ब्लॉग Traffic Increase कैसे करे ? So friends आज हम इसी के बारे में बात करेंगे की अपने ब्लॉग का ट्रैफिक कैसे बढ़ाए. Even ये तो हम सब जानते है की एक ब्लॉग या वेबसाइट के लिए Traffic कितना ज़रूरी है क्यू के Without Traffic ब्लॉग या वेबसाइट कुछ भी नही है अगर हम किसी Advertising Network से अच्छी Income करनी है तो ब्लॉग पर ट्रैफिक होना बहुत ज़रूरी है इसके अलावा एक blogger का ये सपना होता है की उसका Blog Popular हो जाये लेकिन ये सब तभी possible है जब आप का Blog लोगो तक पहुँच पायेगा और लोग आप के blog content को पढ़ेंगे इसलिए सब से जरुरी है अच्छा content publish करे और visitors को Blog पर लाने के लिए Uniqueness बनाये रखे | और अच्छे अच्छे तरीके ढूंढ कर अपने blog का traffic increase करने की कोसिस करते रहे |
अगर हिन्दी ब्लॉग को देखा जाए तो Mostly ये कहा जाता है की हिन्दी ब्लॉग पर ना तो Traffic Gain किया जा सकता है और ना ही किसी Advertising Network के Ads लगाकर से अच्छी Income की जा सकता है लेकिन आप ने देखा होगा के बहुत से हिन्दी Bloggers, Adsense जैसे Ads Network से बहुत अच्छी Income कर रहे है और वो सब Possible होता है ब्लॉग पर Traffic की वजह से लेकिन आप ये Myth अपने दिमाग़ से निकल दीजिए की हिन्दी ब्लॉग पर Traffic नही आ सकता है या वो अच्छी Income नही कर सकते |
Blog traffic की बात करे तो मैने देखा है के हिन्दी Bloggers सिर्फ़ और सिर्फ़ खुद का ही promotion करते है और Other Blogs पर क्या हो रहा है कौनसा ब्लॉग उनके Competitor में है उनको कोई लेना देना नही होता है लेकिन अब से आप को ये सब ध्यान रखना होगा और अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक पाने के लिए आप को Strategy से काम करना होगा उसके बाद देखिए आप के ब्लॉग पर कितना ट्रैफिक gain होता है |
Blog traffic की बात करे तो मैने देखा है के हिन्दी Bloggers सिर्फ़ और सिर्फ़ खुद का ही promotion करते है और Other Blogs पर क्या हो रहा है कौनसा ब्लॉग उनके Competitor में है उनको कोई लेना देना नही होता है लेकिन अब से आप को ये सब ध्यान रखना होगा और अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक पाने के लिए आप को Strategy से काम करना होगा उसके बाद देखिए आप के ब्लॉग पर कितना ट्रैफिक gain होता है |
Blog Traffic Increase कैसे करे Best Tips हिंदी में
अगर आप भी अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक नही ला पा रहे है तो आप इस पोस्ट को पूरा पढ़े और Traffic बढ़ाने के लिए जो Tips दिए जा रहे है उनको Follow करे | मुझे यकीन है के जब आप इन Blog Traffic Tricks को Follow करेंगे तो आप के ब्लॉग पर बहुत ही जल्द ट्रैफिक आने लग जाएगा |Online Traffic & Offline Traffic बढ़ाने के Tips In Hindi
Online Blog का traffic बढ़ने में वो Things आती है जो हम किसी पोस्ट को लिखते वक़्त करते है जैसे की SEO और Inter Link Building लेकिन Online traffic ही Blog या Website के लिए काफ़ी नही है इसके लिए और भी बहुत कुछ करना होता है| एक Blog या Website के लिए traffic ही सब कुछ है ये तो हम सभी जानते है So जितना Hard Work, Blog पोस्ट Write करते वक़्त करते है Same वैसा ही Hard Work Offline रह के भी करना होता है |
Imagine कीजिए आज आप ने एक Blog पोस्ट लिखा और पूरा रिसर्च करने के बाद लिखा Mean आप ने सब से पहले पोस्ट के लिए Content को collect किया उसके बाद पोस्ट के Optimization के लिए आप Keyword Research भी किया और Inter Link Build Up किया और उसके बाद आप ने पोस्ट Publish कर दिया | क्या आप को लग रहा है के इस तरह से करने पर आप के ब्लॉग पर ट्रैफिक आ जाएगा ? तो answer ये के बिल्कुल नही. क्यू के आज का समय competition का है और ऐसे में आप को सिर्फ़ इन्ही online techniques से फायदा नहीँ हो सकता । आप को Offline रह के भी काम करना होगा ।
Imagine कीजिए आज आप ने एक Blog पोस्ट लिखा और पूरा रिसर्च करने के बाद लिखा Mean आप ने सब से पहले पोस्ट के लिए Content को collect किया उसके बाद पोस्ट के Optimization के लिए आप Keyword Research भी किया और Inter Link Build Up किया और उसके बाद आप ने पोस्ट Publish कर दिया | क्या आप को लग रहा है के इस तरह से करने पर आप के ब्लॉग पर ट्रैफिक आ जाएगा ? तो answer ये के बिल्कुल नही. क्यू के आज का समय competition का है और ऐसे में आप को सिर्फ़ इन्ही online techniques से फायदा नहीँ हो सकता । आप को Offline रह के भी काम करना होगा ।
जब आप के favorite Blog पर कोई New Post Publish की जाती है तो आप उष्को सब से पहले पढ़े और उष्को अपने ब्लॉग के Social Media Pages पर Share और साथ ही उष ब्लॉग के Social Media Accounts के Mention करना ना भूले.
Secondly, Offline Traffic Gain करने में सब से ज़्यादा Helpful होता है Other Bloggers के साथ sweet Kind Of Relationship बना के रखना जिस से की वो भी आप के ब्लॉग के Regular Reader बने और आप के पोस्ट्स भी वो Social Media Platforms पर Share करे | So Friends, Online Blog पर काम करने के साथ साथ ऑफलाइन भी काम करे और Social Media पर Active रहे ये आप के ब्लॉग के लिए बहुत ज़रूरी है और आप के ब्लॉग पर बहुत सा Traffic Social Media से आ सकता है अगर आप इस तरह से काम करते है|
Secondly, Offline Traffic Gain करने में सब से ज़्यादा Helpful होता है Other Bloggers के साथ sweet Kind Of Relationship बना के रखना जिस से की वो भी आप के ब्लॉग के Regular Reader बने और आप के पोस्ट्स भी वो Social Media Platforms पर Share करे | So Friends, Online Blog पर काम करने के साथ साथ ऑफलाइन भी काम करे और Social Media पर Active रहे ये आप के ब्लॉग के लिए बहुत ज़रूरी है और आप के ब्लॉग पर बहुत सा Traffic Social Media से आ सकता है अगर आप इस तरह से काम करते है|
Get Over Yourself
New bloggers सब से बड़ी ग़लती यही करते है के वो सिर्फ़ और सिर्फ़ अपने ब्लॉग पर ही ध्यान देते है Other Blogs पर क्या चल रह है उन्हें कुछ भी पता नही होता है और ये उनके ब्लॉग के लिए Red Mark होता है. ऐसे Bloggers सिर्फ़ अपनी ही दुनिया में होये रहते है Blogging World में कया हो रहा है उनको कुछ पता ही नही रहता है|
So Friends अपने आप को सिर्फ़ अपने ही ब्लॉग पर सिमित मत रखो Other Blogs पर भी ध्यान देना चाहिए और उन ब्लॉग पर Comment के Through उनके Posts पर Review देना चाहिए.
So Friends अपने आप को सिर्फ़ अपने ही ब्लॉग पर सिमित मत रखो Other Blogs पर भी ध्यान देना चाहिए और उन ब्लॉग पर Comment के Through उनके Posts पर Review देना चाहिए.
Think of Others To Befriend of Others
ये बात सब से ज़रूरी है जैसा की मैने उपर के Point में बताया है आप को Other Blogs पर भी ध्यान देना चाहिए. यहा पर ध्यान देने वाला Point ये है के अगर आप अपने ब्लॉग का Traffic वास्तव में बढ़ाना चाहते है तो आप Other Blogs, जिन पर Latest Post Update हुआ है उनको आप अपने ब्लॉग के Social Pages पर Share करे |
इसका मुख्य फायदा ये है के जब आप अपने ब्लॉग पर New Post Publish करेंगे तो वो अन्य Bloggers भी आप का पोस्ट ज़रूर share करेंगे | मान लीजिए के आप के ब्लॉग के Facebook Page पर 10,000 Likes है और आप ने एक ऐसे ब्लॉग के पोस्ट को अपने पेज पर Share किया है जिसके फ़ेसबुक पर 25,000 Likes है और आप ने उनके साथ Friendly Relation बनाए हुए है तो जब आप का पोस्ट उस page पर share होगा तो आप को 13000 Page views और मिलेंगे Social Media से | So इस तरह से आप अपने ब्लॉग के बारे में ही मत सोचिए Other Blogs पर ध्यान दे और अपने ब्लॉग का ट्रॅफिक बढ़ाये करे|
इसका मुख्य फायदा ये है के जब आप अपने ब्लॉग पर New Post Publish करेंगे तो वो अन्य Bloggers भी आप का पोस्ट ज़रूर share करेंगे | मान लीजिए के आप के ब्लॉग के Facebook Page पर 10,000 Likes है और आप ने एक ऐसे ब्लॉग के पोस्ट को अपने पेज पर Share किया है जिसके फ़ेसबुक पर 25,000 Likes है और आप ने उनके साथ Friendly Relation बनाए हुए है तो जब आप का पोस्ट उस page पर share होगा तो आप को 13000 Page views और मिलेंगे Social Media से | So इस तरह से आप अपने ब्लॉग के बारे में ही मत सोचिए Other Blogs पर ध्यान दे और अपने ब्लॉग का ट्रॅफिक बढ़ाये करे|
Why This Works Very Well
उपर बताये हुए strategy आप को किस तरह से Help करेगी ये तो आप जान ही गये है So in Short Things पर ध्यान दे। जैसा कि मैने Facebook Page के बारे में एक Example के द्वारा ये बताया है कि आप other blogs को promote कर के किस तरह से अपने ब्लॉग के लिए Audience generate कर सकते है।
Same यही strategy आप अन्य social media platforms करो और अपना blog network बढ़ाने की कोशिश करो जिस से अन्य blogs का ट्रैफिक भी बढ़े और आप के ब्लॉग का भी Promotion हो। Twitter, Linkedin, Pinterest इत्यादि platforms पर यही strategy अपनाये और अपने ब्लॉग का ट्रैफिक बढ़ाये। So इस तरह से जब आप अन्य bloggers की सहायता करते है तो आप के ब्लॉग का promotion स्वतः ही हो जाता है जिस से Blog Traffic Increase होगा।
Same यही strategy आप अन्य social media platforms करो और अपना blog network बढ़ाने की कोशिश करो जिस से अन्य blogs का ट्रैफिक भी बढ़े और आप के ब्लॉग का भी Promotion हो। Twitter, Linkedin, Pinterest इत्यादि platforms पर यही strategy अपनाये और अपने ब्लॉग का ट्रैफिक बढ़ाये। So इस तरह से जब आप अन्य bloggers की सहायता करते है तो आप के ब्लॉग का promotion स्वतः ही हो जाता है जिस से Blog Traffic Increase होगा।
Think Network Growing Your Traffic Of Your Blog
हमेशा अपने ब्लॉग का network grow करने की कोशिश करे और ब्लॉग से पैसे कमाने के बारे न सोचें क्यों के जब ब्लॉग पर ट्रैफिक आने लगेगा तो कमाई अपने आप ही होने लग जायेगी। फिर आप वही करेंगे जो इस पोस्ट में पढ़ रहे है। Other Bloggers के साथ friendly relations बनाये इसके बदले में आप के ब्लॉग का free promotion भी होगा और ये सब आप के ब्लॉग का ट्रैफिक बढ़ाने में हर तरह से helpful रहेगा।
दूसरा फायदा ये हीग की आप के ब्लॉग का SEO और भी Strong होगा क्योंकि Blog Post को जीतने ज्यादा Social Shares मिलेंगे Search Engine के पास आप के ब्लॉग का उतना ही positive impression जाएगा जिस से Search engine को लगेगा कि आप का पोस्ट काफी useful है और वो उसको SERPs में ऊपर लाएगा और इस तरह उस पोस्ट का और आप के Blog का Link Building होगा जो आप के blog traffic को increase करेगा।
आप सब से पहले अन्य blogs के new posts को पढ़े और उस पर comment के through अपना review दे उसके बाद आप उस पोस्ट को share करे और उस ब्लॉग के page को mention करे जिस से की उनको पता लगे के आप ने उनका Post Share किया है ये strategy आप को कई ways में help करेगी।
दूसरा फायदा ये हीग की आप के ब्लॉग का SEO और भी Strong होगा क्योंकि Blog Post को जीतने ज्यादा Social Shares मिलेंगे Search Engine के पास आप के ब्लॉग का उतना ही positive impression जाएगा जिस से Search engine को लगेगा कि आप का पोस्ट काफी useful है और वो उसको SERPs में ऊपर लाएगा और इस तरह उस पोस्ट का और आप के Blog का Link Building होगा जो आप के blog traffic को increase करेगा।
आप सब से पहले अन्य blogs के new posts को पढ़े और उस पर comment के through अपना review दे उसके बाद आप उस पोस्ट को share करे और उस ब्लॉग के page को mention करे जिस से की उनको पता लगे के आप ने उनका Post Share किया है ये strategy आप को कई ways में help करेगी।
इस post के बारे में comment के through अपने review ज़रूर दे और posts को share करना ना भूले अगर ब्लॉग ट्रैफिक कैसे बढ़ाए इस बारे में आप के पास कोई बेहतर सुझाव है तो वो भी मुझे बताये मैं उसको भी अपने पोस्ट में mention करूँगा।Help other bloggers you'll be get automatic help from other bloggers so सिर्फ़ अपने ही बारे में ना सोचे और Other Blogs का प्रमोशन करे आप के ब्लॉग का प्रमोशन अपने आप ही जाएगा.
Thanku bhai... This post is amazing for new blogger ... Specially.."सिर्फ़ अपने ही बारे में ना सोचे और अदर ब्लॉग्स का प्रमोशन करे आप के ब्लॉग का प्रमोशन अपने आप ही जाएगा"...This is Help to Get Help.
ReplyDeletebhai mujhe samajh me nahi aa raha hai ki mai kya comment karun kyunki aapne itini achi tarike se apne post me samjhaaya hai ki ab or koi post padhne ki jarurat hi nahi hai aap really lajawab ho
ReplyDeletehttps://www.allhinditechgyan.xyz/2019/01/how-to-get-more-traffic-to-my-blog.html
Thanks For The great content sir. i will also share with my friends & once again thanks a lot.
ReplyDeleteinfomation
I have seen many articles but no one has told me this way I like your technical thank you very much
ReplyDelete