Blogging opportunist कैसे बने ? , अगर हिन्दी blogs की बात करे तो मेरे अभी तक के experience में मैने बहुत से ऐसे bloggers को देखा है जो किसी दूसरे Blog से Inspire होकर Same वैसा ही ब्लॉग बना लेते है लेकिन वो उस टॉपिक पर लम्बे समय तक काम नही कर पाते है और अंत में वो ब्लॉग्गिंग छोड़ देते है तो सवाल ये उठता है की आख़िर इस तरह की Problems कैसे create होती है और उनका solution क्या है|
अगर देखा जाए तो ये Mainly Pro Bloggers के द्वारा Share की गयी इनकम से होती है और ये तो हम सभी जानते है की पैसा अच्छे अछो को हिला देता है और यही उन Bloggers के साथ होता है जो Same Niche Copy कर Blogging Start करते है और फैल हो जाते है तो अब इसका समाधान क्या है ? वैसे Simle Sa Answer है आप अपने Passion को Follow करे ना की Income Reports को देख के ब्लॉग बनाए और अंत में फैल हो जाए.
Well, अगर इसी टॉपिक पर बात करते रहे तो पोस्ट काफ़ी लंबी हो जाएगी so हम इस पोस्ट के Topic यानी " Blogging Opportunist कैसे बने" पर बात करते है और जानते है की आप किस तरह से Pro-Bloggers की List में सामिल हो सकते है
Post को जब आप social media पर share करते हो उसके बाद आप को 20-25 menuts तक वहा Activate रहना चाहिए इसके अलावा Social Media का Use कर अपना Blogging Network बढ़ाए, Blogging से Related Groups को Join करे, Blogging से Related Other Blogger के Social Accounts को फॉलो करे या उनको Add करे. ये प्रक्रिया आप के ब्लॉग का Traffic Increase करने में भी बहुत Helpful Prove होगी. इस तरह से Social Media भी आप के लिए बहुत अच्छी Opportunity है आप को इस से फायदा ज़रूर लेना चाहिए.
ब्लॉग्गिंग बहुत ही Interesting subject है जो इसे Fun के साथ करता है वही सफल होता है और यही हक़ीकत है कुच्छ नए ब्लॉगर जब hardwork का नाम सुन लेते है तो लग जाते है दिन रात पोस्ट लिखने में, लेकिन ये सही तरीका नही है. आप को हर दिन अपना क्रम निश्चित करना होगा और ब्लॉग्गिंग को As A Part Time Job की तरह लेना होगा जिस से की आप का interest बना रहे और आप बोरियत महसूस ना करे. और ऐसा करने से आप अपने आप में Energetic Feel करोगे
हर दिन सुबह योगा करे, Meditation करे, अपने आप के लिए टाइम निकाले और स्वस्थ रहे उसके बाद ही ब्लॉग्गिंग के बारे में सोचे और फिर अपना टॉपिक चुन कर Relax होकर लिखे|
अगर देखा जाए तो ये Mainly Pro Bloggers के द्वारा Share की गयी इनकम से होती है और ये तो हम सभी जानते है की पैसा अच्छे अछो को हिला देता है और यही उन Bloggers के साथ होता है जो Same Niche Copy कर Blogging Start करते है और फैल हो जाते है तो अब इसका समाधान क्या है ? वैसे Simle Sa Answer है आप अपने Passion को Follow करे ना की Income Reports को देख के ब्लॉग बनाए और अंत में फैल हो जाए.
Well, अगर इसी टॉपिक पर बात करते रहे तो पोस्ट काफ़ी लंबी हो जाएगी so हम इस पोस्ट के Topic यानी " Blogging Opportunist कैसे बने" पर बात करते है और जानते है की आप किस तरह से Pro-Bloggers की List में सामिल हो सकते है
Blogging Opportunist कैसे बने ( Become Pro )
Dreams तो हर Blogger का यही है के वो Blogging की दुनियाँ में सातवे आसमान पर हो यानी Pro Blogger हो लेकिन ऐसा बहुत कम होता है और ऐसा करने के लिए आप को बहुत Hard Work करना पड़ता है. लेकिन हाल ही में जो Pro-Bloggers हमे Guide करते है उन्होने ऐसा क्या किया की वो Pro -Blogger या Blogging Opportunist बन गये. आज हम आप को Pros.. के वही Secrets बताने वाले है जो उन्होने Follow किए और आज वो ब्लॉग्गिंग की दुनिया के King है| तो पोस्ट को ध्यान से पढ़े और जाने कैसे आप Pro-Blogger बन सकते है |
E-mails को हमेशा Check करे
जो Pro-Blogger होते है वो भी हमारी तरह ही होते है लेकिन वो Short Things पर बहुत ध्यान देते है और पोस्ट लिखने से पहले हर Point को Deeply Research करते है. जैसे की इस Point को ही ले लो, Pro-Blogger हर दिन E-mails चेक करते है. वैसे मैं आप को बता दू इंडिया में जो हिन्दी Bloggers है उनमे से 95% E-mails को चेक ही नही करते है और 80% लोग ऐसे है जो E-Mail Inbox को कभी Open ही नही करते है |
So अगर आप का हिन्दी ब्लॉग है तो आप के लिए ये Point कोई खास Importance नही रखता है लेकिन English Language के Blogs में E-mails बहुत ही ज़रूरी Part है और अगर एक Blogger के Point Of View से देखे तो English Bloggers अपने ब्लॉग Subscribers को लेकर बहुत गंभीर होते है. लेकिन अगर इन सब Point को Side में रखे और फिर सोचे की आप Blog पर Contact Us Page क्यू Use कर रहे है ? Simple है कोई आप से सवाल जवाब कर सके |
अब Imagine कीजिए कोई आप के Blog को पढ़ कर आप से Emails के Through सवाल करता है और सवाल ऐसा है की आप उस पर Complete Post लिख सकते हो So इस Point of View से तो आप को Emails से एक बढ़िया Topic मिल गया जिस पर आप ने बढ़िया Post लिखा | तो आप को हर दिन ब्लॉग से Related Email Inbox को चेक ज़रूर करना चाहिए और अपने Blog Subscriber Increase करने चाहिए और contact के लिए Email को ही काम मे लेना चाहिए |
Social Media Sites हमेशा Check करे
Blogging opportunist आप ऐसे ही नही बन पाओगे बहुत Hard Work करना होगा so इसी लिस्ट में मैने दूसरा Point Social Media Activation का Mention किया है | So अगर आप एक Blogger है तो आप को Social Media पर Activate रहना होगा क्यू के वहा भी कोई आप से सवाल जवाब कर सकता है |
Post को जब आप social media पर share करते हो उसके बाद आप को 20-25 menuts तक वहा Activate रहना चाहिए इसके अलावा Social Media का Use कर अपना Blogging Network बढ़ाए, Blogging से Related Groups को Join करे, Blogging से Related Other Blogger के Social Accounts को फॉलो करे या उनको Add करे. ये प्रक्रिया आप के ब्लॉग का Traffic Increase करने में भी बहुत Helpful Prove होगी. इस तरह से Social Media भी आप के लिए बहुत अच्छी Opportunity है आप को इस से फायदा ज़रूर लेना चाहिए.
Week में 1 Guest Post जरूर Submit करे
मैं पहले भी इस Topic के बारे में बता चुका हू लेकिन यहा एक बार फिर से बता देता हू के आप अगर Real में अपने Blog को zero से hero जैसा बनाना है तो हर दिन आप को new visitors से जुड़ना होगा उनके साथ friendly बनना होगा और इसके लिए सब से बढ़िया रास्ता है Guest Blogging, Guest पोस्ट के Through आप pro blogs या ऐसे ब्लॉग जहा Regular Visitor बहुत ज़्यादा है वहा से अपने ब्लॉग के लिए Audience को चुरा सकते हो और अगर आप की Posts में वो Quality है जिस की आप First Time Visitor को Regular Reader में change कर सकते हो तो Guest Blogging आप के लिए Gold Mine Prove हो सकती है.
Guest Posts के Through आप other blogs पर आने वाले new visitors से मिलते हो उनसे ब्लॉग पर Discuss होता है और इस तरह से आप उनके साथ फ्रेंड्ली हो जाते हो और उनको अपने ब्लॉग पर विज़िट करवा सकते हो. हिन्दी ब्लॉग्गिंग की बात करू बहुत से ऐसे नए ब्लॉगर है जिनमें बहुत अच्छी प्रतिभा है और वो Guest Blogging के Through बहुत अच्छा Traffic Gain कर रहे है| So अगर आप एक Blogging Opportunist बनना चाहते है तो आप को अदर Other High Traffic वाले Blogs पर Guest पोस्ट ज़रूर करना चाहिए|
Guest Posts के Through आप other blogs पर आने वाले new visitors से मिलते हो उनसे ब्लॉग पर Discuss होता है और इस तरह से आप उनके साथ फ्रेंड्ली हो जाते हो और उनको अपने ब्लॉग पर विज़िट करवा सकते हो. हिन्दी ब्लॉग्गिंग की बात करू बहुत से ऐसे नए ब्लॉगर है जिनमें बहुत अच्छी प्रतिभा है और वो Guest Blogging के Through बहुत अच्छा Traffic Gain कर रहे है| So अगर आप एक Blogging Opportunist बनना चाहते है तो आप को अदर Other High Traffic वाले Blogs पर Guest पोस्ट ज़रूर करना चाहिए|
Work Diligently on Your Energy
कुच्छ Blogger जब New Blog Start करते है तो दिन रात लगे रहते है लेकिन ऐसा करने से आप को कोई ज़्यादा Benefit नही मिलने वाला है हालांकि Hardwork ज़रूरी है लेकिन इतना भी नही के आप सब कुच्छ भूल के सिर्फ़ Blogging के पीछे ही रहो अगर ऐसा करोगे तो स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ेगा जो किसी भी तरह से सही नही है|ब्लॉग्गिंग बहुत ही Interesting subject है जो इसे Fun के साथ करता है वही सफल होता है और यही हक़ीकत है कुच्छ नए ब्लॉगर जब hardwork का नाम सुन लेते है तो लग जाते है दिन रात पोस्ट लिखने में, लेकिन ये सही तरीका नही है. आप को हर दिन अपना क्रम निश्चित करना होगा और ब्लॉग्गिंग को As A Part Time Job की तरह लेना होगा जिस से की आप का interest बना रहे और आप बोरियत महसूस ना करे. और ऐसा करने से आप अपने आप में Energetic Feel करोगे
हर दिन सुबह योगा करे, Meditation करे, अपने आप के लिए टाइम निकाले और स्वस्थ रहे उसके बाद ही ब्लॉग्गिंग के बारे में सोचे और फिर अपना टॉपिक चुन कर Relax होकर लिखे|
Pro Bloggers से सीखें
Continuously, ये पोस्ट इसी टॉपिक पर है की आप को Pro Bloggers से सीखना चाहिए उनसे बेहतर ब्लॉग्गिंग के टिप्स लेने चाहिए, जैसे की अभी मैने जो उपर का Point बताया है आराम से काम करे और अपनी energy बनाए रखे और pro bloggers भी same ऐसा ही करते है वो किसी भी बात का ज़्यादा stress नही लेते है और अपने काम को बहुत ही funny तरीके से करते है.
Well , ब्लॉग्गिंग में हर दिन न्यू ब्लॉग बनते है और कुच्छ ब्लॉग्स बंद भी होते है लेकिन अगर आप ने अभी न्यू ब्लॉग बनाया है और आप लोंग टाइम तक ब्लॉग्गिंग करना चाहते हो और अपने आप को एक Blogging Opportunist बनाना चाहते हो आप को Pro Bloggers से सीखना होगा और उनसे ब्लॉग्गिंग के core Points के बारे में डिसकस करना होगा और ब्लॉग्गिंग को deeply समझना होगा तभी आप एक दिन success को हासिल कर पाओगे so अपने Daily Routeen में इसको ज़रूर सामिल करे की आप को हर दिन कुच्छ ना कुच्छ सीखना है चाहे वो प्रो ब्लॉगगेर्स से सीखे या किसी Newbie से ,कोई फ़र्क नही पड़ता है बस आप को Quality पर ध्यान देना होगा|
Well , ब्लॉग्गिंग में हर दिन न्यू ब्लॉग बनते है और कुच्छ ब्लॉग्स बंद भी होते है लेकिन अगर आप ने अभी न्यू ब्लॉग बनाया है और आप लोंग टाइम तक ब्लॉग्गिंग करना चाहते हो और अपने आप को एक Blogging Opportunist बनाना चाहते हो आप को Pro Bloggers से सीखना होगा और उनसे ब्लॉग्गिंग के core Points के बारे में डिसकस करना होगा और ब्लॉग्गिंग को deeply समझना होगा तभी आप एक दिन success को हासिल कर पाओगे so अपने Daily Routeen में इसको ज़रूर सामिल करे की आप को हर दिन कुच्छ ना कुच्छ सीखना है चाहे वो प्रो ब्लॉगगेर्स से सीखे या किसी Newbie से ,कोई फ़र्क नही पड़ता है बस आप को Quality पर ध्यान देना होगा|
अपना Blogging Friend Network बढ़ाये
बहुत ही ज़रूरी और ब्लॉग्गिंग मे सब से important है की आप के पास ब्लॉग्गिंग field से Related Persons की एक लंबी लिस्ट हो जो Problems के टाइम आप की help कर सके और आप उनके through अपने ब्लॉग पर Traffic Gain करे| Well, हिन्दी ब्लॉग्स भी आजकल के टाइम में काफ़ी पॉपुलर हो रहे है So ऐसे में आप के पास ये Best Opportunity के आप उनको सोशियल मीडीया के through contact कर उनको अपना फ्रेंड बनाए.
आप इस Point को देखते ही लग जाओगे Bloggers को फ़ेसबुक पर Add करने में, लेकिन आप को ये काम भी एक स्ट्रॅटजी के साथ करना है अगर आप ने एक ही दिन में 100 Bloggers को फ़ेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट सेंड कर दी और उन्होने Accept कर ली तो आप उनमे से 10 Bloggers से भी बात नही कर पाओगे ना उनके ब्लॉग्स या उनके बारे में जान पाओगे इसलिए आप को हर दिन Maximum 5 और ज़्यादा से ज्यादा 10 फ्रेंड रिक्वेस्ट सेंड करनी है और उनसे बातचीत करते हुए Friendly होना है उसके बाद Next Day आप Other Bloggers को Add कर सकते हो ठीक यही तरीका अपना सकते हो लेकिन एक साथ 100-200 को ऐड ना करे इस से आप का भला नही होने वाला है|
आप इस Point को देखते ही लग जाओगे Bloggers को फ़ेसबुक पर Add करने में, लेकिन आप को ये काम भी एक स्ट्रॅटजी के साथ करना है अगर आप ने एक ही दिन में 100 Bloggers को फ़ेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट सेंड कर दी और उन्होने Accept कर ली तो आप उनमे से 10 Bloggers से भी बात नही कर पाओगे ना उनके ब्लॉग्स या उनके बारे में जान पाओगे इसलिए आप को हर दिन Maximum 5 और ज़्यादा से ज्यादा 10 फ्रेंड रिक्वेस्ट सेंड करनी है और उनसे बातचीत करते हुए Friendly होना है उसके बाद Next Day आप Other Bloggers को Add कर सकते हो ठीक यही तरीका अपना सकते हो लेकिन एक साथ 100-200 को ऐड ना करे इस से आप का भला नही होने वाला है|
Conclusion : प्रिय पाठको, आप को ह्मारा ये पोस्ट कैसा लगा comments के through हमेँ ज़रूर बताए और पोस्ट पसंद आया है तो Social Media पर शेयर ज़रूर करे, अपने सुझाव दे , आप के सुझाव को हम इस पोस्ट के अंदर जरूर जोड़ेंगे ताकि पोस्ट की गुणवत्ता और अधिक बढ़ जाए, धन्यवाद |
Really awesome Post
ReplyDeletethanks for sharing your knowlage please keep updating your post
ReplyDeletehttp://siwanonline.com/
Glad to hear @Arman Ali
ReplyDelete