YouTube Partnership Program दुनियाँ में बहुत से लोगो ने Join किया हुआ है और हम दिन रात ये सुनते भी है की लोग YouTube से पैसे कमा रहे है, लेकिन भारत जैसे देश में लोग आज भी YouTube को सिर्फ़ एक वीडियो साइट ही समझते है, बहुत कम लोग है जो YouTube जैसी बढ़िया साइट का सही उपयोग करते हो , और इसके पीछे Reason भी है, वो ये के लोग YouTube से पैसे कमाने के बारे में जानते है लेकिन जितना जानना चाहिए या यूँ कहे की जितनी जानकारी होनी चाहिए उतनी ना हो पाने के कारण ऐसा नही कर पाते है. आज के इस Post में, मैं आप को शुरूआती चीजों के बारे में बताउंगा जिस से आप को थोड़ी जानकारी मिलेगी , लेकिन बात जब पैसे कमाने की है तो काम Knowledge ही क्यों ??? इस लिए आप हमारे साथ जुड़े रहिये और जानिये कैसे आप YouTube Partnership Program Join कर के पैसे कमा सकते है .
वैसे इस पोस्ट को और आगे बढ़ाने से पहले मैं आपको YouTube Partnership के बारे में basic जानकारी दे देना चाहता हू की YouTube Partnership Program क्या है और इस से पैसे कैसे कमाए.
आप के किसी दोस्त का कोई बड़ा business है और आप उस business से थोडा पैसा कमाना चाहते है, जिस से आप को भी फायदा होगा और आप के दोस्त को भी. आप को थोड़े पैसे मिल जाएँगे जिसके लिए आप को थोड़ा सा काम करना होगा और आप के दोस्त का Business आगे बढ़ेगा , मतलब दोनों को फायदा होगा.
ठीक इसी उदहारण से आप YouTube Partnership को समझ सकते हो, youtube आज एक बहुत बड़ी वीडियो साइट है , और आप youtube से पैसे कमाना चाहते है जिसके लिए आप को थोड़ा सा काम करना होगा जिसके बदले में आप को पैसा मिलेगा, लेकिन इस पार्ट्नरशिप की कुच्छ Terms & conditions होगी जिसको follow करना होगा , जो की हर business में होता ही है|
अगर आप भी YouTube partnership join कर के पैसे कमाने का सपना देख रहे तो आप को मैं बता देना चाहता हू के इस काम के लिए आप के पास कुच्छ Basic Knowledge होना चाहिए.वैसे इस पोस्ट को और आगे बढ़ाने से पहले मैं आपको YouTube Partnership के बारे में basic जानकारी दे देना चाहता हू की YouTube Partnership Program क्या है और इस से पैसे कैसे कमाए.
आप के किसी दोस्त का कोई बड़ा business है और आप उस business से थोडा पैसा कमाना चाहते है, जिस से आप को भी फायदा होगा और आप के दोस्त को भी. आप को थोड़े पैसे मिल जाएँगे जिसके लिए आप को थोड़ा सा काम करना होगा और आप के दोस्त का Business आगे बढ़ेगा , मतलब दोनों को फायदा होगा.
ठीक इसी उदहारण से आप YouTube Partnership को समझ सकते हो, youtube आज एक बहुत बड़ी वीडियो साइट है , और आप youtube से पैसे कमाना चाहते है जिसके लिए आप को थोड़ा सा काम करना होगा जिसके बदले में आप को पैसा मिलेगा, लेकिन इस पार्ट्नरशिप की कुच्छ Terms & conditions होगी जिसको follow करना होगा , जो की हर business में होता ही है|
YouTube partnership terms & conditions
PornVideos को आप YouTube पर Upload नही कर सकते.- कॉपी किए हुए Videos YouTube Partnership के खिलाफ होंगे.
- आप ऐसा कोई भी वीडियो Upload नही कर सकते जिस से किसी की धार्मिक भावनाओ को ठेस पहुँचे .
- आप के द्वारा upload किये गए videos दुसरो के लिए उपयोगी होने चाहिए .
- अगर आप वास्तव में youtube से पैसे कमाना चाहते है तो आप के प्रत्येक वीडियो पर Average views होने चाहिए .
- अगर आप ऊपर दी हुयी सभी शर्तो को पूरा कर रहे है तो आप YouTube Video Monetization के योग्य हो जाते है|
How to join youtube partnership [ कैसे करे ]
- सब से पहले आप YouTube पर Google Account ( Gmail ID ) से Login करे.
- अब आप अपना खुद का बनाया हुआ वीडियो YouTube पर upload करे.
- इसके बाद आप कोसिस करे की आप के YouTube चैनल को लोग ज्यादा से ज्यादा देखे और सब्सक्राइब करे जिस से चैनल की reputation बड़े और वीडियो पर ज्यादा views मिले .
- Enable Adsense Account for monetization of your uploaded videos on YouTube.
- अब आप apne youtube channel को Adsense से जोड़े |
- अब आप का Upload किया हुआ वीडियो Monetize हो गया है.
- YouTube Partnership Join करने और पैसे कमाने के लिए आप को मेहनत करनी होगी |
1 Talent 👧👧
2 video direction
3 Creativity
4 Video Editing
4 Video Editing
4 SEO ka knowledge
5 Keep on eyes on youtune videos creativity & do hard work to get millions of views
YouTube Partnership के फायदे
दोस्तों अगर आप उपर बताए हुए Steps को Follow करते है तो आप YouTube Partner बन सकते, यह काम ज्यादा मुश्किल नहीं है और आप को इसमें सिर्फ नियमो का पालन करना होगा |
- YouTube Partnership से आप को Main benefit ये होगा के आप को बहुत ज़्यादा Access मिलेगा और आप Simply Videos को Upload कर Monetize करते हो उस से ज़्यादा पैसे कमा सकते हो.
- आप Non-Skippable in-stream ads को Allow कर 5× ज़्यादा पैसे कमा सकते हो.
- बिना YouTube Partnership के आप YouTube से ज़्यादा पैसे नही कमा सकते so अगर YouTube से पैसे कमाना चाहते है तो आप को Partnership Program पर ध्यान देना होगा|
1000 views per day mean $0.50-$5
5000 views per day mean $2- 10
10,000 views per day mean $7-50
Above all criteria depends on type of traffic.YouTube Partnership Program के साथ मेरा अनुभव
आप ने पूरा पोस्ट पढ़ा और अब आप के दिमाग़ एक सवाल आ रहा है की " आप ने यौतूबे से कितने रुपये कमाए" और मेरा Answer है "yes" I Have Earn Money From YouTube. मई अपनी यौतूबे अर्निंग का स्क्रीन शॉट भी मेन्षन कर रा हू.
दोस्तो आप भी YouTube से पैसे कमाना चाहते है तो मैं आप को Recommend करूँगा के आप YouTube Partnership Program Join करे । अगर आप का कोई सवाल है तो आप कॉमेंट के माध्यम से पूछ सकते है ।
No comments:
Write commentsWe will remove spam comments instantly. Do not try to add any link into comments.