YouTube Video Monetization: हेलो दोस्तो,YouTube पर वीडियो upload कैसे करे और Monetize कैसे करे, इस पोस्ट में आप को पूरी तरह से गाइड किया जाएगा जिस से आप Youtube पर वीडियो upload कर सके साथ ही मोबाइल से YouTube पर वीडियो Upload कैसे करे और Monetize कसे करे इस बारे में बताया जाएगा. ये बात बताने की ज़रूरत नही है की YouTube आज वर्ल्ड में टॉप वीडियो Sharing साइट है और लाखों लोग YouTube का Use करते है डिजिटल मार्केटिंग, प्रॉडक्ट रिव्यूज़, Advertising इत्यादि में YouTube का बहुत Use किया जाता है. मैने बलॉग SEO Guide 2016 ( हिन्दी ) पोस्ट में बताया था के 2016-17 में वीडियो Advertising पर कंपनीज़ बहुत ज़्यादा पैसे Pay करेगी. आप भी YouTube को अगर पैसे कमाने की नज़र से देख रहे है तो ये पोस्ट आप को मुख्यतः 2 चीज़े सिखाएगी, पहली, YouTube पर वीडियो Upload कैसे, दूसरी, YouTube पर Uploaded Videos को Monetize कैसे करे.
Note : चैनल पर monetize किये हुए video को खुद ना देखे क्यों के इस से आप स्वयं ad view कर लेंगे जो impression में count होगा और ये YouTube Video monetization policy के against है |
इस पोस्ट में मैने आप को पूरी तरह से गाइड किया है के आप YouTube पर वीडियो कैसे upload कर सकते है, जिस में मैंने आप को PC/Computer/Laptop & Android Smartphone App of YouTube, से YouTube पर वीडियो upload करने के बारे बताया है. और इसके साथ ही आप ने ये भी सीखा के कैसे आप अपने YouTube Video को Monetize कर सकते है |
इन सभी के अलावा अगर आप के पास कोई और Question है तो आप comment कर के पुच्छ सकते है,
YouTube Video Monetization Rules & Policy
YouTube channel पर Uploaded Videos को monetize करना बहुत ही simple है लेकिन monetization enable करने से पहले आप को बहुत सी जरुरी बातो के बारे में जानना होगा जो की आप के लिए जानना बहुत ही जरुरी है क्यों के इसके बिना आप यूट्यूब चैनल को सफल नहीं बना सकते और वो youtube video monetization rules | आप ने देखा होगा के बहुत से लोग इस दौर में ऑनलाइन तरीको का प्रयोग कर बहुत ही जल्दी पैसे कमाना चाहते है लेकिन बहुत ही जल्द उनका YouTube Channel भी बंद हो जाता है क्यों के वो यूट्यूब नियमो के खिलाफ काम करने लग जाते है या फिर दूर शब्दों में कहूं तो शायद उनको यूट्यूब के Video Monetization के लिए तय किये गए नियमो का वाकई में पता नहीं होता है क्यों के उनको सिर्फ और सिर्फ पैसा दिखाई देता है इसके अलावा कुछ नहीं, तो मै उन सभी youtubers से कहना चाहूंगा जो अभी काम करना चालू कर रहे है या भविष्य में करेंगे वो एक बार youtube वीडियो monetization rules जरूर पढ़े |
दोस्तों यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए सब से पहले ये जानना होगा के इसके नियम क्या है और आप किस तरह के कंटेंट को upload कर मोनेटाइज कर सकते हो, यहाँ पर मै कुछ साधारण नियमो के बारे में बता रहा हु जो की किसी भी YouTube Channel Owner को मानने जरुरी होंगे इसके बिना उनका काम चलने वाला नहीं है और वे किसी भी YouTube Video को monetize नहीं कर सकते --
- आप किसी भी अन्य यूट्यूब चैनल से वीडियो डाउनलोड कर अपने चैनल पर अपलोड नहीं कर सकते
- आप कोई भी गलत वीडियो अपलोड कर मोनेटाइज नहीं कर सकते
- Hacking or Cyber Crime से Related वीडियो को अपलोड तो कर सकते है लेकिन मोनेटाइज नहीं कर सकते |
YouTube के नए नियमो के अनुसार आप के चैनल पर कुल मिलाकर १०,००० views पुरे होने आवश्यक है- नए नियमो के अनुसार अब आप के चैनल पर 12 महीनो के अंदर 4000 घंटो का watching time और 1000 subscribers होना जरुरी है अन्यथा आप चैनल का मुद्रीकरण नहीं कर सकते |
- Update किये गए नियमो में ये बात भी शामिल की गयी है कि अब जो भी creator अपने channel को monetize करेगा उनकी applications और channel पर प्रसारित content को review किया जायेगा और उसके बाद ही confirmation mail send किया जायेगा |
- अगर आप के चैनल पर uploaded videos advertiser friendly नहीं है तो आप को monetization मिलना मुश्किल है |
- और सब से अंत में मै यही कहना चाहूंगा के कुल मिलाकर आप के यूट्यूब चैनल जो भी वीडियो अपलोड करे वो खुद के द्वारा बनाये हुए होने चाहिए और लोगो के लिए उपयोगी होने चाहिए |
YouTube पर Video Upload कैसे करे
YouTube पर वीडियो Upload करना बहुत ही आसान है बस आप को कुच्छ Steps फॉलो करने होंगे और आप का बनाया हुआ वीडियो YouTube पर Upload हो जाएगा. अगर आप कंप्यूटर/पीसी/लॅपटॉप से YouTube पर वीडियो Upload करना चाह रहे है तो नीचे के टिप्स को फॉलो करे.
- www.youtube.com पर विजिट करे |
- अपनी Google ID (gmail id) से login करे |
- अब आप उपर दिए स्क्रीनशॉट के अनुसार फॉलो कर 1 स्टेप को फॉलो कर "उपलोआड" पर क्लिक करे.
- अब आप सेंटर में दिए हुए Arrow के निशान पर क्लिक करे.
- Select Your Video From PC Files.
- अब आप का Video Upload हो जाएगा.
- Post video पर क्लिक करे
- Now you're all Done.
YouTube पर मोबाइल से वीडियो upload कैसे करे
YouTube पर आप Mobile/Android Smartphone से वीडियो upload कैसे कर सकते है इस बारे में भी आप को जानकारी दे रहा हू, आप नीचे दिए हुए Tips को Follow करे.
- Go to m.youtube.com .
- अब आप gmail id से login करे
- अब आप Upload Icon पर क्लिक करे.
- वीडियो फाइल को मोबाइल के फाइल मॅनेजर से सेलेक्ट करे
- Click On Upload and Publish.
- Now you're all done. आप YouTube पर वीडियो डालने के लिए YouTube App का भी Use कर सकते है. YouTube App से वीडियो पोस्ट करने के लिए आप Application को इनस्टॉल करे और Google ID से Login करे. Open YouTube App और अपनी Profile/Channel में जाए और Upload iconपर क्लिक कर के video upload कर पोस्ट करे.
YouTube वीडियो Monetize कैसे करे
YouTube पर वीडियो Upload कर Monetize करना बहुत ही सरल है, आप को बस कुच्छ Tips Follow करने है उसके बाद आप का वीडियो Monetize हो जाएगा और आप YouTube से पैसे कमाने लग जाएँगे ( अगर Views 5000 से ज्यादा मिल रहे है तो ). So अब आप YouTube Video को Monetize करने के लिए तैयार है ??? Lets Start .
- YouTube पर अपनी Google ID से Login करे
- अब आप "Video Manager " पर क्लिक करे.
- यहा आप को 2 Options मिलते है "Videos & Playlists"
- Videos पर क्लिक करे.
- यहा आप ने जीतने भी Videos Upload किए है वो सब को आप यहा देख सकते है. जिस वीडियो को monetize करना है आप उशके सामने $ का चिन्ह देखेंगे. (See No.3 Step in Above ScreenShot)
- "$" के चिन्ह पर Click कर दीजीये |
- अब आप का Video Monetize हो चूका है
- Go to same page given above screenshot.
- अब आप "Channels" पर क्लिक करे.
- अब आप monetization पर क्लिक करे .
- "How Do You Want To Get Paid " पर क्लिक करे.
- □ इस टाइप का एक बॉक्स होगा जिसके सामने "Agree with terms & conditions " लिखा होगा ✓ का मार्क कर दे.
- अब आप Adsense Account Page पर होंगे और वहा अपनी सभी Details जो आप के Bank Account में है और Official Documents में है वही Fill करे.
- अब आप ने सभी steps सही तरह से पुरे कर लिए है
Note : चैनल पर monetize किये हुए video को खुद ना देखे क्यों के इस से आप स्वयं ad view कर लेंगे जो impression में count होगा और ये YouTube Video monetization policy के against है |
इस पोस्ट में मैने आप को पूरी तरह से गाइड किया है के आप YouTube पर वीडियो कैसे upload कर सकते है, जिस में मैंने आप को PC/Computer/Laptop & Android Smartphone App of YouTube, से YouTube पर वीडियो upload करने के बारे बताया है. और इसके साथ ही आप ने ये भी सीखा के कैसे आप अपने YouTube Video को Monetize कर सकते है |
इन सभी के अलावा अगर आप के पास कोई और Question है तो आप comment कर के पुच्छ सकते है,
No comments:
Write commentsWe will remove spam comments instantly. Do not try to add any link into comments.