नमस्कार मित्रो , उम्मीद करता हु आप को मेरा पिछले post जरूर पसंद आया होगा जिसमे मैंने newbies Bloggers के लिए कुछ Blog SEO Mistakes के बारे बताया था जिसका मुझे बहुत ही सकारात्मक परिणाम मिला और इसी कारण से आप के लिए फिर एक नया पोस्ट लिख रहा हु जो की आप को बहुत अच्छा लगेगा और blogging में आप की बहुत help भी करेगा | मैंने अक्सर देखा है के new bloggers ब्लॉग तो बना लेते है लेकिन वो ये नहीं जानते है की Blogging कैसे करे, लेकिन मैं ये नहीं कहूंगा के सब bloggers starting से ही professional blogger होते है क्यों कि इस field में आने के बाद ही हर blogger professional बनता है पहले से ऐसा होता नहीं है क्यों कि इस दुनियां में आने के बाद ही पता चलता है की उस से बड़े बड़े bloggers तो already यहाँ पर है so अगर सार रूप में बात की जाए तो हर blogger कहीं न कहीं से सीखता ही है हर कोई जन्मजात ही blogging सीखा हुआ नहीं होता है |
लेकिन मैंने ऐसे bloggers को भी देखा है जो कुछ नया सिखने के बजाय पहले जो online उपलब्ध है उसी को अपने शब्दों में लिखकर उसे एक नया रूप देते है जो की उनकी blogging में असफलता का एक बड़ा कारण बनता है हालांकि और भी बहुत से कारण हो सकते है लेकिन ये भी उनमे से एक होता है क्यों की आप के ब्लॉग पर आने वाला visitor आप से कुछ नए content की उम्मीद करता so कुछ नया करने की निरंतरता को भी बनाये रखना जरुरी है अन्यथा आप blogging filed में टिक नहीं पाओगे |
लेकिन अगर आप अन्य bloggers से कुछ नया कर रहे है तो आप को starting में ये तरीका जरुर अपनाना होगा | आप के blog के facebook page available message button को hide ना करे और जितना ज्यादा हो सके उसका उपयोग communicate करने के लिए करे अगर आप का ब्लॉग अच्छा ट्रैफिक हासिल कर रहा है आप बहुत से messages मिल रहे है तो आप एक समय तय कर ले उस से related एक पोस्ट डाले ताकि आप के विजिटर आप समय message कर के आप से सवाल जवाब कर सके और आप उनसे जुड़े रहे और उनको बनाये रखे |
आप ने बहुत से blogs पर देखा होगा के वे अपना email support हमेसा available रखते है की वो अपने visitors से जुड़े रह सके और उनकी समस्याओ का समाधान कर सके | so अगर आप भी एक smart blogger बनना चाहते है तो आप को अपने blog पर email support on रखना चाहिए या दूसरे शब्दों में कहु तो contact support को always show रखना चाहिए जिस से की कोई भी visitor आप को आसानी से mail कर सके |
एक बात हमेशा ध्यान में रखे की जब भी आप अन्य blogs पर कोई पोस्ट पढ़ेंगे तो उसमें कुछ न कुछ होगा जो आपको जरूर पता है लेकिन उस पोस्ट में नहीं है तो आपक ो वही बात as a comment उस पर बतानी चाहिए जिस से की उस blog owner को लगे की आपने उनका पोस्ट गौर से पढ़ा और आप उनका ब्लॉग पढ़ने में रूचि ले रहे | So हमेशा genuine comment ही करे और spamming से जरूर बचे क्यों के आप spam comment करते हो आप की छवि हमेशा के लिए As A Blogger के रूप में, धूमिल हो जाएगी So इस बात का भी विशेष रूप से ध्यान रखे |
Conclusion :उम्मीद करता हुआप को ये पोस्ट जरूर पसंद आया होगा, अगर इस पोस्ट के बारे में आप कोई सुझाव देना चाहते है तो comment form का उपयोग करे, मुझे बताये ताकि मैं उनको इस पोस्ट में mention करू और इस पोस्ट को और भी बेहतर बनाया जा सके साथ इस पोस्ट को शेयर करे और मेरे ब्लॉग का E-Mail Newsletter, Subscribe जरूर करे जिस से की आप को हर पोस्ट को जानकारी मिलती रहे |
Smart Blogging tips in hindi |
लेकिन मैंने ऐसे bloggers को भी देखा है जो कुछ नया सिखने के बजाय पहले जो online उपलब्ध है उसी को अपने शब्दों में लिखकर उसे एक नया रूप देते है जो की उनकी blogging में असफलता का एक बड़ा कारण बनता है हालांकि और भी बहुत से कारण हो सकते है लेकिन ये भी उनमे से एक होता है क्यों की आप के ब्लॉग पर आने वाला visitor आप से कुछ नए content की उम्मीद करता so कुछ नया करने की निरंतरता को भी बनाये रखना जरुरी है अन्यथा आप blogging filed में टिक नहीं पाओगे |
{ Blogging कैसे करे } Smart Blogger बनने के 3 आसान से Secret Tips
आज के इस पोस्ट में, मैं कुछ सामान्य बातें बताऊंगा जो की आप को दूसरे bloggers से अलग करेंगी और आप की एक अलग पहचान बनेगी, और हर ब्लॉगर यही तो चाहता है की वो सब से अलग और हट करे ताकि उसके visitors लाखों में हो और सभी उसको appreciate करे, तो अगर आप भी एक नए blogger है और इस फील्ड में कुछ अलग पहचान बनाना चाहते है तो आप को निचे बताये जाने वाले कुछ smart blogging tips को अपनाना होगा जो की आप को सब से अलग बनाएंगे |Facebook Message Button का जरूर उपयोग करे |
अगर अपने ब्लॉग को zero से hero बनाना है तो आप को शुरुआत में ये formula जरूर अपनाना होगा | अगर अपने visitors की शुरूआती दौर में personally help करते हो तो वो आप के regular विजिटर जरूर बनते है लेकिन ऐसा कभी ना करे की starting में तो आप ने ये तरीका अपना लिया लेकिन blog पर traffic बढ़ने के बाद अपने visitors की तरफ ध्यान ही नहीं दिया तो आने वाले समय में आप के ब्लॉग से ट्रैफिक decrease होते देर भी नहीं लगेगी |लेकिन अगर आप अन्य bloggers से कुछ नया कर रहे है तो आप को starting में ये तरीका जरुर अपनाना होगा | आप के blog के facebook page available message button को hide ना करे और जितना ज्यादा हो सके उसका उपयोग communicate करने के लिए करे अगर आप का ब्लॉग अच्छा ट्रैफिक हासिल कर रहा है आप बहुत से messages मिल रहे है तो आप एक समय तय कर ले उस से related एक पोस्ट डाले ताकि आप के विजिटर आप समय message कर के आप से सवाल जवाब कर सके और आप उनसे जुड़े रहे और उनको बनाये रखे |
E-Mail Support को बेहतर बनाये |
जिस तरह से facebook page आप के blog पर traffic बढ़ाने के लिए एक अहम् source है ठीक उसी तरह blogging की दुनिया में emails भी सब से महत्वपूर्ण है इसके बिना blogging का सपना देखना मुमकिन ही नहीं है |आप ने बहुत से blogs पर देखा होगा के वे अपना email support हमेसा available रखते है की वो अपने visitors से जुड़े रह सके और उनकी समस्याओ का समाधान कर सके | so अगर आप भी एक smart blogger बनना चाहते है तो आप को अपने blog पर email support on रखना चाहिए या दूसरे शब्दों में कहु तो contact support को always show रखना चाहिए जिस से की कोई भी visitor आप को आसानी से mail कर सके |
अन्य Blogs पर Genuine Comment करे |
मैंने अपने एक पोस्ट में बताया था की Effective comment के द्वारा ब्लॉग ट्रैफिक कैसे बढ़ाये, इसलिए अगर आप इस बारे में और बेहतर जनना चाहते है तो आप इस पोस्ट को जरूर पढ़े | लेकिन यहां मैं आप को फिर से short में बता देता हु कि जब भी आप अन्य Blogs पर कमेंट करे तब आप को पोस्ट को पूरा पढ़ने के बाद ही उस पोस्ट के बारे में राय रखनी चाहिए |एक बात हमेशा ध्यान में रखे की जब भी आप अन्य blogs पर कोई पोस्ट पढ़ेंगे तो उसमें कुछ न कुछ होगा जो आपको जरूर पता है लेकिन उस पोस्ट में नहीं है तो आपक ो वही बात as a comment उस पर बतानी चाहिए जिस से की उस blog owner को लगे की आपने उनका पोस्ट गौर से पढ़ा और आप उनका ब्लॉग पढ़ने में रूचि ले रहे | So हमेशा genuine comment ही करे और spamming से जरूर बचे क्यों के आप spam comment करते हो आप की छवि हमेशा के लिए As A Blogger के रूप में, धूमिल हो जाएगी So इस बात का भी विशेष रूप से ध्यान रखे |
Conclusion :उम्मीद करता हुआप को ये पोस्ट जरूर पसंद आया होगा, अगर इस पोस्ट के बारे में आप कोई सुझाव देना चाहते है तो comment form का उपयोग करे, मुझे बताये ताकि मैं उनको इस पोस्ट में mention करू और इस पोस्ट को और भी बेहतर बनाया जा सके साथ इस पोस्ट को शेयर करे और मेरे ब्लॉग का E-Mail Newsletter, Subscribe जरूर करे जिस से की आप को हर पोस्ट को जानकारी मिलती रहे |
nice info
ReplyDelete