Best Blogging Tips In Hindi: नमस्कार दोस्तों, एक बार फिर से आपका स्वागत मेरी इस नयी पोस्ट में, जिसमें मैं आप को कुछ ऐसी बाते बताने जा रहा हु जो मैंने महसूस की है और वो मैं आप के साथ शेयर कर रहा हु जो की blogging से related है और ये मेरा वास्तविक अनुभव है और मुझे उम्मीद है की आप मेरा अनुभव जानकर हिंदी blogging में अच्छा काम करेंगे और ये Blogging tips आप के जरूर काम आएगी |
जब मैंने blogging करना शुरू किया था तब मुझे इस field का कोई खास ज्ञान नहीं था लेकिन धीरे धीरे समय बितता गया और मैं इसमें बहुत कुछ सीखता गया, बहुत सी गलतियां भी की और उन गलतियों से भी सीखा, लेकिन मेरा वास्तविक अनुभव वो रहा है अभी तक, जिस में मैंने ये बात अच्छे से note की है की एक अच्छा blogger बनने के लिए सब से पहले एक अच्छा इंसान बनाना पड़ता तभी इस फील्ड में सफल हो सकते है |
Blogging मेरा अब तक अनुभव ये रहा कि जब आप blogging शुरू करते हो तो आप को एक बात तभी से याद रखनी चाहिए की ये कोई एक दिन का काम नहीं है जिसमें आप कुछ दिन काम कर के सफल हो जाओ और आप को other bloggers एक माने चुने blogger के रूप में परिभाषित करने लग जाये | अगर आप वास्तव में अपने आप को इस काबिल बनाना चाहते हो तो आप को काफी मेहनत करनी होगी और बहुत effort लगाना होगा |
Blogging में बहुत सी difficulties आती है उनका सामना करने के बाद जो मजा आता है वही वास्तव में blogging है अब ये बात तो आप भी मानते है की जो चीज आसानी से मिल जाए उसकी कोई खास वैल्यू नहीं होती है लेकिन जब आप मेहनत कर के कुछ हासिल करते हो तो उसका अनुभव कुछ और ही होता है | यहाँ ये सब बाते मैं आप को इसलिए बता रहा हु क्यों की ये आप को कही न कही इस बात से जरूर प्रभावित करेगी की सफलता आसानी से प्राप्त नहीं होती उसके लिए बहुत hard work करना पड़ता है |
मैंने अपने blogging career में बहुत सी परेशानियों का सामना किया है और अब जाकर थोड़ा लग रहा है की मैं सफल blogger बन सकता हु क्यों की मैंने पिछले 2-3 वर्षों में जो अनुभव प्राप्त किया है वही अब मेरे काम आ रहा है क्यों की अगर आप अभी मेरे ब्लॉग की ranking देखेंगे तो आप को कुछ भी नहीं मिलेगा क्यों की मैंने अभी ये ब्लॉग शुरू ही किया है लेकिन blogging में, मैं 2-3 वर्षों से सक्रिय हु |
बहुत बार मेरे साथ भी ऐसा हुआ है लेकिन बाद में मुझे ये बात समझ में आ गयी की हमेशा दुसरो को फायदा देना चाहिए क्यों कि blogging यही है यहाँ अगर आप अकेले ही कुछ करने का दंभ रखेंगे तो बहुत जल्द आप को ये अहसास हो जाएगा की आप का काम चलने वाला नहीं है क्यों की नए blog पर traffic पाना इतना आसान काम नही है और जाहिर सी बात है जब ट्रैफिक ही नहीं होगा तो निराश होना स्वाभाविक है |
कल्पना करे की आप ने नया ब्लॉग बनाया और blogging में आप को कोई जानता ही नहीं है ऐसे में अगर आप अन्य bloggers को promote करोगे तो आप की पहचान भी बढ़ेगी और लोग आप के ब्लॉग को विजिट करना पसंद करेंगे | एक बार ट्रैफिक आना शुरू हो जायेगा तो धीरे धीरे सब लोग आप को जानने भी लग जायेंगे लेकिन ये तभी होगा जब आप अन्य bloggers को अपने social media profiles के Through promote करोगे |
बहुत बार ऐसा देखा गया है की कुछ bloggers दुसरो के blogs को promote तो करते है लेकिन वो direct ये भी बोल देते है मेरा blog भी return में शेयर करो | अगर ऐसा करोगे तो कोई भी आप के ब्लॉग पर नहीं आना चाहेगा और जल्द ही निराशा हाथ लगेगी |
So Return में आप का blog, promote हो ऐसा बिलकुल भी ना सोचे | शुरूआती दौर में आप को सिर्फ पहचान बनाने पर ध्यान देना चाहिए और जब averagely आप की पहचान बन गयी तो आप का blog automatic ही शेयर होने लग जाएगा और इसके साथ आप के content में गुणवत्ता होना भी आवश्यक है | लेकिन, जैसा की मैंने कहा है, आप को instantly re- sharing के लिए नहीं बोलना चाहिए इस से आप की As A Blogger, पहचान काफी अच्छी बनेगी |
दोस्तों, blogging कोई बच्चो का खेल नहीं है जिसमें कोई भी आया और सफल हो गया, यहाँ पर अपने आप को स्थापित करना पड़ता है, बहुत effort dominate करना पड़ता है तब जा कर आप एक Pro-Blogger बनते हो लेकिन शुरूआती दौर में बहुत परेशानियां भी झेलनी पड़ती है |
Also Read: Blogging Opportunist कैसे बने Tips in Hindi
Also Read: Influential Bloggers के साथ Friendly बनने के 7 Best Tips
जैसा की मैंने अभी ऊपर के point में बताया है की अगर आप एक नए blogger है तो आप को हमेशा दूरसे bloggers को Promote करना चाहिए इस से आप की पहचान बनेगी | लेकिन मेरे अनुभव के अनुसार बहुत ही काम ऐसे blogger है जो ऐसा करते है और उनको सफल होने में काफी वक़्त लग जाता है | और ये गलती लगभग नए bloggers ही करते है क्यों की वो ये सोचते है की भाई मैं इसका फायदा क्यों करू, मुझे अपने ब्लॉग पर ध्यान देना चाहिए उसको promote करना चाहिए | लेकिन यही पर मात खा जाते है | जब आप Blogging में दुसरो को फायदा देते हो तो आप का खुद का benefit automatic ही हो जाता है |
Also Read: Blogging Confusion से दूर कैसे हो, सफलता के गुर
So दोस्तों मैं उम्मीद करता हु की आप इस लेख में बताई गयी बातो को जरूर अपनाएंगे और अपने Blog को next level तक ले जाएंगे | अगर आप को पोस्ट पसंद आया है तो social media पर शेयर करना ना भूले |
जब मैंने blogging करना शुरू किया था तब मुझे इस field का कोई खास ज्ञान नहीं था लेकिन धीरे धीरे समय बितता गया और मैं इसमें बहुत कुछ सीखता गया, बहुत सी गलतियां भी की और उन गलतियों से भी सीखा, लेकिन मेरा वास्तविक अनुभव वो रहा है अभी तक, जिस में मैंने ये बात अच्छे से note की है की एक अच्छा blogger बनने के लिए सब से पहले एक अच्छा इंसान बनाना पड़ता तभी इस फील्ड में सफल हो सकते है |
Blogging मेरा अब तक अनुभव ये रहा कि जब आप blogging शुरू करते हो तो आप को एक बात तभी से याद रखनी चाहिए की ये कोई एक दिन का काम नहीं है जिसमें आप कुछ दिन काम कर के सफल हो जाओ और आप को other bloggers एक माने चुने blogger के रूप में परिभाषित करने लग जाये | अगर आप वास्तव में अपने आप को इस काबिल बनाना चाहते हो तो आप को काफी मेहनत करनी होगी और बहुत effort लगाना होगा |
मैंने अपने blogging career में बहुत सी परेशानियों का सामना किया है और अब जाकर थोड़ा लग रहा है की मैं सफल blogger बन सकता हु क्यों की मैंने पिछले 2-3 वर्षों में जो अनुभव प्राप्त किया है वही अब मेरे काम आ रहा है क्यों की अगर आप अभी मेरे ब्लॉग की ranking देखेंगे तो आप को कुछ भी नहीं मिलेगा क्यों की मैंने अभी ये ब्लॉग शुरू ही किया है लेकिन blogging में, मैं 2-3 वर्षों से सक्रिय हु |
Always Try To Gain Knowledge
बहुत कम bloggers ऐसे है जो इस बात से सहमत हो, लेकिन जहाँ तक मेरा अनुभव है आप को हमेशा ज्ञान प्राप्त करने के लिए उत्सुक रहना चाहिए | जब आप को पता लग जाता है की Blogging कैसे करे या शुरुआत कैसे करे, जैसी सामान्य बातें समझ में आ जाती है तो आगे चल कर जब परेशानियां आएँगी तो आप को डर नहीं लगेगा क्यों की आप पहले से ऐसी परेशानियों से कैसे मुकाबला करना ये बात आप सीख लेते हो | और ये सब तभी possible है जब आप हमेशा कुछ सीखने लिए तत्पर रहते हो | जो आप सीखते हो वो आप के कहीं ना कहीं काम जरूर आता है चाहे आप अनुभव की ही बात क्यों ना कर लो |
जब आप को blogging field का अनुभव मिल जाएगा, तब आप चाहे सफल blogger ना हो लेकिन इस बात से आप जरूर satisfy होंगे की आप इस field में जब चाहो सफल हो सकते हो और जब भी आप शुरुआत करोगे, लोग आप को follow करते हुए जरूर आएंगे क्यों कि अनुभव से सीखी हुयी चीजे हमेशा काम आती है | और अगर आप ने वास्तव में blogging के बारे में सीखा है तो कहीं दिक्कत आने का तो सवाल नहीं |
Always Stand for Helping Fellow Bloggers
जब आप के पास blogging का अनुभव होता है तो आप इस बात को अच्छे से समझ जायेंगे की हमेशा अपने Fellow bloggers की सहायता करनी चाहिए क्यों की वही आगे चलकर आप के regular visitor बनेंगे | इसलिए कभी भी अपने fellow bloggers को निराश न करे और जब भी वो किसी सहायता के लिए आप से कहे, तो आप को तैयार रहना चाहिए | लेकिन कई बार ये समस्या भी होती है की समय नहीं मिल पाता है, तो समय वाली समस्या से निपटने के लिए आप को समय सारणी का प्रयोग करना चाहिए | इस से आप का काफी समय शेष रहेगा |
Promote Other Bloggers on Social Media
इस बात को 99.99% bloggers ignore ही करते है क्यों की वो ये सोचते है की वो अकेले ही सफल हो जाएंगे, हालांकि ये बात सही है की जो कठिन मेहनत करता है वो जरूर सफल होता है लेकिन अगर आप ने नयी शुरुआत की है तो ये strategy जरूर अपनानी होगी |बहुत बार मेरे साथ भी ऐसा हुआ है लेकिन बाद में मुझे ये बात समझ में आ गयी की हमेशा दुसरो को फायदा देना चाहिए क्यों कि blogging यही है यहाँ अगर आप अकेले ही कुछ करने का दंभ रखेंगे तो बहुत जल्द आप को ये अहसास हो जाएगा की आप का काम चलने वाला नहीं है क्यों की नए blog पर traffic पाना इतना आसान काम नही है और जाहिर सी बात है जब ट्रैफिक ही नहीं होगा तो निराश होना स्वाभाविक है |
कल्पना करे की आप ने नया ब्लॉग बनाया और blogging में आप को कोई जानता ही नहीं है ऐसे में अगर आप अन्य bloggers को promote करोगे तो आप की पहचान भी बढ़ेगी और लोग आप के ब्लॉग को विजिट करना पसंद करेंगे | एक बार ट्रैफिक आना शुरू हो जायेगा तो धीरे धीरे सब लोग आप को जानने भी लग जायेंगे लेकिन ये तभी होगा जब आप अन्य bloggers को अपने social media profiles के Through promote करोगे |
Do Not Ask For Anything In Return
बहुत बार ऐसा देखा गया है की कुछ bloggers दुसरो के blogs को promote तो करते है लेकिन वो direct ये भी बोल देते है मेरा blog भी return में शेयर करो | अगर ऐसा करोगे तो कोई भी आप के ब्लॉग पर नहीं आना चाहेगा और जल्द ही निराशा हाथ लगेगी |
So Return में आप का blog, promote हो ऐसा बिलकुल भी ना सोचे | शुरूआती दौर में आप को सिर्फ पहचान बनाने पर ध्यान देना चाहिए और जब averagely आप की पहचान बन गयी तो आप का blog automatic ही शेयर होने लग जाएगा और इसके साथ आप के content में गुणवत्ता होना भी आवश्यक है | लेकिन, जैसा की मैंने कहा है, आप को instantly re- sharing के लिए नहीं बोलना चाहिए इस से आप की As A Blogger, पहचान काफी अच्छी बनेगी |
Why Do New Bloggers Ignore this Strategy?
दोस्तों, blogging कोई बच्चो का खेल नहीं है जिसमें कोई भी आया और सफल हो गया, यहाँ पर अपने आप को स्थापित करना पड़ता है, बहुत effort dominate करना पड़ता है तब जा कर आप एक Pro-Blogger बनते हो लेकिन शुरूआती दौर में बहुत परेशानियां भी झेलनी पड़ती है |
Also Read: Blogging Opportunist कैसे बने Tips in Hindi
Also Read: Influential Bloggers के साथ Friendly बनने के 7 Best Tips
जैसा की मैंने अभी ऊपर के point में बताया है की अगर आप एक नए blogger है तो आप को हमेशा दूरसे bloggers को Promote करना चाहिए इस से आप की पहचान बनेगी | लेकिन मेरे अनुभव के अनुसार बहुत ही काम ऐसे blogger है जो ऐसा करते है और उनको सफल होने में काफी वक़्त लग जाता है | और ये गलती लगभग नए bloggers ही करते है क्यों की वो ये सोचते है की भाई मैं इसका फायदा क्यों करू, मुझे अपने ब्लॉग पर ध्यान देना चाहिए उसको promote करना चाहिए | लेकिन यही पर मात खा जाते है | जब आप Blogging में दुसरो को फायदा देते हो तो आप का खुद का benefit automatic ही हो जाता है |
Also Read: Blogging Confusion से दूर कैसे हो, सफलता के गुर
So दोस्तों मैं उम्मीद करता हु की आप इस लेख में बताई गयी बातो को जरूर अपनाएंगे और अपने Blog को next level तक ले जाएंगे | अगर आप को पोस्ट पसंद आया है तो social media पर शेयर करना ना भूले |
No comments:
Write commentsWe will remove spam comments instantly. Do not try to add any link into comments.