नमस्कार दोस्तों, आज जिस हिंदी ब्लॉग के बारे में Review किया जा रहा है वो हिंदी Blogging Era में बहुत ऊँचे मुकाम पर है और सभी हिंदी bloggers हर दिन इस Blog को visit करते है | जी हाँ, आज Hindi Blog Review series में जिस blog को शामिल किया गया है वो blog बहुत ही popular है HindiMeHelp | इस blog के बारे में बताने की शायद ही जरूरत हो क्यों कि इस blog के आने के बाद ही Technology से Related बहुत से हिंदी Blogs Internet पर आये और सभी Blogs ने कही न कही HindiMehelp Blog को जरूर पढ़ा है और बहुत कुछ सीखा है |
इस Blog की शुरुआत एक खास मकसद के साथ गयी है और उस मकसद को हासिल करने के लिए इस blog पर लगातार काम हो रहा है | वैसे Technology का Area बहुत बड़ा है जिसका कोई अंत नहीं है लेकिन कुछ हद तक हिंदी में हेल्प Blog ने इस लक्ष्य को हासिल किया है | Blog की starting, दूसरे लोगो को technology की जानकारी हिंदी में देना और सहायता करने के साथ हुयी जो कि अभी तक जारी है |
इसके अलावा रोहित मेवाड़ा ने interview के दौरान ये भी बताया है कि वो किस तरह से इस field में आये , यहाँ पर आने के बाद कौन कौन सी समस्याएं आयी और उनको कैसे solve किया और भी ऐसे कई सवाल जो interview के दौरान इन से पूछे गये थे, इन्होंने बहुत ही शालीनतापूर्वक उनका जवाब दिया है ।
अगर blogging में सफलता प्राप्त करनी है तो आप को अपने interest के अनुसार ही काम करना होगा । अगर हिंदी blogging में एक नया blogger success होना चाहता है तो उसके लिए सब जरुरी है ब्लॉग के लिए interest के अनुसार topics select कर लगातार blogging करते रहना और काम।को बीच में नही छोड़ना । अगर आप continue काम करेंगे तो आप एक दिन जरूर success होंगे इसके साथ ही आप के मन में ये confidance होना चाहिए की आप को सफल होने से कोई नही रोक सकता तभी आप निरन्तर आगे बढ़ते रहेंगे ।
About HindiMeHelp
Technical हिंदी Blogging का दूसरा नाम HindiMeHelp है, According To my Blogging Information about it, इस ब्लॉग के आने के बाद ही technical hindi blogging का दौर शुरू हुआ | आज तो बहुत से हिंदी Blogs है जहा आप जब चाहे Technology से related Articles पढ़ सकते है लेकिन जब इस field में कोई blog नहीं था तब HindiMeHelp blog आया और Hindi Blogging को पूरी तरह से बदल दिया |इस Blog की शुरुआत एक खास मकसद के साथ गयी है और उस मकसद को हासिल करने के लिए इस blog पर लगातार काम हो रहा है | वैसे Technology का Area बहुत बड़ा है जिसका कोई अंत नहीं है लेकिन कुछ हद तक हिंदी में हेल्प Blog ने इस लक्ष्य को हासिल किया है | Blog की starting, दूसरे लोगो को technology की जानकारी हिंदी में देना और सहायता करने के साथ हुयी जो कि अभी तक जारी है |
About Rohit Mewada
वैसे इनके बारे में बताने की जरुरत नहीं है क्यों कि इनका Blog इतना popular है कि blogger इनके बारे में जानता है, मध्य प्रदेश के भोपाल शहर से तालुकात रखने वाले रोहित मेवाड़ा बहुत ही शांत छवि के इंसान होने के साथ-साथ बहुत talented भी है ।Famous Interviews on Other Hindi Blogs
Htips, onlinesmartdream, hindimepadhe, sahayatahindime, technicalmitra जैसे बहुत से other popular हिंदी blogs पर रोहित मेवाड़ा का interview प्रकाशित है । जब किसी blogger का interview लिया जाता है तो इसका एक ही मतलब है कि उस इंसान ने blogging की दुनियां में एक खास मुकाम हासिल किया है ।इसके अलावा रोहित मेवाड़ा ने interview के दौरान ये भी बताया है कि वो किस तरह से इस field में आये , यहाँ पर आने के बाद कौन कौन सी समस्याएं आयी और उनको कैसे solve किया और भी ऐसे कई सवाल जो interview के दौरान इन से पूछे गये थे, इन्होंने बहुत ही शालीनतापूर्वक उनका जवाब दिया है ।
Success Tip
जब हिंदी Blogging में सफलता प्राप्त करने की बात आती है तो सब से पहले रोहित भाई का नाम ही आता है । इन्होंने बहुत ही कम समय में Blogging की दुनियां में एक काबिल-ए-तारीफ मुकाम हासिल किया है । बहुत से नए हिंदी bloggers अक्सर इनसे सफलता के बारे में पूछते रहते है लेकिन इनके interview में दिए गए सवालो के जवाब के अनुसार " अपने passion को follow करना, और निरन्तर काम को करते रहना" Blogging में सफलता प्राप्त करने का मूल मंत्र बताया है ।अगर blogging में सफलता प्राप्त करनी है तो आप को अपने interest के अनुसार ही काम करना होगा । अगर हिंदी blogging में एक नया blogger success होना चाहता है तो उसके लिए सब जरुरी है ब्लॉग के लिए interest के अनुसार topics select कर लगातार blogging करते रहना और काम।को बीच में नही छोड़ना । अगर आप continue काम करेंगे तो आप एक दिन जरूर success होंगे इसके साथ ही आप के मन में ये confidance होना चाहिए की आप को सफल होने से कोई नही रोक सकता तभी आप निरन्तर आगे बढ़ते रहेंगे ।
HindiMeHelp Blog Article Categories
HindiMeHelp blog पर वैसे तो बहुत से Topics से related Articles publish किये जाते है लेकिन ज्यादातर Articles technology से related होते है इसके अलावा नीचे Category List भी mention की है ।ADSENSE ANDROID BLOGGING COMPUTER BLOGGER FESTIVAL GUEST POST INTERNET TUTORIAL MAKE MONEY ONLINE MOBILE MOTIVATIONAL SECURITY SEO SOCIAL MEDIA WORDPRESS YOUTUBE |
BlogTipsHub Opinion
नए bloggers के लिए HindiMeHelp Blog Basic to Advance guide & one place all resource availability provider है । कोई भी नया Blogger जो अभी शुरुआत करना चाहता है वो हिंदी में हेल्प ब्लॉग की सहायता से अपने सभी doubts clear कर सकता है ।HindiMeHelp पर आप को "Blog कैसे बनाते है से लेकर Blog से पैसे कैसे कमाये" तक हर वो जानकारी मिलेगी जो एक नए Blogger को चाहिए । अगर कोई नया ब्लॉगर, Blogging के बारे में कुछ भी नही जानता है तो उसके लिए HindiMeHelp best source है और यहाँ से शुरुआत कर सकते है ।
इसके अलावा HindiMeHelp blog के design और establishment की बात करे तो काफी smooth और easy to navigate है । Blog में जो theme use किया गया है वो बहुत अच्छी तरह से customise किया गया है । लेकिन सब से जरुरी, जो एक user को चाहिए वो है हर article तक आसानी से पहुँच, so उस point of view से navigation menus well designed है । इसके अलावा ब्लॉग में Adsense Advertisement को user experience के point of view से well placed किया गया है । ज्यादा जानकारी के लिए आप HindiMeHelp Blog विजिट करे और बहुत useful जानकारियाँ प्राप्त करे |
Conclusion: अगर आप भी अपने Blog का Personally, Review करवाना चाहते है तो details Contact us page के through send कर सकते है | साथ आप का इस review के बारे में क्या opinion है वो comment के माध्यम से बताये और आप को Review series पसंद आयी है Article को शेयर करे | मैं हर दिन किसी एक blog का review यहाँ पर post करने वाला हु So आप कोई भी Review Miss ना करे और continue visit करते रहे |
Thanks Bhai, Itni badiya tarike se Apne Views ko share karne ke liye or HindiMeHelp ka Detail analyse karne ke liye..
ReplyDeleteMaine Aap ka previous comment dekha hai and I forget to mention link of your Blog, that's just because by mistakenly.
DeleteAnd Thanks to you to notice this blog post & aap ne jo suggest kiya hai mai usko follow karunga.
accha likha hai apne hmh.pe par.
ReplyDeleteThank you, keep visiting BlogTipsHub
Delete