Adsense Payment Setting Kaise Kare : अगर आप एक Blogger है तो आप एडसेंस जरूर करते होंगे, क्यों की यही एक मात्र एक ऐसा Advertising Network है जो सब से ज्यादा पैसे देता है | अगर हिंदी Bloggers की बात करे तो 99 % Bloggers अपने ब्लॉग से कमाई करने के लिए इसी ad network का use करते है | ना सिर्फ हिंदी Bloggers बल्कि English blogs में Adsense का use किया जाता है | Adsense एक CPC (Cost Per Click) Based Advertising Network है और इस तरह के अन्य Ad Networks की तुलना में Adsense सब से best है और भरोसेमंद है लेकिन Terms & Conditions और Strict Rules की वजह से Adsense Account Approval मिलना आसान नहीं है | फिर भी, जो Bloggers इसका Use करते है और इससे अच्छी कमाई भी कर रहे है |
यहाँ पर मैं मान लेता हु की आप ने Adsense की न्यनतम भुगतान सीमा को पूर्ण कर लिया है और अब आप Adsense से अपनी कमाई का हिस्सा लेना चाहते है | इसके लिए एडसेंस आप को २ तरह के options provide करता है | 1 Direct Bank Account ( जिसको आप wire transfer भी कह सकते है ) , 2 Via Cheque | पहले India में जितने भी Adsense Publishers थे वे सभी cheque के द्वारा अपना Payment Receive करते थे और इस process में काफी टाइम लगता था लेकिन इसके बाद में Wire Transfer यानी Adsense Account से सीधे अपने Bank Account में Payment Transfer करने की सुविधा भी Available करवा दी गयी | अब सभी Adsense Publishers अपना Payment direct bank में ही लेते है और ये काफी सुविधाजनक भी है |
Adsense, $100 complete होने के बाद हर महीने की 21 तारिख को payment करता है अगर आप के adsense account में $100 हो चुके है तो आप एडसेंस से अपना पैसा ले सकते है | इसके लिए मैं निचे आप को Adsense से सीधे अपने बैंक अकाउंट में पैसे कैसे प्राप्त करे के बारे में पूरी जानकारी दे रहा हु |
यहाँ पर मैं मान लेता हु की आप ने Adsense की न्यनतम भुगतान सीमा को पूर्ण कर लिया है और अब आप Adsense से अपनी कमाई का हिस्सा लेना चाहते है | इसके लिए एडसेंस आप को २ तरह के options provide करता है | 1 Direct Bank Account ( जिसको आप wire transfer भी कह सकते है ) , 2 Via Cheque | पहले India में जितने भी Adsense Publishers थे वे सभी cheque के द्वारा अपना Payment Receive करते थे और इस process में काफी टाइम लगता था लेकिन इसके बाद में Wire Transfer यानी Adsense Account से सीधे अपने Bank Account में Payment Transfer करने की सुविधा भी Available करवा दी गयी | अब सभी Adsense Publishers अपना Payment direct bank में ही लेते है और ये काफी सुविधाजनक भी है |
Adsense, $100 complete होने के बाद हर महीने की 21 तारिख को payment करता है अगर आप के adsense account में $100 हो चुके है तो आप एडसेंस से अपना पैसा ले सकते है | इसके लिए मैं निचे आप को Adsense से सीधे अपने बैंक अकाउंट में पैसे कैसे प्राप्त करे के बारे में पूरी जानकारी दे रहा हु |
Adsense Payment Settings Kaise Kare
Adsense के payment setting page में जाने से पहले आप को कुछ जरुरी जानकारियां प्राप्त करनी होगी जो Wire Transfer enable करते वक़्त काम आएगी So सब से पहले आप अपने Bank Account No., जिस बैंक शाखा में आप का खाता है उसका IFSCD CODE पता करे और अपने पास रखे | उसके बाद SWIFT-BIC code के बारे में पता करे | ऊपर बताई गयी सभी जानकारियां आप के पास पहले से होनी चाहिए ताकि आप को Adsense Account को Bank Account से जोड़ने में दिक्कत ना आये | आप को IFSC Code आसानी से मिल जायेगा और इसके लिए आप बैंक द्वारा जारी की गयी पासबुक में भी देख सकते है लेकिन SWIFT-BIC code आप को आसानी से नहीं मिलेगा | ये कोड एक राज्य में सिर्फ कुछ Bank Branches में होता है लेकिन आप को Tension लेने की जरुरत नहीं है आप इसके लिए आप SWIFT BIC Code Kya Hai Apne Bank Ka SWIFT CODE Kaise Pata Kare Post से इस बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी |
Adsense Payment Setting
एडसेंस Account में $10 complete हो जाने के बाद आप को अपने Address पर एक PIN No. (Personal Identification Number) Send किया जायेगा | इस पिन का use कर के अपना address verify करे | इसके बाद आप Adsense अकाउंट को अपने बैंक अकाउंट से जोड़ने के लिए तैयार है | लेकिन अब इस प्रक्रिया में थोड़ा बदलाव किया गया है | अब आप को अपनी Government-Issued ID की COPY से अपने अकाउंट को verify करना होगा जो की बहुत ही simple है | आप को अपने आधार कार्ड, Passport etc.. से Adsense Account को verify कर सकते है |
इसके बाद आप Adsense में payout settings को enable कर सकते है |
इसके बाद आप Adsense में payout settings को enable कर सकते है |
अब आप को सभी steps ध्यान से Follow करने नहीं तो आप को दिक्कत हो जाएगी जब आप के account में पैसे नहीं आएंगे So इन सभी Steps को ध्यान से देखे एवं Follow करे | ऊपर के Screen shot को देखते हुए Add a new payment method पर क्लिक करे | इसके बाद आप अगले पेज पर आ जायेंगे और यहां आप को सभी details Add करनी है |
इस page में आप को वो सभी Details Add करनी है जो Required है और ध्यान दे, आप की छोटी सी गलती आप का Payment रोक सकती है So सभी details को enter करने के बाद कम से कम दो बार check जरूर करे | आप को कहाँ पर कौनसी जानकारी Add करनी है ये मैं आप को निचे step by step बता रहा हु | इसलिए सभी Points को ध्यान से देखे | - Account Holder Name: आप के बैंक अकाउंट में जो नाम है वही Add करे और spellings check कर ले
- Bank Name: बैंक का नाम लिखे जिसमे आप का Account है |
- IFSC CODE: अपने बैंक अकाउंट ब्रांच का IFCS Code पता करे और एकदम सही से भरे |
- SWIFT-BIC CODE: इस कोड के बारे में मैंने आप को पहले ही बता दिया है सो आप उस post को पढ़े और SWIFT-BIC CODE की सही जानकारी प्राप्त कर के enter करे |
- Account Number: अपने बैंक अकाउंट नंबर Add करे |
- Re-Type Account Number: कोई गलती ना हो इसलिए दोबारा अपना बैंक अकाउंट नम्बर add करे |
- Save: अब सभी details को save कर दे |
Adsense Payment FAQs
Q 1. Adsense भारत में कैसे payment करता है ?
A.
Adsense भारत में 3 type से payment करता है Wire Transfer, Cheque और Western Union | भारत में अब लगभग सभी एडसेंस publishers wire transfer से Payment receive करते है क्यों कि ये बहुत ही सरल है और इसमें कोई problem भी नहीं होती साथ ही इससे instant payment मिल जाता है |
Q 2. एडसेंस से Bank account में पैसे कब ले सकते है ?
A.
जब आप एडसेंस के द्वारा निर्धारित की हुयी न्यूनतम भुगतान सीमा तक पहुँच जाते है तो आप एडसेंस से पैसे बैंक में ट्रांसफर कर सकते है | Adsense न्यूनतम भुगतान सीमा $100 है इससे पहले आप payment नहीं ले सकते है | उदहारण के लिए अगर आप ने मार्च महीने में $100 कमा लिए है तो आप इसको अप्रैल 21 से 27 के बिच receive कर सकते है अगर आप इतना नहीं कमा पाते है तो आप की इस महीने की कमाई अगले महीने में जोड़ दी जाएगी |
Q 3. क्या Adsense में $100 होना जरुरी है ?
A. Yes.
Q 4. क्या मैं $100 पूर्ण होने से पहले Payment ले सकता हु ?
A. जी हाँ, आप अपना payment $100 पूर्ण होने से पहले भी ले सकते है लेकिन इसके लिए आप को अपना adsense account वापस delete करना होगा और आप को नियमानुसार payment कर दिया जायेगा |
Conclusion: Dear Bloggers, अगर आप को एडसेंस अकाउंट से payment लेने में कोई भी problem आ रही है तो आप comment के माध्यम से पूछ सकते है |
A. जी हाँ, आप अपना payment $100 पूर्ण होने से पहले भी ले सकते है लेकिन इसके लिए आप को अपना adsense account वापस delete करना होगा और आप को नियमानुसार payment कर दिया जायेगा |
Conclusion: Dear Bloggers, अगर आप को एडसेंस अकाउंट से payment लेने में कोई भी problem आ रही है तो आप comment के माध्यम से पूछ सकते है |
No comments:
Write commentsWe will remove spam comments instantly. Do not try to add any link into comments.