आज के टाइम में Blogging आम बात हो गयी है हर कोई अपने लिए एक New Blog बना के इंटरनेट की दुनिया में अपनी पहचान बनाने की कोशिश में लगा हुआ है | बहुत से Blogger Income से Inspire होकर Blogging की Starting करते है तो कुच्छ अपने Passion के लिए Blogging करते है | Blogging आज के टाइम में न्यू है ये कहना बिल्कुल ग़लत होगा क्यू के अब Technology ने हर हाथ में Smartphone दे दिया है So इन सब के बारे में जानकारी होना आम बात हो गइ है |
और End में होता है ये के उनको Blogging से Give Up करना पदता है क्यू के वो अपने ब्लॉग पर Traffic Gain नही कर पाते है जिसकी वजह से उनकी Income भी नही होती है So सोचने वाली बात ये है के सब से पहले आप अपने Passion पर Focus करो की आप किस तरह के Niche पर Long time तक बिना बोर हुए लिख सकते हो और वही Future में आप की Blogging Success होगी |
आज ऐसे ही निराश Bloggers को ध्यान में रखते हुए ये Article लिख रहा हू, उमीद करता हू आप इस Article से बहुत ही Motivate होंगे और अपने Blog को, एक Successful ब्लॉग बनाएँगे | So बात करते है आज के टॉपिक के बारे में जो है Celebrity Gossip Blog कैसे बनाए ? So Friends, Article को Complete पढ़े और खुद Decide करे की आप को क्या करना है और ब्लॉग बनाने के लिए किस Niche (Topic) को चुनना है |
Celebrity Gossip Blog कैसे बनाये - Full Guide In Hindi
देश और दुनिया में Celebrities का अपना एक अलग ही Role होता है और हम सभी किसी ना किसी Celebrity के Fan ज़रूर है चाहे वो किसी भी Field से हो और हमें जो पसंद है वो लाखो लोगो को भी पसंद है | अगर Social Media Reports की बात करे तो सब से ज़्यादा Fan Following, Celebrities की ही है और Search Engine Celebrity Searching Reports के According भी Celebrities को World Wide काफ़ी सर्च किया जाता है क्यू के लोग अपने Favorite Celebrity के बारे में हमेशा जानने के लिए Curious रहते है |ऐसे उन लोगो के लिए एक बढ़िया Opportunity है जो अपने Celebrity Passion को फुल टाइम Blogging में Change करना चाहता है क्यू के ये बहुत ही अच्छा टॉपिक है New Blog बनाने के लिए, जैसा की मैने अभी बताया है Celebrities के बारे में जानने के लिए लोग बहुत ज़्यादा curious रहते है | अगर India की बात करे तो यहा पर Sports Celebrity से लेकर Bollywood Celebrities तक, हर तरह के Field से जुड़े Stars की अपनी Fan Following है So इस Niche को आप Blogging के लिए Select कर अपने ब्लॉग पर बहुत ही अच्छा Traffic Generate कर सकते है और इसके साथ ही बहुत अच्छी Income भी कर सकते है |
Pick a Celebrity ( Select करे )
Celebrity gossip blog बनाने के लिए सब से पहले अपने फेवोवरिट स्टार्ट को सेलेक्ट करे देन आप को डोमेन नामे सेलेक्ट करना है जो बहुत ही ध्यान ए करना होगा. सेलेब्रिटी का नामे आप के डोमेन नामे होना चाहिए अगर आप को सर्च ट्रॅफिक ज़्यादा लेकिन आप डाइरेक्ट ही किसी सेलेब्रिटी के नामे को आस आ डोमेन नामे नही चुन सकते. सो इशके लिए आप बिलो टिप्स को फॉलो करे और सेलेब्रिटी गॉसिप ब्लॉग ब्नाने के लिए डोमेन नामे सेलेक्ट करे.
- Celebrity gossip blog के लिए आप को सब से पहले स्टार्स की अफीशियल वेबसाइट पर विज़िट करना होगा जहा आप कॉपीराइट पेज पर विज़िट करे और पढ़े की उन्होने कोंसि चीज़े कॉपीराइट में रखी हुई है और कोंसि नही.
- For example : "www.taylorswiftfans.com" कुच्छ इश् तरह से डोमेन नामे सेलेक्ट कर सकते है.
- Always dominate your effort to purchase TLD name.
Blog बनाये और Set Up करे
इसके बाद आप सेलेब्रिटी ब्लॉग बनाना है यानी आप के पास डोमेन नाम है अब आप को Blogging के लिए प्लॅटफॉर्म सेलेक्ट करना है तो अगर आप न्यू ब्लॉगगेर है तो गूगले के फ्री प्लॅटफॉर्म से स्टार्ट कर सकते है जिस में आप को कुच्छ भी इनवेस्ट नही करना होता है या फिर आप WordPress से भी शुरू कर सकते है जो की open software और आप को ब्लॉग control करने में बहुत आसान होता है।
- अगर आप सेलेब्रिटी गॉसिप ब्लॉग ब्ना रहे है और WordPress से स्टार्ट कर रहे है तो आप को स्टार्टिंग में होस्टिंग पर बहुत ज़्यादा इनवेस्ट नही करना है आप shared hosting सेलेक्ट कर के अपना ब्लॉग ऋण करवाए.
Content Add करना Start करे
इशके बाद आप को अपने ब्लॉग पर कॉंटेंट आड करना है जो की आप को एअसली मिल जाएगा क्यू के सेलेब्रिटी से जुड़ी हुई न्यूज़ हर दिन आती रहती है सो कॉंटेंट फाइंड आउट करने में आप को दिक्कत न्ही होगी इशके लिए आप बिलो टिप्स को फॉलो कर सकते है.
- Create a List of celebrity news sites.
- Subscribe them to get latest stories about your favorite celebrity.
- Follow Their social pages.
और इश् तरह से आप के पास अपने फेवोवरिट स्तर से रिलेटेड टॉपिक्स मिलते जाएँगे और आप के पास कॉंटेंट्स का फ्लूड आ जाएगा, और एक बार आप का ब्लॉग ट्रेंड हो गया उशके बाद तो आप को ज़्यादा मेहनत भी नही करनी पड़ेगी क्यू के सेलेब्रिटीस के ब्लॉग्स को लोग बहुत ज़्यादा पसंद करते है और कोई अपने फेवोवरिट स्तर के बारे में जानना चाहता है सो इश् नीचे पर अपना नेक्स्ट ब्लॉग एस्टॅब्लिश करे.
Social Media पर Fan Following Increase करे
भाई ये बात तो सब से इंपॉर्टेंट है और ये काम बहुत आसान भी है और आप को सिर्फ़ कुच्छ ही दीनो बहुत से लोग फॉलो करने लग जाएँगे उसके बाद तो एक ही पोस्ट पर लाखो विज़िटर्स आएनए. अकटुल्ली सेलेब्रिटीस की सोशियल मीडीया पर बहुत ज़्यादा फन फॉलोयिंग होती है और उनके नामे से रिलेटेड पेजस पर भी फँस की एक लंबी लिस्ट होती है.ऐसे में आप को अपने ब्लॉग के सोशियल मीडीया पेजस पर फन फॉलोयिंग इनक्रीस करने में कोई खास प्राब्लम नही होने वाली है और आप का ब्लॉग रेग्युलर अपडेट होने के साथ साथ फन फॉलोयिंग दे बाइ दे इनक्रीस ही होती जाएगी.
सो ब्लॉग ब्नाने और कॉंटेंट पब्लिश करने के बाद आप को 3र्ड थिंग यही करनी है के अपने ब्लॉग के लिए सोशियल मीडीया पर पेजस बनाए और ब्लॉग के साथ साथ इन पेजस को रेग्युलर अपडेट करते रहे जिस से लोग आड होते जाएँगे.
Start to Build Backlinks
ये कम तोड़ा टिपिकल ज़रूर है लेकिन इंपॉसिबल न्ही है, जब आप ने सेलेब्रिटी गॉसिप ब्लॉग बनाया है तो आप को अपने ब्लॉग को सर्च एंजिन से ट्रॅफिक गईं करने के लिए कुच्छ तो करना पड़ेगा सो इशके लिए आप के पास सब से बेस्ट चाय्स ये के आप अपने ब्लॉग के लिए बक्कलिंक्स बिल्ड उप करना स्टार्ट कर दे बुत आप को बक्कलिंक्स ब्नाने में भी तोड़ा माइंड खर्च करना होगा अदरवाइज़ शेऱPस इंप्रूव होने के बजे डिक्रीस हो जाएगी.
- Try to Get Backlinks from authoritive sites.
- Analyse site before build backlinks.
- Check DA & PA of blogs from wich you want to get backlink.
उमीद करता हू ह्मारा ये यूनीक पोस्ट आप को काफ़ी पसंद आया होगा सो अपने सुझाव कॉमेंट के थ्रू दे और पोस्ट अपने फ्रेंड्स के साथ शेर ज़रूर करे.Conclusion : Celebrity Gossip blog india में बहुत ही पसंद किए जाते है ऐसे ब्लॉग्स पर ट्रॅफिक भी बहुत अच्छा मिलता है सो आप के लिए ये बेस्ट ऑपर्चुनिटी है के आप इश् का बेनेफिट ले.
No comments:
Write commentsWe will remove spam comments instantly. Do not try to add any link into comments.