प्रिय पाठकों ,हम लगतार इसी विषय पर बात कर रहे है की अपने ब्लॉग का ट्रैफिक कैसे बढ़ाए और इसी को ध्यान में रखते हुए आज एक बार फिर आप के लिए लेके आए है Traffic Increase करने वाला सबसे से Secret Tips जो 100% काम करेगा | वैसे हम शुरुआत से ही इस टॉपिक पर बात करते आ रहे है की चाहे कोई भी Blog हो उस पर आने वाला Traffic ही सब कुछ होता है मतलब यह के With Out Traffic ब्लॉग का कोई वजूद नही है तो हम इस पोस्ट में यही बात करेंगे की अपने ब्लॉग का ट्रैफिक कैसे बढ़ाये |
So अगर आप भी अपने ब्लॉग पर Traffic Gain कर पाने में अभी तक Unsuccessful रहे है तो आज ही हमारे साथ जुड़े और Blog पर traffic बढ़ने के secrets के बारे में जाने | आज हम जिस Secret के बारे में बात कर रहे है वो आप के ब्लॉग पोस्ट की Value बढाने के साथ साथ ट्रैफिक भी बढाने में बहुत सहायक है |
आज का हमारा टॉपिक है "Increase Blog Traffic By Featuring Other Blogger" इस पोस्ट को आप अंत तक पढ़े और मै ये यकीन के साथ कह सकता हू आप को इस से बहुत फायदा मिलेगा, तो शुरुआत करते है और जानते है ब्लॉग ट्रैफिक कैसे बढ़ाए |
6 Tips Ko Follow Kar Blogging Opportunist Bane [ Guide In Hindi ]
So अगर आप भी अपने ब्लॉग पर Traffic Gain कर पाने में अभी तक Unsuccessful रहे है तो आज ही हमारे साथ जुड़े और Blog पर traffic बढ़ने के secrets के बारे में जाने | आज हम जिस Secret के बारे में बात कर रहे है वो आप के ब्लॉग पोस्ट की Value बढाने के साथ साथ ट्रैफिक भी बढाने में बहुत सहायक है |
6 Tips Ko Follow Kar Blogging Opportunist Bane [ Guide In Hindi ]
Blog Traffic Increase करने में यह तरीका कैसे काम करेगा
आप ने बहुत से English Blogs में देखा होगा के वो other ब्लॉग्स के screenshot अपने पोस्ट में mention करते है और उनको Backlink भी देते है साथ में उस Screenshot की उपयोगिता के बारे में भी पोस्ट में Define किया जाता है के उसमें क्या है और वो नये bloggers के कितना काम आ सकता है|
अगर बात हिन्दी Blogs की करे तो ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है वो किसी Pro Blogger की पोस्ट का Screenshot पोस्ट में Mention करे, और हो ना हो यही Blogs के भविष्य में कही ना कही रुकावट ही डालती है और ये सोच हिन्दी Blogs को आगे बढ़ने नही दे रही है |
अगर बात हिन्दी Blogs की करे तो ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है वो किसी Pro Blogger की पोस्ट का Screenshot पोस्ट में Mention करे, और हो ना हो यही Blogs के भविष्य में कही ना कही रुकावट ही डालती है और ये सोच हिन्दी Blogs को आगे बढ़ने नही दे रही है |
अगर हम बात करे की अपनी वेबसाइट की ट्रैफिक कैसे बढ़ाए और जब इसको गूगल में search किया जाता है तो हमें बहुत सारे Useful Tips की एक लंबी लिस्ट मिलती है जिसमें बहुत Tips दी हुई रहती है लेकिन 80% Bloggers उन Tips को Follow ही नही करते है तो इस Situation में फायदा क्या मिलेगा, तो सब से बड़ी कमी यही नज़र आती है की अपने ब्लॉग का ट्रॅफिक कैसे बढ़ाए, इस बारे में Tips तो पढ़ लेते है लेकिन उनको follow नही करते है |
अगर मैं इस पोस्ट के Topic की बात करू तो आप को Title से पता लग गया है की इस पोस्ट में क्या तरीका बताया गया है Blog Par Traffic Increase करने का, तो अपने किसी ऐसी पोस्ट में जहा आप को Example देकर के कुछ समझना हो वहा आप Pro Blogger के Post के Screenshot को Mention करे और Pro Blogger को Notify करवाने के लिए पोस्ट को Social Media पर Share कर उनको Tag या Mention करे जिस आप को पोस्ट Re-Share की जाएगी और आप को double benefit मिलेगा, जैसा की अभी मैने कहा है बहुत ही कम Blogger इस Tips को Follow करने वाले है |
Quick Snippets ले
अगर आप ने उपर के Point को ध्यान से पढ़ा है तो आप ने ध्यान दिया होगा के मैने किस बारे में बात की है लेकिन फिर भी यहा Example से आप दोबारा से समझे और इस पोस्ट के Title के अनुसार काम करे, मुझे यकीन की ये तरीका बहुत हद तक Useful साबित होगा, below screenshot देखे|
Achchiduniya |
अब जैसा की आप देख रहे है Blog Traffic बढ़ाने में ये Points बहुत ही Useful है जैसा की इस screenshot बताया गया है की अगर आप Short Post लिखते है तो कोई बात नही है लेकिन आप को उस Post में भी Quality Add करनी चाहिए जिस से की आप की पोस्ट को ज़्यादा से ज़्यादा Shares मिल सके | इस Screenshot को यहा Add करने का मेरा एक ही इरादा है और वो है आप को ये बात Clear कर देना की हमेसा अपने बारे में ही ना सोचे दूसरो को Benefit दे और खुद भी Benefit ले |
इस तरह के quick snippets आप के blog post को value देते है और future में आप के ब्लॉग का Traffic बढ़ाने के साथ साथ regular visitor भी बनाते है So इस Tip को आप ज़रूर Follow करे |
Bonds बनाये
ब्लॉग ट्रैफिक कैसे बढ़ाए, इस Topic पर जब भी मैं कोई Article लिखता हू उस में बहुत ही ज़ोर देकर ये कहता हू के आप को Pro Bloggers के साथ अच्छे Relation बनाने चाहिए और उनको Promote करना चाहिए जिस से की आप को Benefit मिल सके और आप friendly relation बना सके, लेकिन बहुत कम Blogger ऐसा करते है |
Well इस पोस्ट के According अगर ब्लॉग पर ट्रॅफिक बढ़ाने या Increase करने की बात करे तो आप के लिए ये सब से ज़रूरी है के आप Pro Blogger के साथ friendly रहे ये आप के Problems के वक़्त बहुत काम आ सकते है, So अगर आप ने अभी अभी न्यू ब्लॉग बनाया है और ब्लॉग पर ट्रैफिक नही आ रहा है तो आप Pros के साथ Friendly बने और उनसे Blog Traffic Gain करने के Secrets के बारे में जानने की Try करे और अपने ब्लॉग का ट्रैफिक बढ़ाये |
Well इस पोस्ट के According अगर ब्लॉग पर ट्रॅफिक बढ़ाने या Increase करने की बात करे तो आप के लिए ये सब से ज़रूरी है के आप Pro Blogger के साथ friendly रहे ये आप के Problems के वक़्त बहुत काम आ सकते है, So अगर आप ने अभी अभी न्यू ब्लॉग बनाया है और ब्लॉग पर ट्रैफिक नही आ रहा है तो आप Pros के साथ Friendly बने और उनसे Blog Traffic Gain करने के Secrets के बारे में जानने की Try करे और अपने ब्लॉग का ट्रैफिक बढ़ाये |
अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक बढ़ने की Try बंद कर दें
"Ohh. ! No... ,..... फिर तो ये पोस्ट मेरे किसी काम नही है" मुझे लगता है कि इस पोस्ट को यहा तक पढ़ने के बाद में जब आप ने ये Point देखा है तब आप जरूर यही कह रहे होंगे जैसा मैने Mention किया है, लेकिन यहा मैं आप को कुछ और ही बताना चाहता हू जो आप के बहुत काम सकता है So इस Point में Traffic Increase करने का Secret Hide किया है So सब से पहले उसके बारे में जान तो ले |
इस Point के पीछे का मकसद ये है की जब आप किसी Pro Blogger की पोस्ट का Screenshot अपने पोस्ट में Add कर फिर Notify करवाते है ये तो अच्छी बात है लेकिन " देखा भाई, मैने आप के पोस्ट का Screenshot लेके ब्लॉग पोस्ट में Add किया है और Dofollow Backlink भी दिया है अब आप अपने Social Pages पर मेरी ये पोस्ट Share करो " And these type of mistakes always done by new bloggers. So आप को ये कहने की ज़रूरत ही नही है अगर आप ऐसा करते है तो अगला आप से Irritate हो जाता है और आप को Traffic मिलना तो दूर की बात है आप As A Blogger अपनी Image खराब कर लोगे लोगे So इस तरह के हथकंडे कभी मत अपनाओ, बाकी आप की मर्ज़ी है जो चाहे करो | लेकिन इस तरह से कर के आप के ब्लॉग का ट्रैफिक कभी नही बढ़ेगा |
Blog Traffic Kaise Badhaye [ Effective Blog Commenting ]
So Friends, उम्मीद करता हू आप को पीछे के Posts की तरह ये पोस्ट भी काफ़ी पसंद आया होगा So अगर आप वाकई में पोस्ट में बताए Tips को According काम करते है तो आप के ब्लॉग का ट्रैफिक बहुत ही जल्द बढ़ने लग जाएगा | Do not forget to share this post with your blogger friends on social media.
इस Point के पीछे का मकसद ये है की जब आप किसी Pro Blogger की पोस्ट का Screenshot अपने पोस्ट में Add कर फिर Notify करवाते है ये तो अच्छी बात है लेकिन " देखा भाई, मैने आप के पोस्ट का Screenshot लेके ब्लॉग पोस्ट में Add किया है और Dofollow Backlink भी दिया है अब आप अपने Social Pages पर मेरी ये पोस्ट Share करो " And these type of mistakes always done by new bloggers. So आप को ये कहने की ज़रूरत ही नही है अगर आप ऐसा करते है तो अगला आप से Irritate हो जाता है और आप को Traffic मिलना तो दूर की बात है आप As A Blogger अपनी Image खराब कर लोगे लोगे So इस तरह के हथकंडे कभी मत अपनाओ, बाकी आप की मर्ज़ी है जो चाहे करो | लेकिन इस तरह से कर के आप के ब्लॉग का ट्रैफिक कभी नही बढ़ेगा |
Blog Traffic Kaise Badhaye [ Effective Blog Commenting ]
So Friends, उम्मीद करता हू आप को पीछे के Posts की तरह ये पोस्ट भी काफ़ी पसंद आया होगा So अगर आप वाकई में पोस्ट में बताए Tips को According काम करते है तो आप के ब्लॉग का ट्रैफिक बहुत ही जल्द बढ़ने लग जाएगा | Do not forget to share this post with your blogger friends on social media.
No comments:
Write commentsWe will remove spam comments instantly. Do not try to add any link into comments.