नमस्कार मित्रो, आज का हमारा लेख उन माता-पिता के लिए है जो अपने काम के कारण बहुत ही व्यस्त रहते है और सिर्फ और सिर्फ दिन रात पैसे के पीछे ही भागते रहते है| हमारा यह लेख उनको जरूर पढ़ना चाहिए| मित्रो यह लेख है जिसका शीर्षक है "एक घंटे की कीमत" जो की मैंने एक newspaper में पढ़ा था, जो की मुझे बहुत ही प्रेरणादायी लगा और उसी कारन मैं ये लेख एक घंटे की कीमत Hindi Motivational Story के रूप में आप के साथ शेयर कर रहा हु और मुझे उम्मीद है यह लेख आप को जरूर पसंद आएगा |
एक बार व्यक्ति office से थका घर आया | यहाँ उसने देखा की उसका 8 साल बीटा उसका इन्तजार कर रहा था| उसे देखते ही बेटे ने पुछा की पापा, क्या मैं आप से एक सवाल पूछ सकता हु ? व्यक्ति के हाँ कहने पर उसके बेटे ने पूछा की आप एक घंटे में कितना पैसा कमाते है ? यह सुनते ही वह व्यक्ति गुस्सा हो गया और बेटे को डांटने लगा| बेटे ने कहा की वह तो बस जानना चाहता है| इस पर व्यक्ति ने कहा की करीब 100 रूपये|
फिर बेटे ने पूछा की क्या आप मुझे 50 रूपये दे सकते है ? इस पर उस व्यक्ति का गुस्सा बहुत बढ़ गया और उसने अपने बेटे को डांटते हुए कमरे में जाने को कहा| बेटा रोते हुआ कमरे में चला गया | थोड़ी देर बाद जब उस व्यक्ति का गुस्सा शांत हुआ तो वह अपने बेटे के कमरे में गया और उससे माफ़ी मांगते हुए उसे 50 रूपये दे दिए|
ये भी पढ़े : सफलता का पाठ [ Lesson of Success Motivational Story in Hindi ]
बेटा बहुत खुश हुआ और तुरंत अपनी गुल्लक से पैसे निकाल कर गिनने लगा | उस व्यक्ति ने बेटे से पूछा की जब तुम्हारे पास पैसे थे तुमने मुझसे क्यों मांगे ? आखिर तुम्हे क्या खरीदना है ? इस पर बेटे ने कहा की मेरे पास पैसे कम थे | यह लीजिये 100 रूपये | क्या आप मुझे कल अपना एक घंटा दे सकते है ? मैं आप के साथ बैठ कर खाना खाना चाहता हु | यह सुन कर वह व्यक्ति समझ गया की real value पैसे की नहीं होती है समय की होती है|
एक बार व्यक्ति office से थका घर आया | यहाँ उसने देखा की उसका 8 साल बीटा उसका इन्तजार कर रहा था| उसे देखते ही बेटे ने पुछा की पापा, क्या मैं आप से एक सवाल पूछ सकता हु ? व्यक्ति के हाँ कहने पर उसके बेटे ने पूछा की आप एक घंटे में कितना पैसा कमाते है ? यह सुनते ही वह व्यक्ति गुस्सा हो गया और बेटे को डांटने लगा| बेटे ने कहा की वह तो बस जानना चाहता है| इस पर व्यक्ति ने कहा की करीब 100 रूपये|
फिर बेटे ने पूछा की क्या आप मुझे 50 रूपये दे सकते है ? इस पर उस व्यक्ति का गुस्सा बहुत बढ़ गया और उसने अपने बेटे को डांटते हुए कमरे में जाने को कहा| बेटा रोते हुआ कमरे में चला गया | थोड़ी देर बाद जब उस व्यक्ति का गुस्सा शांत हुआ तो वह अपने बेटे के कमरे में गया और उससे माफ़ी मांगते हुए उसे 50 रूपये दे दिए|
ये भी पढ़े : सफलता का पाठ [ Lesson of Success Motivational Story in Hindi ]
बेटा बहुत खुश हुआ और तुरंत अपनी गुल्लक से पैसे निकाल कर गिनने लगा | उस व्यक्ति ने बेटे से पूछा की जब तुम्हारे पास पैसे थे तुमने मुझसे क्यों मांगे ? आखिर तुम्हे क्या खरीदना है ? इस पर बेटे ने कहा की मेरे पास पैसे कम थे | यह लीजिये 100 रूपये | क्या आप मुझे कल अपना एक घंटा दे सकते है ? मैं आप के साथ बैठ कर खाना खाना चाहता हु | यह सुन कर वह व्यक्ति समझ गया की real value पैसे की नहीं होती है समय की होती है|
मंत्र: काम में इतने व्यस्त ना हो कि परिवार के लिए समय ही ना मिले |अगर आप को हमारा ये हिंदी motivational story पसंद आया है तो social पर like ,share जरूर करे और अगर आप भविष्य में हमारे द्वारा publish की जाने लेखों को पढ़ना चाहते है तो हमारे साथ जुड़े और हमारा email newsletter subscribe जरूर करे|
No comments:
Write commentsWe will remove spam comments instantly. Do not try to add any link into comments.