Move YouTube Channel to Brand Account कैसे करे : आज के इस पोस्ट में हम जानेंगें की YouTube Channel को another google account पर move कैसे करे| Recently, मैने एक problem face की है और फिर उसका solution भी निकाला So वही अब मैं अपने readers के साथ share करना चाहता हू| Actually मैने YouTube पर channel बनाया था & Videos भी upload किए थे. बहुत ही ज़्यादा views भी मिल रहे थे लेकिन एक problem थी, मैं अपने videos को monetize नही कर पा रहा था क्यू के जिस google account पर मेरा YouTube Channel बनाया हुआ था उस account से adsense account नही था| so अगर तरह की problem फेस कर रहे है तो अभी निचे दिए गए steps को follow कर के आसानी से अपने YouTube Channel to Brand Account पर Move कर सकते है
लेकिन मेरे पास Approved Adsense Account था लेकिन फिर भी videos को monetize नही कर पा रा था, मैने बहुत Try किया और जब मैं YouTube Channel को Adsense से connect करता उस टाइम अपने आप ही दूसरा google account आ जाता, बहुत try किया बुत हुआ नही| So Finally मैने सोचा के क्यू ने YouTube Channel को ही Another Google Account पर Move कर दिया जाए. और कुच्छ simple steps को follow किया और मेरा YouTube Channel दूसरे Google Account पर Move हो गया. आप भी मेरी बतायी हुई Tips को Follow कर के ऐसा कर सकते है|
लेकिन मेरे पास Approved Adsense Account था लेकिन फिर भी videos को monetize नही कर पा रा था, मैने बहुत Try किया और जब मैं YouTube Channel को Adsense से connect करता उस टाइम अपने आप ही दूसरा google account आ जाता, बहुत try किया बुत हुआ नही| So Finally मैने सोचा के क्यू ने YouTube Channel को ही Another Google Account पर Move कर दिया जाए. और कुच्छ simple steps को follow किया और मेरा YouTube Channel दूसरे Google Account पर Move हो गया. आप भी मेरी बतायी हुई Tips को Follow कर के ऐसा कर सकते है|
YouTube Channel को Another Google Account पर Move कैसे करे :
अपने YouTube Channels को दूसरे Google Account पर Transfer करना बहुत ही सरल है. और आप ये आराम से कर सकते हो so start करते है:-
- अपने Google Account से YouTube पर Login कीजिए और अपने Channel को select कीजिए, और फिर जैसा का नीचे screenshot में मैने शो किया है, Setting icon पर क्लिक कीजिये |
- अब आप Next पेज आएँगे तो आप YouTube Channel Overview मिलेगा, यहा आप complete information देख सकते हो जो आप ने अपने channel में Add की है| अब आप Managers के सामने देख सकते है, Add or Remove Managers पर क्लिक कीजिए.
- अब आप Google Account पर Move हो गये है और यहा अपने Channel के Brand Account Details में Change कर सकते है, Manage Permissions पर क्लिक कीजिए.
- अब यहा पर आप को Right Corner में एक Pop-UP Show होगा वहा plus के चिन्ह पर क्लिक कीजिए और जिस Gmail ID (Google Account) पर आप अपना Channel Move करना चाहते है वो Add कर के Invitation Send करे.
- अब आप ने जिस Gmail ID पर Invitation Send किया है उस Email को Login कीजिए और Inbox में जाए. अब आप को वहां पर Invitation mail मिलेगा उसमें Link होगा की आप ये Accept करना चाहते है या नही
Invitation Email Link को open कर के As A Owner save कर के Done कर दीजिए. आप चाहे तो जिस Google अकाउंट से आप ने YouTube Channel Move किया है वहाँ से हटा भी सकते है या दोनो Google अकाउंट्स से एक ही Channel को Access कर सकते हो.
So Friends, इस तरह से आप Transfer YouTube Channel to Brand Account कर सकते हो|
Read Also : YouTube Video Monetization कैसे करे [ Full Guide in Hindi ]
Read Also : YouTube Video Monetization कैसे करे [ Full Guide in Hindi ]
Why move Channel to Brand Account?
जैसा की मैने पहले ही बताया है की अगर आप का Adsense account किसी और Google Account से है और Channel किसी और Googleअकाउंट पर है तो आप को Monetisation में Problem हो सकती है so आप इस Process को Follow कर के आसानी से अपने YouTube Channel को Adsense से जोड़ सकते हो.
Secondly, अगर आप के पास Work Load बहुत है और आप अपने Channel पर ध्यान नही दे पा रहे है तो आप अपने किसी दोस्त को As A Manager बना सकते हो इस तरह वो भी आप का YouTube Channel Access ले सकता है
No comments:
Write commentsWe will remove spam comments instantly. Do not try to add any link into comments.