Fix Google Play Store No Connection Retry Error : नमस्कार दोस्तो आज मैं आप को Android Phone की एक ऐसी Problem का Solution बताऊंगा जो की लगभग सभी के साथ होती है. ये Problem है Google Play Store की जहा कई बार "No Connection"लिखा हुआ आ जाता है और हम फिर फ़ोन की Settings को चेंज करते है लेकिन सही से नही कर पाते है. आप की इसी Problem को ध्यान में रखते हुए मैं ये पोस्ट लिख रहा हू जो आप के लिए 100% काम की साबित होगी. पहले मेरे फ़ोन में भी यही Problem थी लेकिन बाद में मैंने इसका Solution निकाल लिया और वही मैं आप के साथ भी Share कर रहा हू. तो जानते है की No Connection, Google Play Store में लिखा हुआ क्यो आता है और इसका कारण क्या है| ये ऐसी Problem है जो फ़ोन में कभी भी हो सकती है जिसके कई Technical Issues हो सकते है. तो जानते है कीGoogle Play Store No Connection Retry Error को Fix कैसे करे|
Time Aur Date Settings को Fix कैसे करे Network problems को Fix करने के लिए आप सब से पहले अपने फोन की Setting में जाए और वाहा Time & Date को Check करे अगर सही तो रहने दे अगर सही नही है तो आप उनको सही करे .
Updates Ko Uninsttall Kare
अगर आप के Android Cell Phone में Google ने Application Update करने के लिए notification send कर रखे है तो उनको Stop करे | Stop करने के लिए आप Google Play App Settings में जाए और Press Uninstall पर click करे अब आप की Application updates uninstall हो गई है |
Proxy Aur Vpn Se Related Software Ko Delet Kare
अगर आप ने अपने Android फोन में किसी भी Type का कोई Network से Related Application install किया है तो उसको uninstall कर दे| अब आप फोन की Network Settings में जाए और Network पर click करे उसके बाद GPRS Settings पर click कर के proxy को reset कर दे|
Host files Ko Delete Kare
अब आप का अगला काम है अपने File Manager से ऐसी Files को Delete करना जिसकी वजह से ये Problem होती है. Host Files को delete करने के लिए आप निचे steps को Follow करे |
अब आप का सब काम लगभग पूरा हो चूका है अब आपको अपने फ़ोन को reset करना है. अगर उपर बताई गयी सभी tricks काम नही करती है तो आप अपने फोन को Reset करे & I am Sure अब आप के फोन में No Network की Problem दूर हो जाएगी|
Google Play Store No Connection Retry Error को Fix कैसे करे
Google Play Store App Ke Cache Clear Kare
Time और Date को Set करने के बाद अब आप Google Play Store App के Cache Clear करे. App Cache clear करने से App Refresh हो जाएगा जिस से Network ठीक से काम करेगा| App Cache Clear करने के लिए आप Setting> Applications> Google Play Store App> Click> Click To Clear Cache.
Wifi Ke DNS Settings Ko Change Kare
Google play store के Cache clear करने के बाद अब आप Wi-Fi की DNS Settings को Update करे जो की बहुत ही ज़्यादा Important है. DNS setting को update करने के लिए आप Follow करे ये Tips |
- Go To Settings
- Select Wi-Fi Network
- अब आप जो भी नेटवर्क Available उस पर Hold करे
- Select Modify Network
- अब आप Show advanced setting पर क्लिक करे
- Click DHCP choose static
- IP address 192.168.1.128
- Gateway 192.168.1.1
- Network prefix length 24
- DNS1-8.8.8.8
- DNS2-8.8.4.4
Google Account Ko Change Kare Ya Re-Login Kare
अब आप अपने Google Account को या तो Change करे या Re-Login करे. Change या Re-Login करने के अपने फोन की Settings में जाए ओर sync Ac पर click करे और अपना google account remove या chnage कर ले |
अगर आप के Android Cell Phone में Google ने Application Update करने के लिए notification send कर रखे है तो उनको Stop करे | Stop करने के लिए आप Google Play App Settings में जाए और Press Uninstall पर click करे अब आप की Application updates uninstall हो गई है |
Proxy Aur Vpn Se Related Software Ko Delet Kare
अगर आप ने अपने Android फोन में किसी भी Type का कोई Network से Related Application install किया है तो उसको uninstall कर दे| अब आप फोन की Network Settings में जाए और Network पर click करे उसके बाद GPRS Settings पर click कर के proxy को reset कर दे|
Host files Ko Delete Kare
अब आप का अगला काम है अपने File Manager से ऐसी Files को Delete करना जिसकी वजह से ये Problem होती है. Host Files को delete करने के लिए आप निचे steps को Follow करे |
- Open File Manager
- Browse to root/system/tec
- Selet host files
अब आप का सब काम लगभग पूरा हो चूका है अब आपको अपने फ़ोन को reset करना है. अगर उपर बताई गयी सभी tricks काम नही करती है तो आप अपने फोन को Reset करे & I am Sure अब आप के फोन में No Network की Problem दूर हो जाएगी|
फोन को Reset करने से पहले आप अपने Personal Data का Backup बना ले या फिर दूसरे फोन में Transfer कर दे उसके बाद ही Reset करे एक बात और ध्यान में रखे की आप को अपने Gmail ID के Username और Password भी याद रखने होंगे क्यू के फोन की सभी Settings Reset होगी तो Google Account भी Remove होगा जिसको Reset करने के बाद वापस Logi करना है |तो दोस्तो अब अगर आप No Connection Retry Error से related कोई सवाल है तो कॉमेंट करे और अगर आप ने Article पढ़ने के बाद अपनी Problem का 100% solution पाया है तो Social Media पर अपने दोस्तो के साथ share ज़रूर करे जिस से अगर उनको कभी Google Play Store No Connection Retry Error Problem होगी तो वो Help ले सके Thank You So Much.
No comments:
Write commentsWe will remove spam comments instantly. Do not try to add any link into comments.