Blogger Post के बीच में Adsense Ad कैसे लगाये |
<script src="//ajax.googleapis.com/ajax/libs/jquery/1.10.1/jquery.min.js"></script>
अब आप template को save कर दीजिये | इसके बाद आप adsense account में login कीजिये और My Ad पर click कर के एक नया ad बनाये या फिर आप के पास already कोई ad code है तो आप इसको copy कर ले और वापस blogger template के editing section में जाए |
अब आप template में <data:post.body/> code को search करे जो की keyboard shortcut ctrl+f से किया जा सकता है | ये code आप को 2 या 3 बार दिया हुआ मिलेगा लेकिन आप को सब से last का select करना है और निचे दिए गए code से replace कर देना है |
<div id="PostBody"> <data:post.body/> </div> <div id="AdCode"> <div style='margin:5px 0;text-align:center;clear:both;'> <!-- Ad Unit Code Here --> </div> </div>अब अपने adsense ad code को<!-- Ad Unit Code Here --> से replace कर देना है | अब आप को <br /> tag को define करने के लिए एक java script code template के </body> के just ऊपर add करना होगा जो निचे दिया जा रहा है |
<b:if cond='data:blog.pageType == "item"'> <script> $AdCode = $("#AdCode").html(); $("#PostBody br:lt(1)").replaceWith($AdCode); $("#AdCode").remove(); </script> </b:if>अब template को save कर दीजिये | जहाँ तक मैंने इस तरीके को experiment कर के देखा है ये हर तरह के blogger template में काम करता है|
ये तरीका <br /> tag based है इसलिए ध्यान से देखे | <br> Tag का मतलब है कि जैसे ही आप पोस्ट लिखना शुरू करते हो उसके बाद जहा पर पहला paragraph finish होगा एंड दूसरा paragraph शुरू होगा तो दोनों के बीच एक tag लग जाता है जो की automatic ही होता है और उस Tag को Break Line Tag कहा जाता है यानी की जब आप का post browser में ओपन किया जायेगा तो जिस तरह से आप ने पहले और दूसरे paragraph को लिखा था ठीक वैसा ही वो show होगा mean आप ने दोनों के बीच space रखा है तो browser में भी दोनों के बीच space मिलेगा और ये <br> Tag से ही होता है | अगर आप इस <br> tag को देखना चाहते है तो आप blogger में post edit में जाएँ और वहां पर right side में available options पर क्लिक करे | यहाँ आप को <br> टैग मिल जाएगा |
Understand Adsense Ads Placement Java Script
निचे जो java script code मैंने दिया है वो <br> 1 tag को identify करते हुए काम करेगा है mean के जब आप इस पोस्ट को follow करते हुए blog में ads लगाएंगे तब जहा पर पहला paragraph finish होगा वहां पर Ad show होगा क्यों कि first <br> Tag वही पर ही लगेगा | आप चाहे तो इसमें बदलाव कर सकते है | और दूसरे या तीसरे paragraph के finish होने के बाद भी ads लगा सकते है |अगर आप दूसरे या तीसरे paragraph के खत्म होने के just बाद ads लगाना चाहते है तो आप को br:lt(1) इस कोड में बदलाव करना होगा और br:lt(2) कर देना है जिस से ads second paragraph के finish होने के बाद show होगा |Note: इस तरीके से लगाया गया Ad, blog post के पहले paragraph के just niche show होगा | लेकिन जैसा की ऊपर बताया है आप इसमें बदलाव भी कर सकते है |
Blog Post के बीच में Ad लगाने के Benefits
अक्सर नए bloggers इसी वजह से blog start करते है ताकि वो extra income कर सके | लेकिन जैसा की मैंने बताया है नए bloggers ज्यादातर गूगल के free platform blogger से ही शुरुआत करते है जो bloggers इस प्लेटफार्म के बारे में अच्छे से जानते है उनको तो कोई समस्या नहीं होती लेकिन जो नहीं जानते है उनको बहुत problems होती है |
नए bloggers को इसमें सब से ज्यादा दिक्कत ad लगाने में होती है क्यों कि इसमें या तो हर post के HTML CODE में ad लगाओ या फिर जो निश्चित area होता है उसी में ही ad लगाया जा सकता है | और bloggers ये बात अच्छे से जानते है की अगर वे adsense use करते है तो इसके लिए ads का post के middle में show होना कितनी जरुरी है |
Adsense CPC based advertising network है जो आप को प्रति ad click के पैसे देता है ऐसे में नए bloggers के लिए ये जरुरी हो जाता है की वो post के बीच में ad लगाए ताकि उनको ad पर अच्छे clicks मिले और revenue ज्यादा generate हो |
इस post में बताये गए तरीके के अनुसार आप को सिर्फ एक ही बार ad code को blog के template में add करना होगा उसके बाद हर पोस्ट में ये Ad automatically show हो जायेगा इस से आप का समय भी बचेगा और आप को बार बार post के HTML में Ad लगाने की जरुरत ही नहीं होगी |
कई बार ऐसा भी होता है की कोई post viral हो जाती है ऐसे में अगर आप ने posts के html section के through ad लगाए है तो उनको हटाने में काफी दिक्कत होती है क्यों के इस तरह से लगाए हुए Ad को post by post हटाना पड़ता जो की आप के समय को बहुत बर्बाद करता है | So इस तरह की अगर समस्या होती है तो आप को सिर्फ template में से Ad code हटाना होगा इसके बाद सभी posts में से ad show होना बंद हो जाएंगे |
Adsense Ad Units Placement Related FAQs
Post Title के नीचे एडसेंस की कौन सी Ad size best rhegi ?
किसी भी ब्लॉग में Post Title के नीचे adsense ads का 300×250 का banner बेस्ट रहेगा, इसके अलावा Responsive Advertising Banner size भी place कर सकते हैं।
पहले पैराग्राफ के बाद adsense ads कैसे लगाएं ?
इस article में दिए गए तरीके के अनुसार First Paragraph के बाद blogger में ads लगा सकते हैं।
क्या इस post में बताया गया तरीका Adsense Ads placement policy के अनुसार सही है ?
इस article में adsense ads placement बिल्कुल नियमों को ध्यान में रखते हुए बताया गया है।
So Adsense के Ad को post के बीच में लगाने का ये तरीका बिलकुल perfect है और बहुत सही भी है और आप को बता दू के मैंने खुद भी इसी तरह से Ad लगा रखे है जो आप किसी भी post को ओपन कर के देख सकते हो | Well अगर इस post में बताये गए तरीके से अपने ब्लॉग में आसानी से ad लगा लिया है तो मुझे comment में जरूर बताये और अगर आप को ये post अब तक available posts में सब से बेहतर लगी है तो अपने blogger दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे |
Mere blover them to save nahi ho rahi h es method se
ReplyDeleteYe adstera par kam nahi karta hai kya..??
ReplyDeleteये तरीका सभी तरह के online advertising networks के साथ काम करता है। आप थोड़ा detail में बताए
Deletegreat post
ReplyDelete