Blogging Tips in Hindi : नमस्कार मित्रो, मैं लगातार इस Blogging विषय पर articles लिख रहा हु जिसमें नए bloggers को गाइड करने की कोशिश करता हु और मुझे पूरा विश्वास की आप भी एक न एक दिन इस फील्ड में जरूर सफल होंगे | मेरा इस field में आने का एक ही इरादा है की जितना ज्यादा हो सके नए bloggers को guide किया जाए ताकि वो किसी भी परेशानी का सामना न करे लेकिन फिर भी परेशानियां तो आती ही रहती है | लेकिन जो person problems के समय आप की help करे उस से परेशानी थोड़ी कम जरूर हो जाती है | इस post में, मैं कुछ सामान्य बातो के बारे में बताने वाला हु जो एक तरह से आप को blogging में Active रहने में helpful prove होंगी और उम्मीद करता हु आप इन tips को जरूर अपनाएंगे |
चाहे कोई भी field हो, अगर उसमें सफलता प्राप्त करनी है तो उसमें लगातार काम करना होगा और Active रहना होगा तभी सफलता मिलेगी | आज के इस पोस्ट में इसी विषय के बारे में बताने की कोशिश की है कि आप blogging में Active कैसे रह सकते है और अपनी Productivity कैसे बढ़ा सकते है |
हर Blogger चाहता है की वो कम समय में ज़्यादा काम करे| इसके लिए Productivity की जरुरत होती है| और Productivity तभी बढ़ेगी जब आप Active होंगे तो चलिए जानते है ऐसी कुच्छ Productive बनने की Tips के बारे में जो आप का समय बचाने के साथ साथ Active भी बनाएँगी |
इसमें चाहे आप बात blogging की ही कर लो, नए bloggers को, जो part time काम करते है उनके लिए तो ये बहुत जरुरी है अगर वो इस तरह से समय को manage करेंगे तो निश्चित रूप से वो सफल होंगे क्यों की समय सारणी के माध्यम से आप हर काम के लिए एक समय निश्चित कर लेते हो जिस से आप के पास समय की कमी नहीं रहती है |
Also Read: 3 Secret Blogging Tips in Hindi जो आप अभी तक नहीं जानते है
ज्यादातर bloggers यही शिकायत करते है कि उनके पास blog को manage करने के लिए पर्याप्त समय नहीं मिल पता है जिसकी मुख्य वजह यही है की वो समय को सही तरीके से उपयोग में नहीं लेते है otherwise ये तो सब को पता है की हम सभी के पास 24 घंटे ही होते है इसलिए समय को manage करना सीखिए उसके बाद हर काम आप को आसान लगेगा और सब कामो के लिए समय भी मिलेगा |
Also Read : Other Bloggers को Promote कर Traffic कैसे बढ़ाये
जानिए Attractive Blog Post कैसे लिखे
So दोस्तों मैं उम्मीद करता हु की आप इस लेख में बताई गयी बातो को जरूर अपनाएंगे और अपने Blog को next level तक ले जाएंगे | अगर आप को पोस्ट पसंद आया है तो social media पर शेयर करना ना भूले |
चाहे कोई भी field हो, अगर उसमें सफलता प्राप्त करनी है तो उसमें लगातार काम करना होगा और Active रहना होगा तभी सफलता मिलेगी | आज के इस पोस्ट में इसी विषय के बारे में बताने की कोशिश की है कि आप blogging में Active कैसे रह सकते है और अपनी Productivity कैसे बढ़ा सकते है |
हर Blogger चाहता है की वो कम समय में ज़्यादा काम करे| इसके लिए Productivity की जरुरत होती है| और Productivity तभी बढ़ेगी जब आप Active होंगे तो चलिए जानते है ऐसी कुच्छ Productive बनने की Tips के बारे में जो आप का समय बचाने के साथ साथ Active भी बनाएँगी |
Create A Time Table - समय-सारणी बनाये |
अगर आप सुबह Fix समय पर उठते है तो Morning में आधा घंटा जल्दी उठे और दिन की Planing करे | इस दौरान आप To Do List बनाए | इस List में सारे काम ज़रूर लिखे, जो आप को अपने लक्ष्य तक पहुँचने में मदद कर सकते है | पूरे दिन इस लिस्ट को Follow करे | दिन के अंत में इस List की समीक्षा करे | पता करे की किन कामो को पूरा करने में परेशानी हुयी इस से पता लग जायेगा की आप में कहा पर कमी है और आप उसको कैसे दूर कर सकते है | चाहे कोई भी काम हो उसमें अगर सफलता हासिल करनी है तो आप को इस तरह से काम करना होगा क्यों के बिना समय प्रबंधन के, आप सब काम सही समय पर नहीं कर सकते |इसमें चाहे आप बात blogging की ही कर लो, नए bloggers को, जो part time काम करते है उनके लिए तो ये बहुत जरुरी है अगर वो इस तरह से समय को manage करेंगे तो निश्चित रूप से वो सफल होंगे क्यों की समय सारणी के माध्यम से आप हर काम के लिए एक समय निश्चित कर लेते हो जिस से आप के पास समय की कमी नहीं रहती है |
Also Read: 3 Secret Blogging Tips in Hindi जो आप अभी तक नहीं जानते है
ज्यादातर bloggers यही शिकायत करते है कि उनके पास blog को manage करने के लिए पर्याप्त समय नहीं मिल पता है जिसकी मुख्य वजह यही है की वो समय को सही तरीके से उपयोग में नहीं लेते है otherwise ये तो सब को पता है की हम सभी के पास 24 घंटे ही होते है इसलिए समय को manage करना सीखिए उसके बाद हर काम आप को आसान लगेगा और सब कामो के लिए समय भी मिलेगा |
Avoid making excuses - बहाने बनाने से बचे
ज़्यादातार Bloggers अपने दिन की शुरआत आसान कामो से करते है और कठिन काम बाद के लिए छोड़ देते है | यही आदत कठिन काम पूरे नही होने देती | So इस बात का विशेष ध्यान रखे और जितना हो सके कठिन कार्यो को पहले करे और आसान काम बाद में करे इस से आप को समय के काम होने का अहसास नहीं होगा और सभी काम आसानी से से हो जायेंगे | अगर आप part time blogging करते ही तो आप post लिखने का समय decide करे और प्रतिदिन यही routine follow करे इस से आप दो काम एक साथ बड़ी ही आसानी से कर सकते है |Set Priorities - प्राथमिकता तय करे
कुछ Blogger सोचते है कि मैं event blogging भी करू और साथ में regular blog को भी maintain करु | इस तरह करने से कई बार दोनों ही ideas fail हो जाते है और किसी भी लक्ष्य में सफलता नहीं मिलती है अगर आप दो ब्लॉग एक साथ manage करना चाहते है तो आप को सब से पहले decide करना होगा की आप long term वाले blog को ज्यादा priority देंगे या event ब्लॉग को | जीवन में बहुत सारे लक्ष्य होने से सफलता नहीं मिल सकती है, एक Idea फैल हो गया तो दूसरा सफल हो जाएगा | इस तरह की सोच blogging और Productivity दोनों के लिए danger हो सकती है | हर काम के पीछे भागने के बजाय प्राथमिकता तय करनी चाहिए | एक बड़े लक्ष्य को छोटे लक्ष्यों में बाँट लेना चाहिए | प्राथमिकता तय होने से काम पर पूरा फोकस कर पाते है |Avoid using more Internet - ज़्यादा इंटरनेट Use करने से बचे
Continue Internet इस्तेमाल करने से आप WhatsApp, Facebook और E-mail Check करने में लगे रहते है | इससे आपका काफ़ी समय बर्बाद हो जाता है | आप को काम पर फोकस करने के लिए दिन में एक बार E-mail देखना चाहिए और Important काम के दौरान अपना Smartphone Switch Off कर देना चाहिए | इस तरह से आप समय को Manage करते हुए दिन के सभी काम पूरे कर सकते है | अगर आप कोई पोस्ट लिखते है तो article लिखने के दौरान browser में बहुत से tabs एक साथ ओपन ना करे इससे आप का ध्यान article से हट जाता है so ये कभी न करे और काम पर ही पूरा ध्यान केंद्रित रखे |Also Read : Other Bloggers को Promote कर Traffic कैसे बढ़ाये
जानिए Attractive Blog Post कैसे लिखे
So दोस्तों मैं उम्मीद करता हु की आप इस लेख में बताई गयी बातो को जरूर अपनाएंगे और अपने Blog को next level तक ले जाएंगे | अगर आप को पोस्ट पसंद आया है तो social media पर शेयर करना ना भूले |
No comments:
Write commentsWe will remove spam comments instantly. Do not try to add any link into comments.