नमस्कार दोस्तों, आज का पोस्ट बहुत ही important है क्यों की google ने officially इस बारे में announcement की है कि अब google, searching में secure domains को ज्यादा Priority देगा और अगर कोई visitor आप का ब्लॉग chrome browser में open करता है और ब्लॉग पर HTTPS Enable नहीं है तो आप का ब्लॉग unencrypted connection show होगा | साथ ही गूगल ऐसे Blogs को SERPs में डाउन कर देगा क्यों की गूगल ये नहीं चाहता के users insecure हो इसलिए सभी bloggers को एक पोस्ट के माध्यम से इस बारे में बता दिया गया है कि June 2018 से पहले अपने ब्लॉग पर उपयोग में ले रहे custom domain में HTTPS Enable कर ले | इस पोस्ट में आप को step by step guide करते हुए आप को बताया जायेगा की आप कैसे अपने Blogger Custom Domain के साथ HTTPS enable कर सकते हो |
पहले क्या होता था की जो भी blogger गूगल के फ्री platform blogspot का use कर के एक नया डोमेन buy कर के उसमे add कर देता था और custom domain के के लिए अन्य जगह से ssl certificate खरीद लेता था ताकि domain पर https enable किया जा सके और users, blog पर safely visit कर सके update गूगल की तरफ से आया है उसके according अब custom domain में blogger dashboard से ही HTTPS enable की जा सकती है जिसके लिए आप कुछ आसान से steps को follow करना होगा |
Blogger Custom Domain के साथ HTTPS कैसे Enable करे Full Step by Step Guide
Read Also: 10 Steps Blog Ko Brand Kaise Banaye - Ultimate Guide in Hindi
How to Enable HTTPS on Custom Domain on Blogger कैसे करे
- Blogger पर gmail id से login करे |
- अब setting option पर click करे |
- HTTPS Availability के सामने box पर click कर yes select करे |
- अब पेज को refresh करे |
- अब HTTPS Redirect पर click कर yes select करे और settings को save कर दे |
Blogger में custom domain पर HTTPS Enable करने के बाद क्या करे |
http://example.com https://example.comHTTPS Add करने के बाद blog /website का url बदल जाता है इसलिए अब आप को अपने blog को सभी webmasters tools में url फिर से add करना होगा और sitemap दोबारा submit करना होगा | लेकिन इस दौरान आपका blog traffic कम नहीं होगा क्यों की आप ने सभी post urls को 301 redirect कर दिया है जिस से error दिखाई नहीं देगा |
दूसरा सवाल जो आप के दिमाग में आ रहा है वो ये की जो backlinks आप ने बनाये थे उनका क्या होगा तो इसके लिए आप को डरने की जरुरत नहीं है google आप के blog को backlinks की वजह से down नहीं करेगा और आप का blog same rank पर visible होगा | क्यों कि आप ने blog को http से https में बदल लिया है और सिक्योर कर लिया है |
तीसरा सवाल आप के दिमाग में ये आ रह है की आप ने जो ब्लॉग में photos upload की है post करने के दौरान उनमें error दिखाई दिया तो क्या होगा | तो इसके लिए भी मैं आप को बता देना चाहता हु की blogspot platform को use कर blogging करने के दौरान जो photos upload की जाती है वो google के picasa photo album में save होती है | पहले picasa पर https enable नहीं था लेकिन इस update के बाद picasa पर upload की जाने वाली सभी images का url https में ही होगा क्यों की अब picasa web album पर https enable कर दिया गया है |
इसके अलावा आप को blogger theme में mixed http और https की problem आएगी जिसको manually ही solve करना होगा | बहुत से bloggers custom java script और css का उपयोग करते है जिनके urls http या https में हो सकते है तो उन सब को तो manually ही ठीक करना पड़ेगा | लेकिन इसकी भी कोई खास समस्या नहीं है ये काम आप धीरे धीरे भी कर सकते है लेकिन ज्यादा धीरे भी नहीं | 👻👻👻👻
So friends, इसके अलावा अगर आप को कही दिक्कत आती है तो आप comment कर के पूछ सकते है और blogger custom domain पर HTTPS Enable करने से related कोई सवाल है या सुझाव है तो भी आप बता सकते है | and post को अपने दोस्तों के साथ social media के माध्यम से शेयर जरूर करे जिस से सभी blogspot users को इस बारे में जानकारी मिल सके |
1-to aapke kahne ka matalab hai ki jaha jaha sttp hai uski jagah pa https kar de .
ReplyDelete2- adsence ko kaise manage kare kya https unable ke bad ads show hoge
1-jis blog se aap java script, css, ya aur koi file apne blog ke template mein add karte ho aur wo website ab HTTPS Enabled hai to aap HTTP ko HTTPS mein badal sakte ho, agar nhi hai to error show hoga.
ReplyDelete2-Adsense khud HTTPS ko recommend karta hai. so koi dikkat nhi hogi.
thank you for your comment, aur koi sawal hai to aap puchh sakte hai.
I am also use blogger.
ReplyDeleteNice information.
thanks for sharing.
Custom domain name add करने के बाद redirect करें और सभी posts में internal links को modify कर के update करे।
ReplyDeleteइसके बाद Google search console sitemap submit करे।