अगर आप एक सफल Blogger है तो आप को अपनी Blogging Journey और experiences के बारे में जरूर लिखना चाहिए | इससे न केवल other Bloggers आप से प्रेरणा लेंगे बल्कि आप, सभी newbies के सामने अपनी Pro-Blogger की छवि बनाने में कामयाब होंगे | जब कोई भी blogger अपने अनुभव के बारे में लिखता है, तब उसका Blog एक brand के रूप establish होता है इसकी अलग पहचान बनती है साथ ही जो भी नए visitors आएंगे वो आप से जरूर कुछ न कुछ नया सिखने की प्रेरणा लेंगे | ऐसा करने से आप के Blog की authority बढ़ती है और information आप के ब्लॉग पर शेयर की जाती है उस पर लोगो का विश्वास बढ़ता है |
अगर आप एक affiliate marketer है तो ये आप के लिए बहुत जरुरी हो जाता है के अपने blog पर खुद के अनुभव को शेयर करे | आज हर एक बड़ी कंपनी अपने brand को promote करने में लगी हुयी है और bloggers के पास ये अच्छी opportunity रहती है की वो किसी trusted company के products को paid review करे | So अगर आप के blog पर जो भी content publish किया जाता है या जो services recommend की जाती है उस से visitors और customers satisfied है और वास्तविकता में आप के अनुभव से प्रेरित है तो जो भी product आप के द्वारा recommend किया जायेगा उससे आप को बहुत अच्छा response मिलेगा |
ये तभी संभव है जब आप कई वर्षो से Blogging हों और readers आप के blog पर trust करते हो और साथ ही साथ अपने visitors को अनुभवों के बारे में बताते हो | इसके अलावा अपने Blogging Experience को शेयर कितना Beneficial हो सकता है और Blogging अनुभवों के बारे में क्यों लिखना चाहिए | इस post में हम इसी बारे में जानेंगे |
बहुत बार ऐसा होता है कि नए blogger traffic ना आने की वजह से बहुत परेशान हो जाते है, लेकिन यकींन मानिये यही दिन उनके मेहनत के दिन होते है और इस स्टेज पर जो निराश नही होता है वो जरूर सफल होता है ।
So, Friends उम्मीद करता हु आप को ये post काफी पसंद आया होगा, अपने विचार हमारे साथ साझा करने के लिए कमेंट section का जरूर प्रयोग करे एवं अपने मित्रों के साथ social media पर post को शेयर जरूर करे ।
Blogging Hindi |
अगर आप एक affiliate marketer है तो ये आप के लिए बहुत जरुरी हो जाता है के अपने blog पर खुद के अनुभव को शेयर करे | आज हर एक बड़ी कंपनी अपने brand को promote करने में लगी हुयी है और bloggers के पास ये अच्छी opportunity रहती है की वो किसी trusted company के products को paid review करे | So अगर आप के blog पर जो भी content publish किया जाता है या जो services recommend की जाती है उस से visitors और customers satisfied है और वास्तविकता में आप के अनुभव से प्रेरित है तो जो भी product आप के द्वारा recommend किया जायेगा उससे आप को बहुत अच्छा response मिलेगा |
ये तभी संभव है जब आप कई वर्षो से Blogging हों और readers आप के blog पर trust करते हो और साथ ही साथ अपने visitors को अनुभवों के बारे में बताते हो | इसके अलावा अपने Blogging Experience को शेयर कितना Beneficial हो सकता है और Blogging अनुभवों के बारे में क्यों लिखना चाहिए | इस post में हम इसी बारे में जानेंगे |
As a Brand Blog की पहचान बनेगी ।
जब आप अपने blog और खुद के बारे में लिखते है तब दुसरो को और आप के visitors को आप के बारे में ज्यादा जानकारी मिलती है | इस से वह आप के बारे में गहराई से जान पाते है और आप के Blogging Brand को एक पहचान मिलती है | इस से आप के ब्लॉग को काफी फायदा होता है |Struggling Days of Blogging
जब आप अपनी कहानी और अनुभव लिखने बैठते है, तब आप को अपने अतीत में झाँकने का मौका मिलता है और आप यह देख पाते है कि आप कितनी दूर आये हैं और आपने किन मुसीबतों का सामना किया है ।
हिंदी Blogging की बात करे बहुत से ऐस bloggers है जिन्होंने अपने बारे में लिखा है और यकीनन अन्य bloggers उनसे प्रभावित होते है और उनको भी कुछ नया और अलग करने की प्रेरणा मिलती है। Struggling days में जो इंसान मेहनत करता है और हार नही मानता है वह एक दिन जरूर सफल होता है।
Visitors Will Get Inspiration From Your Story
अगर मै अपनी बात करू तो मुझे हिंदी blogs पढ़ना बहुत पसंद है और बहुत सारे हिंदी bloggers है जो अनुभवो के बारे में blogs पर लिखते है जो बहुत inspire करते है । नए bloggers के लिए, Pro-Bloggers के बारे में पढ़ना, उनकी जिंदगी के बारे में जानना, Struggle के बारे में जनाना, उन्होंने कठिनाइयों का कैसे सामना किया, अपने आप को मोटीवेट कैसे किया है, ये सब पढ़ने के बाद बहुत अच्छा लगेगा ।बहुत बार ऐसा होता है कि नए blogger traffic ना आने की वजह से बहुत परेशान हो जाते है, लेकिन यकींन मानिये यही दिन उनके मेहनत के दिन होते है और इस स्टेज पर जो निराश नही होता है वो जरूर सफल होता है ।
So, Friends उम्मीद करता हु आप को ये post काफी पसंद आया होगा, अपने विचार हमारे साथ साझा करने के लिए कमेंट section का जरूर प्रयोग करे एवं अपने मित्रों के साथ social media पर post को शेयर जरूर करे ।
No comments:
Write commentsWe will remove spam comments instantly. Do not try to add any link into comments.