नमस्कार मित्रों जैसा की BlogTipsHub पर Hindi Blogging Review की Series चल रही है | आज हम इस सीरीज को आगे बढ़ाते हुए एक और ब्लॉग का Review करने जा रहे हैं| दोस्तों आपको पता है की हिंदी Blogging जिस तेजी बढ़ रही है उसमें खुद के लिए एक जगह बनाना बहुत मुश्किल हो गया है| नए Bloggers को शुरुआत में अपनी पहचान बनाने में बहुत समस्या होती है | लेकिन आज हम जिस ब्लॉग का Review करने जा रहे हैं, उन्होंने बहुत कम समय में हिंदी Tech Blogging की दुनिया में अपनी एक पहचान बनाई है | हम बात कर रहे हैं बिहार के छोटे से शहर दरभंगा के रहने वाले Blogger Nitish Verma की | नीतीश वर्मा Hindi Tech Blog TechnicalMitra के Author है |
जैसा की आप जानते हैं की Blogging Review Series Start करने के पीछे मेरा एक ही मकसद था की हिंदी Bloggers और उनके Readers आपस में जुड़ सकें | मेरा ये प्रयास कंहा तक सफल होगा ये तो मुझे नहीं पता लेकिन इस बात का विश्वास रखें की ये सीरीज आपको Bloggers और ब्लॉग को समझने में जरुर Help करेगी |
अगर हम बात करें की Technical Mitra ब्लॉग पर आपको क्या मिलता है? आपको वंहा क्यों Visit करना चाहिए तो मेरा जवाब होगा, यंहा आपको Latest Tech News , Android और Google से Related updates साथ ही Digital India के माध्यम से जो कुछ नया आ रहा है या Update हो रहा है उसकी भी जानकारी मिल जाती है|
बात करें Technical Mitra ब्लॉग के Design और Navigation के बारे में तो ब्लॉग का Design बहुत ही Simple है, आपको यंहा किसी टॉपिक को आसानी से सर्च कर पाएंगे | ब्लॉग के Articles बहुत लंबे नहीं हैं और जो भी information इनके Blog पर share की जाती है वो काफी सटीक और Title Centered होती है |
नीतीश जी Telecom में जॉब करते हैं, इस वजह से इन्हें बहुत ट्रेवल करना पड़ता है| ये घर पर रह कर Blogging नहीं कर पाते है, लेकिन कहते हैं ना “किसी काम को ना करने की हज़ार वजह हो सकती है, लेकिन उस काम को करने की एक वजह भी बहुत है”| इतने मुश्किल जॉब के बाद भी इन्होने Blogging को Regular किया हुआ है | नीतीश जी मेहनती हैं इसमें कोई शक नहीं है, ये Social Media Platforms पर भी बहुत Active हैं जो की Bloggers इस बात को अनदेखा कर देते हैं|
ये technical mitra की पोपुलर categories हैं | इनके अलावा भी आप को बहुत कुछ यंहा मिल जायेगा, यंहा आपको Bloggers के Interviews के अलावा कुछ post Blogging से Related मिल जाएगी |
इसके अलावा Technical Mitra Blog पर Android Apps और Gadget Reviews भी time to time Publish किये जाते है जिस से आप को किसी भी App या gadget की सही जानकारी मिलेगी |
Conclusion : अगर आप भी अपने Blog का Personally, Review करवाना चाहते है तो details Contact us page के through send कर सकते है | साथ आप का इस review के बारे में क्या opinion है वो comment के माध्यम से बताये और आप को Review series पसंद आयी है Article को शेयर करे | मैं हर दिन किसी एक blog का review यहाँ पर post करने वाला हु So आप कोई भी Review Miss ना करे और continue visit करते रहे |
जैसा की आप जानते हैं की Blogging Review Series Start करने के पीछे मेरा एक ही मकसद था की हिंदी Bloggers और उनके Readers आपस में जुड़ सकें | मेरा ये प्रयास कंहा तक सफल होगा ये तो मुझे नहीं पता लेकिन इस बात का विश्वास रखें की ये सीरीज आपको Bloggers और ब्लॉग को समझने में जरुर Help करेगी |
About Technical Mitra
Technical Mitra एक हिंदी ब्लॉग या यूँ कहें तो इसकी भाषा हिंगलिश है| ये ब्लॉग Technology पर Based है| यंहा आपको Blogging , SEO या Digital Marketing से जुड़े post नहीं मिलेंगे | Technical Mitra अभी नया Blog है | पर इनका प्रयास बहुत हद तक सफल रहा| जैसा की आपने भी महसूस किया होगा आज हिंदी Bloggers अपने ब्लॉग के लिए Single NICHE ब्लॉग का प्रयोग नहीं करते हैं, वो अब Multi Niche Blog बनाते हैं, कहने का मतलब है कई Topics पर एक ही ब्लॉग में लिखते हैं| लेकिन यंहा आपको बस Technology से सम्बंधित post ही मिलेंगे |अगर हम बात करें की Technical Mitra ब्लॉग पर आपको क्या मिलता है? आपको वंहा क्यों Visit करना चाहिए तो मेरा जवाब होगा, यंहा आपको Latest Tech News , Android और Google से Related updates साथ ही Digital India के माध्यम से जो कुछ नया आ रहा है या Update हो रहा है उसकी भी जानकारी मिल जाती है|
बात करें Technical Mitra ब्लॉग के Design और Navigation के बारे में तो ब्लॉग का Design बहुत ही Simple है, आपको यंहा किसी टॉपिक को आसानी से सर्च कर पाएंगे | ब्लॉग के Articles बहुत लंबे नहीं हैं और जो भी information इनके Blog पर share की जाती है वो काफी सटीक और Title Centered होती है |
About Nitish Verma
Nitish Verma मेरे मित्र भी हैं, इसलिए मैं इनके बारे में अपने अनुभव और इनके ब्लॉग के Reference के माध्यम से आपको बताऊंगा| नीतीश वर्मा बिहार के दरभंगा जिले के रहने वाले हैं | इन्होंने कुरुक्षेत्र University से Electronics और Communications में इंजीनियरिंग की है| कॉलेज के दौरान इन्होने कई Blogs बनाये पर ज्ञान के आभाव की वजह से कोई भी सफल नहीं हुआ | कई बार निराशा हाथ लगने के बाद He creates Technical Mitra Blog |Nitish Verma |
नीतीश जी Telecom में जॉब करते हैं, इस वजह से इन्हें बहुत ट्रेवल करना पड़ता है| ये घर पर रह कर Blogging नहीं कर पाते है, लेकिन कहते हैं ना “किसी काम को ना करने की हज़ार वजह हो सकती है, लेकिन उस काम को करने की एक वजह भी बहुत है”| इतने मुश्किल जॉब के बाद भी इन्होने Blogging को Regular किया हुआ है | नीतीश जी मेहनती हैं इसमें कोई शक नहीं है, ये Social Media Platforms पर भी बहुत Active हैं जो की Bloggers इस बात को अनदेखा कर देते हैं|
Technical Mitra Article Categories
जैसा की मैंने आपको बताया की यंहा आपको Technology से Related Articles मिलेंगे| ये Blog, Blogging सिखने वालों के लिए नहीं है | यंहा आपको Smartphones और Android Apps के Review भी मिल जायेंगे| Under the tag of Tech News, में Latest Technology से जुडी खबर आप पढ़ सकते हैं|Categories Tech News Digital India Android Android App Bitcoin Digital India Social Media Smart Phone Reviews WordPress YouTube |
ये technical mitra की पोपुलर categories हैं | इनके अलावा भी आप को बहुत कुछ यंहा मिल जायेगा, यंहा आपको Bloggers के Interviews के अलावा कुछ post Blogging से Related मिल जाएगी |
My Opinion
Technical Mitra ब्लॉग अभी नया है लेकिन जिस तरह की टेक्नीकल जानकारियां इस ब्लॉग पर शेयर की गयी है अभी तक, वो काफी हद तक users के point of view helpful है | अगर आप एक Technology Lover है और हर दिन आप को Technology के बारे नयी नयी जानकारियां चाहिए तो ये ब्लॉग आप के लिए Best रहेगा |इसके अलावा Technical Mitra Blog पर Android Apps और Gadget Reviews भी time to time Publish किये जाते है जिस से आप को किसी भी App या gadget की सही जानकारी मिलेगी |
Conclusion : अगर आप भी अपने Blog का Personally, Review करवाना चाहते है तो details Contact us page के through send कर सकते है | साथ आप का इस review के बारे में क्या opinion है वो comment के माध्यम से बताये और आप को Review series पसंद आयी है Article को शेयर करे | मैं हर दिन किसी एक blog का review यहाँ पर post करने वाला हु So आप कोई भी Review Miss ना करे और continue visit करते रहे |
मेरे ब्लॉग को अपने ब्लॉग रिव्यु सीरीज में जोड़ने के लिए आपका दिल से धन्यवाद! मुझे उम्मीद है जल्दी ही हम सभी मिलकर एक कामयाब हिंदी ब्लॉगर रिव्यु सीरीज बना लेंगे. अपने ब्लॉग का रिव्यु यंहा देख कर मैं बहुत खुश हूँ. उम्मीद करता हूँ आप ये सीरीज जारी रखेंगे.
ReplyDeleteधन्यवाद
इस blog review series का बहुत ही अच्छा response मिल रहा है। thanks
Delete