नमस्कार दोस्तों, दुनिया में बहुत से लोग है जो अपना खुद का एक blog start करना चाहते है और उनके दिमाग में बहुत से सवाल भी होते है Blog को सफल कैसे बनाये या Blogging में सफलता कैसे प्राप्त करे | इसके साथ ही कुछः लोग ऐसे भी होते है जो अपने timepass के लिए blogging करते है वही कुछ ऐसे लोग भी होते है जो Blogging as a passion के रूप में करते है | इसके अलावा आजकल हिंदी blogging में जो चल रहा है वो तो आप सब जानते ही है, ज्यादातर हिंदी blogs का निर्माण पैसे कमाने के लिए ही हो रहा है | लेकिन इन सब में एक बात common है और वो है, Blog को successful कैसे बनाये | नए bloggers इस field उम्मीद के साथ आते है और सफल होना चाहते है लेकिन बहुत काम ऐसे bloggers होते है जो साफलता प्राप्त करते है |
कुछ Bloggers को सफलता न मिल पाने के कारण Blogging छोड़ भी देते है | लेकिन इस Article को लिखने का मेरा एक ही लक्ष्य है नए Bloggers को motivate करते हुए उनको ये बताना की वो हो सकते है और वो ऐसा क्या करे की Blogging से बोरियत महसूस ना हो और प्रति दिन Blogging के लिए उनका जोश बढ़ता ही जाये | क्यों की ज्यादातर तो ऐसा ही होता है कि Blog पर ट्रैफिक न आने की वजह से नए Bloggers निराश हो जाते है | इस पोस्ट में इन्ही सब बातो पर गौर किया गया है So इस post को end तक पढ़े और बताई गयी guidance को follow करे |
Article को ज्यादा से ज्यादा Topic centered based बनाये और कम शब्दों में ज्यादा जानकारी मिल जाये इस तरह से explain करने की कोशिश करे | इस से Blog Visitors को आप के post को मतलब समझ में आएगा | टाइम था जब Visitors articles को शुरू से लेकर अंत तक पढ़ते थे लेकिन अब अगर आप अपने article को बिना वजह lengthy बना रहे हो तो users के point of view से सही नहीं है | So इस बात का ध्यान रखे और कम Words में ज्यादा जानकरी provide करवाए | इस strategy को follow कर आप अपने Blog को Successful बना सकते है |
अगर आप Affiliate Program से जुड़े हुए है तो ये आप के लिए सब से जरुरी है | अगर आप के पास Audience Community है जब भी आप के पास किसी विशेष प्रकार के offer या deals को जानकारी होगी तो बहुत ज्याद लोगो तक पहुंचा सकोगे और sells बढ़ेगी और साथ ही profit भी increase होगा | अगर आप affiliate program use नहीं भी करते है तो भी आप के लिए ये जरुरी है की अपने blog को successful बनाने के लिए एक audience network तैयार करे |
इसके साथ ही आप ये भी ध्यान रखे की आप का post पूरी तरह से Title based हो, कई बार ऐसा होता है की नए bloggers के post का title तो कुछ और होता है और post में लिखा कुछ और होता है | अपने post के title के अनुसार ही लिखे और फालतू बातो को mention न करे |
सिर्फ Blog Post में ही नहीं, अपने Readers की पसंद, नापसंद , इन सब को के बारे में जानने के लिए आप social media का भी Use कर सकते है | अपने Readers से सवाल के की उनको किस तरह के topics पढ़ना पसंद है और Next article किस बारे में पढ़ना चाहते है किस topic के बारे में जानना चाहते है | इसके साथ ही अपने readers को social media पर Follow करने के लिए भी कहे ताकि आप आसानी से connect रहे और जब भी जरूरत हो आप अपने readers की हेल्प कर सके |
Also Read : { 3 Easy Steps }Blogger में Table of Contents (ToC) कैसे Add करे |
Conclusion : दोस्तों आज के Article में सिर्फ इतना ही, उम्मीद करता हु आप को ये post काफी पसंद आया होगा, share on social media, Article के बारे में कोई सुझाव या सवाल है तो आप comment section का जरूर use करे और बताये | आप ने अभी तक अपने blog को successful बनाने के लिए क्या किया है ? comment below.
Blog को successful कैसे बनाये
हर नए blogger को एक ही लक्ष्य होता है और वो अपने blog को कैसे भी कर के सफल ब्लॉग के रूप में स्थापित करना | लेकिन जैसा की मैंने बताया है बहुत ही कम होते है जो सफलता तक पहुंच पाते है | इस पोस्ट में मैंने बहुत ही समान्य बातो को शामिल किया है और जब आप इस पोस्ट को पढ़ेंगे तो आप को ऐसा लगेगा की इतनी सामान्य बाते होने की बावजूद भी आप ने अभी तक इन पर गौर नहीं, जो की Blog को successful में सब से अहम है |Trending topics पर Article लिखें
बहुत से bloggers को तो इस बारे में पता ही नहीं होता है की trends पर post कैसे लिखे, क्या trend चल रहा है उसके According हमे क्या करना चाहिए and so on... ऐसे और भी से सवाल है जो की नए Bloggers को तो बिलकुल भी पता नहीं होते | लेकिन यहाँ मैं आप को बहुत ही सरल भाषा में बता रहा हु | Trending Topics वो होते है जो किसी विशेष event या किसी नए product के प्रति लोगो का craze होना, सार रूप में कहें तो एक निश्चित समय में बहुत ज्यादा search किये जाना वाला Topic ही Trending होना कहलाता है | जैसे की हम बहुत बार सुनते है की ये smartphone trending में चल रहा है, इसका एक ही मतलब है की उस smartphone के लिए लोग internet पर अन्य smartphone के मुकाबले ज्यादा search कर रहे है | और इस तरह के Topics पर Article लिख कर आप बहुत सा ट्रैफिक अपने blog पर generate कर सकते है |
Trending Topics पर article लिख कर ब्लॉग पर ट्रैफिक लाना आसान नहीं है इसके लिए आप को पता भी होना चाहिए, आप कैसे एक unique article लिखे जिस से आप को ज्यादा organic traffic मिले, कौनसा keyword high competition में और कौनसा lower है, ये सब सामान्य बातें है जिनके बारे में आप को पता होना चाहिए| इस तरह से आप trending topics पर post लिख कर अपने blog पर बहुत सा ट्रैफिक Gain कर सकते है और अपने Blog को Successful बना सकते है |
अपने Blog Readers को समझें
ये सब से जरुरी है की आप को चाहिए की आप के blog readers आप से किस तरह के article पढ़ना चाहते है | आप को ज्यादा से ज्यादा यही कोशिश करनी चाहिए कि अपने readers को पसंद के अनुसार ही Post लिखे | इस से आप अपने readers को बनाये हुए रख सकते है | लेकिन कई बार ऐसा भी होता है बहुत से नए Bloggers को इस बारे में पता नहीं होता है की actual में उनके readers उनसे किस तरह के articles पढ़ना चाहते है |
अगर आप को Blogging में सफल होना है तो इस बात का सब से ज्यादा ध्यान रखना होगा कि आप के Blog Visitors आप से किस तरह की उम्मीद करते है और आप उनकी उम्मीदों को कितना पूरा करते है | So हमेशा अपने Blog Visitors की पसंद का ध्यान रखे और अपने Blog के About us पेज अपने लक्ष्य को और future में आप किस तरह के articles post करने वाले हो, इन सब के बारे define करे | ये सब छोटी छोटी बाते ही Blog को Successful बनाने में Help करती है |
पहले अपने आप के लिए Post लिखे
ये सब से जरुरी है की जो भी आप लिखे वो पहले खुद पढ़ कर देखे जब आप को खुद को लगे ये post आप को अच्छा लग है तो यकीन मानिये आप के readers को भी बहुत अच्छा लगेगा और उनको काफी पसंद आएगा | कोशिश यही करे की अपने article में ज्यादा बनावटी words का use ना करे और जितना ज्यादा हो सके उतना सरल और सटीक शब्दों का प्रयोग करे |Article को ज्यादा से ज्यादा Topic centered based बनाये और कम शब्दों में ज्यादा जानकारी मिल जाये इस तरह से explain करने की कोशिश करे | इस से Blog Visitors को आप के post को मतलब समझ में आएगा | टाइम था जब Visitors articles को शुरू से लेकर अंत तक पढ़ते थे लेकिन अब अगर आप अपने article को बिना वजह lengthy बना रहे हो तो users के point of view से सही नहीं है | So इस बात का ध्यान रखे और कम Words में ज्यादा जानकरी provide करवाए | इस strategy को follow कर आप अपने Blog को Successful बना सकते है |
E-mail List बनाये
आप का लिखा हुआ post ज्यादा से ज्यादा readers तक जल्दी पहुंचे, तो इसके लिए आप को अपने blog में email subscription जरूर add करना चाहिए | Email subscription की help से आप एक audience network बना सकते है और Blog पर Traffic बढ़ा सकते है |अगर आप Affiliate Program से जुड़े हुए है तो ये आप के लिए सब से जरुरी है | अगर आप के पास Audience Community है जब भी आप के पास किसी विशेष प्रकार के offer या deals को जानकारी होगी तो बहुत ज्याद लोगो तक पहुंचा सकोगे और sells बढ़ेगी और साथ ही profit भी increase होगा | अगर आप affiliate program use नहीं भी करते है तो भी आप के लिए ये जरुरी है की अपने blog को successful बनाने के लिए एक audience network तैयार करे |
Readers को Quality Articles Provide करे
Blog को successful बनाने के लिए सब से जरुरी है की आप अपने posts में quality add करे | Article ऐसा होना चाहिए की visitors को आसानी से समझ में आ जाये | मैंने ऊपर बताया है कि जितनी ज्यादा हो सके काम शब्दों में ज्यादा जानकरी शामिल कारने किस कोशिश करे |इसके साथ ही आप ये भी ध्यान रखे की आप का post पूरी तरह से Title based हो, कई बार ऐसा होता है की नए bloggers के post का title तो कुछ और होता है और post में लिखा कुछ और होता है | अपने post के title के अनुसार ही लिखे और फालतू बातो को mention न करे |
Call to Action के लिए कहें
ज्यादातर हिंदी Bloggers इस को follow करते है लेकिन जो नए blogger इस post को पढ़ रहे है उनको मैं बता देता हु की आप को post के end में post से related कोई सवाल या सुझाव के लिए अपने readers को जरूर कहना चाहिए |सिर्फ Blog Post में ही नहीं, अपने Readers की पसंद, नापसंद , इन सब को के बारे में जानने के लिए आप social media का भी Use कर सकते है | अपने Readers से सवाल के की उनको किस तरह के topics पढ़ना पसंद है और Next article किस बारे में पढ़ना चाहते है किस topic के बारे में जानना चाहते है | इसके साथ ही अपने readers को social media पर Follow करने के लिए भी कहे ताकि आप आसानी से connect रहे और जब भी जरूरत हो आप अपने readers की हेल्प कर सके |
Also Read : { 3 Easy Steps }Blogger में Table of Contents (ToC) कैसे Add करे |
Conclusion : दोस्तों आज के Article में सिर्फ इतना ही, उम्मीद करता हु आप को ये post काफी पसंद आया होगा, share on social media, Article के बारे में कोई सुझाव या सवाल है तो आप comment section का जरूर use करे और बताये | आप ने अभी तक अपने blog को successful बनाने के लिए क्या किया है ? comment below.
मेरे नए domain लगाने के बाद। अब तक सिर्फ 64 पोस्ट ही इंडेक्स हुए हैं। ऐसा क्या करे की सारे पोस्ट जल्द से जल्द इंडेक्स हो ?
ReplyDeleteBlog mein New domain name add karne ke baad posts ko index hone me thoda time lgta hai lekin agar aap ne webmaster tool me posts ko noindex nhi kiya hua hai to sabhi posts index ho jayenge lekin thoda time lgega.
ReplyDeleteHamne aisi koi bhi noindex jaisi setting nahi ki hai.
ReplyDeleteOr abhi tak mere purane domain ke link or tag search results me aate hain.
Naye wale domain ka bhi tags index ho gaya hai. Ise kaise roke ?
Aap purane domain ka sitemap delete kar dijiye aur jitne bhir urls hai unko blogger settings me jaakar redirect kar dijiye jisse error naa aaye.
ReplyDeleteAnd blogger mein sabhi links ko redirect hone mein time lagta hai so aap patience rkhe.