नमस्कार दोस्तों, हिंदी Blogging प्रतिदिन नए आयाम हांसिल कर रही है और हर दिन इस Community को और आगे बढ़ने के लिए हजारों Bloggers इस field में आ रहे है और अपना योगदान दे रहे है | इन्ही में से एक है राजस्थान राज्य के गंगानगर जिले के बहुत ही Talented Blogger, Dev Rathore, आज के इस लेख में आप देव राठोड और इनके Blog HindiStock के बारे में जानेंगे | दोस्तों हिंदी Blogging में जितने भी Bloggers काम कर रहे है उनमे से ज्यादातर Bloggers एक दूसरे को जानते ही नहीं है अगर कुछ एक Bloggers को छोड़ दे तो बाकी सब अपने अपने अंदाज से Blogging कर रहे है |
इस Blog Review Series को शुरू करने का मेरा एक ही मकसद है और वो है सभी हिंदी Bloggers एक दूसरे को जाने-पहचाने और इस community को और मजबूत बनाये | इसी हिंदी Blogging community को और आगे बढ़ाने के लिए मैंने एक नयी पहल करने के बारे में सोचा है जिसका आज पहला दिन है | और आज मैंने सब से पहला Blog जो Review के लिए चुना है वो है Hindistock |
अगर HindiStock Blog की establishment और navigation की बात करे तो काफी अच्छा design है और easy navigation है | आप आसानी से कोई भी आर्टिकल पढ़ सकते है | लेकिन इस सब के अलावा जो सब से महत्वूर्ण बात है वो है content | HindiStock Blog पर जितने भी posts वो काफी research और मेंहनत करने के बाद लिखे गए है | जब आप HindiStock Blog पर विजिट करेंगे या अपने visit किया है तो आपने इस बात को जरूर Notice किया गया होगा की इस blog पर जितने भी articles है वो काफी lengthy है लेकिन बहुत ही काम की जानकरियां शामिल की है |
इसके साथ ही इन्होने एक advice भी दी है की आप पढ़ रहे है तो पढ़ाई ना छोड़े |
इसके अलावा देव राठोड काफी talented और मेहनती है और इसी मेंहनत की बदौलत आज इनका Blog इस मुकाम तक है | इस Blog Review Series को शुरू करने का मेरा एक ही मकसद है और वो है सभी हिंदी Bloggers एक दूसरे को जाने-पहचाने और इस community को और मजबूत बनाये | इसी हिंदी Blogging community को और आगे बढ़ाने के लिए मैंने एक नयी पहल करने के बारे में सोचा है जिसका आज पहला दिन है | और आज मैंने सब से पहला Blog जो Review के लिए चुना है वो है Hindistock |
About HindiStock
हिंदी Blogging field में बहुत से Blogs है और सभी Bloggers अपनी तरफ से बहुत ही अच्छा काम कर रहे है और दिन रात मेंहनत कर के इस Community को और आगे बढ़ा रहे है | HindiStock Blog, Blogging era में ज्यादा मशहूर नहीं है लेकिन इस Blog पर जो जानकारियां प्रदान की गयी है वो खासकर नए Bloggers के लिए है और इस Blog पर ज्यादातर Posts पढ़ने के बाद , हर Reader को पर्याप्त जानकारी मिलने के साथ ही Motivation भी मिलता है |अगर HindiStock Blog की establishment और navigation की बात करे तो काफी अच्छा design है और easy navigation है | आप आसानी से कोई भी आर्टिकल पढ़ सकते है | लेकिन इस सब के अलावा जो सब से महत्वूर्ण बात है वो है content | HindiStock Blog पर जितने भी posts वो काफी research और मेंहनत करने के बाद लिखे गए है | जब आप HindiStock Blog पर विजिट करेंगे या अपने visit किया है तो आपने इस बात को जरूर Notice किया गया होगा की इस blog पर जितने भी articles है वो काफी lengthy है लेकिन बहुत ही काम की जानकरियां शामिल की है |
About Dev Rathore
यहाँ पर मैं अपनी तरफ से कुछ भी नहीं लिखूंगा, आप जो भी पढ़ेंगे, वो reference उन्ही के ब्लॉग से लिया गया है | और यहाँ पर उन्ही के शब्दों में बता रहा हु "मेरा नाम देव राठौड़ है| मैं राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले का रहने वाला हूँ| जहाँ तक पढाई की बात है तो मैंने कृषि विज्ञान से 12 तक की पढाई की हुयी है जो मेरे किसी काम की नहीं रही क्योंकि मेरा इस field में जाने का कोई मकसद नहीं था| मैं सिर्फ कंप्यूटर और इन्टरनेट से जुडा रहना चाहता था जिसके लिए मैंने आगे की पढाई छोड़ने का निर्णय लिया और 2013 में मैंने पढाई छोड़ दी और कंप्यूटर और इन्टरनेट की दुनिया में आ गया" |इसके साथ ही इन्होने एक advice भी दी है की आप पढ़ रहे है तो पढ़ाई ना छोड़े |
HindiStock Article Categories
इस ब्लॉग पर available जानकारी और Articles के according, HindiStock Blog काफी सिमित Topics पर Articles है | लेकिन ज्यादातर Articles Blogging से Related है इसके अलावा Adsense, WordPress और SEO जैसे मूल Topics पर भी Articles available है | इसके अलावा HindiStock Blog कौनसी categories है जिन पर ज्यादा focus किया गया है | इसके लिए मैंने निचे Full Categories List mention की है |ACHHI KHABAR ADSENSE ANDROID GYAN BLOGGING COMPUTER E-MITRA FROM MY BLOG GUEST POST INTERNET TUTORIAL MAKE MONEY ONLINE MOTIVATIONAL STORY SECURITY SEO WORDPRESS YOUTUBE |
My Opinion
यहाँ मैं अपना personal experience share कर रहा हु | HindiStock Blog को पढ़ने के बाद एक बात तो clear हो गयी है कि अगर Blog को long term तक लेकर जाना है और ट्रैफिक हासिल करना है तो आप अच्छे Topics पर articles लिखने चाहिए | Articles को बहुत ही अच्छे से define करना चाहिए |एक बात जिसने मुझे सब से ज्यादा attract किया है वो है HindiStock Blog पर published articles की quality | HindiStock Blog पर जिस topic पर भी article लिखा गया है उसको पढ़ने के बाद आप को उस topic से related अन्य blog पर available articles को पढ़ने की जरुरत महसूस नहीं होगी |
देव राठोड ने अपने Blog पर published Articles में quality को काफी maintain किया है और users को ध्यान में रखते हुए सब articles लिखे गए गए है |
Conclusion: हिंदी Blogging Era में अभी तक काफी blogs आ चुके है लेकिन ज्यादातर Blog में quality नहीं है | लेकिन HindiStock Blog के बारे में ऐसा बिलकुल भी नहीं है | इस blog में Quality का बहुत ध्यान रखा गया है | मेरी recommendation यही है की अगर आप को quality वाले articles पढ़ने है तो HindiStock Blog पर visit करते रहे और useful जानकारियां लेते रहे |
अगर आप भी अपने Blog का Personally, Review करवाना चाहते है तो details Contact us page के through send कर सकते है | साथ आप का इस review के बारे में क्या opinion है वो comment के माध्यम से बताये और आप को Review series पसंद आयी है Article को शेयर करे | मैं हर दिन किसी एक blog का review यहाँ पर post करने वाला हु So आप कोई भी Review Miss ना करे और continue visit करते रहे |
आपके इस ब्लॉग पर हमारे और हमारे ब्लॉग के में अच्छी अच्छी बातें लिखने के लिए आपका आभार
ReplyDeleteThanks देव राठौड़ , Glas to hear from you
DeleteSuperb Dev Bhai Ke Baaren Me Padh Kar Mujhe Bahut Accha Laaga.
ReplyDeleteDev Bhai Kaafi Friendly Insaan Hai. Or Mere Khaas Dost Bhi Inke Baaren Me Padh Ke Mujhe Kaafi Kushi Hui.
Or Aapke Likhne Ka Andaz Bhi Mujhe Bahut Pasand Aaya.
Keep It Up Both Of You.
Thank You&Regards
Rohit Bhatt
Thanks Rohit Bhai, Glad to hear from you
DeleteBahut hi achha review likhe ho aap, mere liye bahut helpful hai yeh, kyuki me bhi inhi ke area se hu jisse mujhe bhi motivation mila.
ReplyDeleteThanks Vikas Bro., Glad to hear from you.
DeleteKeep visiting.
Dev Rathore Sach me ek accha blogger hai. Ummid hai ish list me mera bhi naam aayega
ReplyDeleteThanks Nitish Bhai, Glad to hear from you. Aap ke blog ka review jald hi publish kiya jayega aur iske sath other hindi blogs ke review bhi publish kiye jayenge. Stay with BlogTipsHub.
Deletevery nice bhai
ReplyDelete