नमस्कार दोस्तों, India में हिंदी blogging industry तेजी से बढ़ती जा रही है हर कोई इस field में आ रहा है, वैसे तो सब के अपने अपने ideas है जिनके साथ वे इस field में आ रहे है लेकिन ज्यादातर इसमें वही शामिल है जो किसी खास लक्ष्य के साथ इस फील्ड में हो | Most of hindi Bloggers, Blogging में पैसे कमाने के लिए आते है, जो काफी अच्छा प्रयास कर रहे है, और पैसे के साथ साथ fame भी हासिल कर रहे है |
दूसरी तरफ ऐसे bloggers की एक category भी है जो ना सिर्फ पैसा और नाम कमाना चाहते है बल्कि Blogging के माध्यम से एक Brand भी establish करना चाहते है | हालाँकि कुछ ही हिंदी blogs ऐसे है जिनको हम Brand कह सकते है क्यों कि ऐसे Blogs काफी समय से इस field में है और अब इन blogs ने एक brand का रूप ले लिया है | लेकिन दूसरी तरफ ऐसे new Bloggers भी है जो लगातार कोसिस कर रहे है की कैसे अपने Blog को एक Famous brand के रूप स्थापित करे | Well उनकी कोसिस जारी है |
उनकी इसी कोसिस को और बढ़ावा देने के लिए ये post शेयर कर रहा हु जिसमे कुछ ऐसे बेहतरीन Tips शामिल है जिनको अपना कर ऐसे bloggers काफी हद तक अपने कार्य में सफलता हासिल कर सकते है | किसी blog को brand के रूप में स्थापित करना कोई मुश्किल काम नहीं है लेकिन जब एक brand की स्थापना होती है तो काफी चीजों का ध्यान रखना होता है और उन्ही में से कुछ यहाँ पर mention कर रहा हु |
मान लीजिये आप एक smartphone blog run करवा रहे है और reviews भी कर रहे है तो आप के लिए जरुरी है की सभी तरह के पहलुओं पर ध्यान दे और honest review करे | आप जो भी services recommend कर रहे है वो authentic होनी चाहिए |
इस से आप के visitors आप पर यकीन करने लगेंगे that आप ने वास्तव में honest review किया है और उसके बाद product recommend किया है | कई बार किसी product के review में down side को highlight नहीं किया जाता है जो Brand Value को down कर देता है So अपने Readers से कुछ भी ना छुपाये और honestly products recommend करे | वास्तव में एक Blog को Brand बनाने की दिशा में ये सब से फायदेमंद साबित होगा |
अगर अपने Blog को brand के रूप में देखना है तो ये सब पहली शर्त है की competitors को पहचाने एवं उनसे बेहतर करने की कोसिस करे |
So कोसिस यही करे की stuffs provide कर रहे है वो high quality हो | अगर किसी product या services के बारे में Article है तो उसमे सभी तरह की details full explained होनी चाहिए |
आप ने जहा भी SEO के बारे में पढ़ा और अनुभव के आधार पर ही publish किया गया है, अगर आप सोच रहे है कि इसको मात्र कुछ दिनों में सीखा जा सकते है तो आप गलत है क्यों की समय के साथ SEO का Concept change होता जाता है | So Blog को Brand के रूप में पहचान देने के लिए SEO को निरंतर सीखते रहने की जरुरत है |
लेकिन जरुरत तब ज्यादा होती है जब आप के competitors आप से आगे निकल रहे है और आप उनसे मुकाबला नहीं कर पा रहे है, ऐसे में आप को Blog को एक Brand बनाने की जिम्मेदारी बाद जाती है और ऐसे में आप को कुछ budget खर्च करना होता है |
अगर आप Paid Promotion के माध्यम से अपने business को आगे बढ़ाना चाहते है तो सब से पहले आप को right place और right advertising platform के साथ सही advertisements का Use करना होगा जिस से sales increase हो और market में lead generate कर सके | लेकिन इन सब के अलावा आप free में भी promotion भी कर सकते है जिसमे YouTube सब से best platform साबित होगा |
एक बार आप का brand सफलतापूर्वक स्थापित हो जाये उसके बाद आप time schedule के अनुसार कुछ बदलाव कर सकते है | जैसा कि हम जानते है किसी भी business को start करने में बहुत ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ता है लेकिन इस से आगे चलकर आप को बहुत फायदा भी होगा | इसके अलावा आप writing skills को ऐसा बनाये की आप content देखने के बाद किसी सवाल को पूछने की जरुरत ही ना हो |
Even, Most of Hindi Blogs में जब भी guest post के बारे में कोई सवाल आता है या Blog ट्रैफिक बढ़ाने के बारे में कोई सवाल होता है तो इसको replacement के रूप use किया जाता है | यहाँ पर मैं ये कहना चाहता हु की जैसे ही आप search करोगे कि अपने blog का ट्रैफिक कैसे बढ़ाये तो आप को ज्यादातर posts में एक जवाब ये भी मिलेगा की आप को other popular Blogs पर guest post करनी चाहिए जिस से backlink मिलेगा और आप के blog की ranking improve होगी |
वास्तव में देखा जाये तो ये smart तरीके से audience को theft करने की कला होती है और depend करता है की आप का content कितना प्रभावशाली है | अगर आप ने बहुत ही शानदार content present किया है तो यक़ीनन आप के blog पर audience आएगी ( जिस ब्लॉग पर आप ने guest post की है वह से ) |
जैसे की facebook है, तो इस पर आप अपने किसी भी brand को बहुत अच्छे promote कर सकते है लेकिन अगर Instagram की बात करे तो उसमे आप को visually Branding ज्यादा करनी होती है और text content का कम उपयोग होता है |
ठीक ऐसे ही अगर आप linkedin पर किसी Brand को promote कर रहे हो तो वो सब professionally ही होगा, वहां पर हम कोई joke या meme post नहीं कर सकते, क्यों की Linkedin पूरी तरह एक professional platform है | So आप के लिए जरुरी है की आप सही social media platform का इस्तेमाल करे |
जब आप डेटा analysis के माध्यम से ये पता लगाने में कामयाब हो जाते है की आप के audience की क्या demand है और वे आप से किस तरह के कंटेंट की अपेक्षा करते है तब स्वतः ही आप को आभास हो जायेगा की आप का next move क्या होना चाहिए |
अगर आप market में बने रहना चाहते है या new Brand Establish करना चाहते है तो आप को data analysis करने results पर focus करना होगा तभी आप अपने कार्य में सफल हो पाएंगे |
Conclusion: चाहे कोई भी Blog/website हो, अगर उसको एक Brand या company के रूप में स्थापित करना है तो आप को post बताये हुए इन basics पर ध्यान देना होगा तभी आप इसमें सफल हो पाएंगे | इसके अलावा अगर आप के पास अभी और कोई सवाल है तो आप comment form का उपयोग करे |
दूसरी तरफ ऐसे bloggers की एक category भी है जो ना सिर्फ पैसा और नाम कमाना चाहते है बल्कि Blogging के माध्यम से एक Brand भी establish करना चाहते है | हालाँकि कुछ ही हिंदी blogs ऐसे है जिनको हम Brand कह सकते है क्यों कि ऐसे Blogs काफी समय से इस field में है और अब इन blogs ने एक brand का रूप ले लिया है | लेकिन दूसरी तरफ ऐसे new Bloggers भी है जो लगातार कोसिस कर रहे है की कैसे अपने Blog को एक Famous brand के रूप स्थापित करे | Well उनकी कोसिस जारी है |
उनकी इसी कोसिस को और बढ़ावा देने के लिए ये post शेयर कर रहा हु जिसमे कुछ ऐसे बेहतरीन Tips शामिल है जिनको अपना कर ऐसे bloggers काफी हद तक अपने कार्य में सफलता हासिल कर सकते है | किसी blog को brand के रूप में स्थापित करना कोई मुश्किल काम नहीं है लेकिन जब एक brand की स्थापना होती है तो काफी चीजों का ध्यान रखना होता है और उन्ही में से कुछ यहाँ पर mention कर रहा हु |
10 Steps Blog Ko Brand Kaise Banaye- Full Guide
जब आप internet के माध्यम से कोई काम कर रहे है और उसी काम को एक brand बनाना चाहते है तो आप को काफी चीजों का ध्यान रखना होता है | यहाँ पर प्रतिस्पर्धा बहुत ज्यादा है और तेजी से बढ़ रही है ऐसे में आप को कुछ खास बातो का ध्यान रखना होता है | अगर आप इनको ध्यान में रखते हो तो काफी हद तक पहले से मौजूद अन्य Brands से पर्तिस्पर्धा कर सकते हो अन्यथा आप पिछड़ सकते है और पिछड़ने का मतलब है आप का एक कदम पीछे हो जाना | So यहाँ पर आप के साथ कुछ खास बाते है share कर रहा हु जो आप को इसमें काफी हद तक सहायता करेगी |Audience को Define करे
अगर आप अपने blog को एक Brand/Company के रूप में स्थापित करना चाहते है तो उसके लिए सब से जरुरी है की आप अपने visitors को पहचाने और उनकी demand के according stuffs provide करे | secondly अपने बारे में विस्तार से बताये और अपनी services को भी define करे |Pro Tip High Quality Articles Audience की पहली पसंद होती है और इससे आप 90% तक audience को premium customers के रूप में बदल सकते है | |
Be Honest
First & Foremost, जब भी आप किसी product को recommend करते हो या review करने के बाद recommend करते हो तो ये ध्यान में रखना चाहिए की आप honest review करे और किस product कौनसी down side है उसको जरूर mentin करे |इस से आप के visitors आप पर यकीन करने लगेंगे that आप ने वास्तव में honest review किया है और उसके बाद product recommend किया है | कई बार किसी product के review में down side को highlight नहीं किया जाता है जो Brand Value को down कर देता है So अपने Readers से कुछ भी ना छुपाये और honestly products recommend करे | वास्तव में एक Blog को Brand बनाने की दिशा में ये सब से फायदेमंद साबित होगा |
Competitive Research
अगर आप इंटरनेट market में अपने ब्लॉग को एक brand के रूप में पहचान देना चाहते है तो आप के लिए सब से जरुरी हो जाता है की अपने competitors को पहचाने और उनकी strategy को समझने की कोसिस करे और उसके बाद आप उनसे कैसे competition कर सकते है और आगे निकल सकते है इस बारे में research करे |अगर अपने Blog को brand के रूप में देखना है तो ये सब पहली शर्त है की competitors को पहचाने एवं उनसे बेहतर करने की कोसिस करे |
Create Quality Content
Content is King, ये बात 100% सही है अगर आप high quality great content provide कर रहे है तो यकीनन आप सब से आगे है जब आप की audience content को देखेगी तो fully defined होगा | so ये सब से जरुरी है | अगर हिंदी Blogging में आप देखेंगे तो आप को पता लग जायेगा जिसने अच्छा और high quality content provide किया है वो सब से आगे है |So कोसिस यही करे की stuffs provide कर रहे है वो high quality हो | अगर किसी product या services के बारे में Article है तो उसमे सभी तरह की details full explained होनी चाहिए |
SEO-Search Engine Optimization
Search Engine Optimization Techniques को कोई भी पूरी तरह से नहीं जनता है, आप ने जहा कही भी इस बारे में पढ़ा है वो सब अनुभव के आधार पर published है | SEO एक ऐसी process है जो मात्र कुछ शब्दों में समाहित नहीं की जा सकती है | किसी Blog को Brand बनाना है या competition में बने रहना है तो उसके लिए ये जरुरी हो जाता है की आप SEO को समझे एवं सिखने की कोसिस करे |आप ने जहा भी SEO के बारे में पढ़ा और अनुभव के आधार पर ही publish किया गया है, अगर आप सोच रहे है कि इसको मात्र कुछ दिनों में सीखा जा सकते है तो आप गलत है क्यों की समय के साथ SEO का Concept change होता जाता है | So Blog को Brand के रूप में पहचान देने के लिए SEO को निरंतर सीखते रहने की जरुरत है |
Target ads
Instantly किसी भी business को promote करने के लिए आप को Advertisement की सब से ज्यादा जरुरत पड़ती है अगर आप Instantly नहीं करना चाहते है तो अभी के जो भी कर रहे है वो आप के लिए सही होगा | अगर आप का budget कम है तो आप YouTube, Facebook, Instagram, etc के through free promotion भी कर सकते है |लेकिन जरुरत तब ज्यादा होती है जब आप के competitors आप से आगे निकल रहे है और आप उनसे मुकाबला नहीं कर पा रहे है, ऐसे में आप को Blog को एक Brand बनाने की जिम्मेदारी बाद जाती है और ऐसे में आप को कुछ budget खर्च करना होता है |
अगर आप Paid Promotion के माध्यम से अपने business को आगे बढ़ाना चाहते है तो सब से पहले आप को right place और right advertising platform के साथ सही advertisements का Use करना होगा जिस से sales increase हो और market में lead generate कर सके | लेकिन इन सब के अलावा आप free में भी promotion भी कर सकते है जिसमे YouTube सब से best platform साबित होगा |
Be Responsive
अगर आप Brand की दिशा में आगे बढ़ रहे है तो आप का responsive होना भी बहुत जरुरी हो जाता है और आप को हर एक customer का ध्यान रखना होता है | ये काफी कठिन है लेकिन शुरूआती दौर में आप को ये करना बहुत ही जरुरी है | अगर आप audience को paid customers के रूप में बनाये रखना चाहते है तो starting में आप को responsive रहना होगा |एक बार आप का brand सफलतापूर्वक स्थापित हो जाये उसके बाद आप time schedule के अनुसार कुछ बदलाव कर सकते है | जैसा कि हम जानते है किसी भी business को start करने में बहुत ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ता है लेकिन इस से आगे चलकर आप को बहुत फायदा भी होगा | इसके अलावा आप writing skills को ऐसा बनाये की आप content देखने के बाद किसी सवाल को पूछने की जरुरत ही ना हो |
Connect with Relevant Influencers
Blogging में आप जरूर सुना होगा की आप को guest posts करनी चाहिए लेकिन क्यों करनी चाहिए इसका जवाब किसी भी हिंदी blog में अच्छे से नहीं दिया गया है लेकिन आज को यहाँ पर इस सवाल का जवाब भी मिलेगा और आप के लिए ये बहुत फायदेमंद भी होगा |Even, Most of Hindi Blogs में जब भी guest post के बारे में कोई सवाल आता है या Blog ट्रैफिक बढ़ाने के बारे में कोई सवाल होता है तो इसको replacement के रूप use किया जाता है | यहाँ पर मैं ये कहना चाहता हु की जैसे ही आप search करोगे कि अपने blog का ट्रैफिक कैसे बढ़ाये तो आप को ज्यादातर posts में एक जवाब ये भी मिलेगा की आप को other popular Blogs पर guest post करनी चाहिए जिस से backlink मिलेगा और आप के blog की ranking improve होगी |
- Influential Bloggers Ke Sath Friendly Banne Ke 7 Best Tips
- Blogging Opportunist Kaise Bane- Full Guide in Hindi
वास्तव में देखा जाये तो ये smart तरीके से audience को theft करने की कला होती है और depend करता है की आप का content कितना प्रभावशाली है | अगर आप ने बहुत ही शानदार content present किया है तो यक़ीनन आप के blog पर audience आएगी ( जिस ब्लॉग पर आप ने guest post की है वह से ) |
Use the right social platform
प्रत्येक social media platform के अपने अलग functions होते है और उनको उसी तरह से use किया जाता है इसलिए आप के लिए ये जरुरी है की आप सही social media platform को पहचाने और अपने Brand को उसी के अनुरूप promote करे |जैसे की facebook है, तो इस पर आप अपने किसी भी brand को बहुत अच्छे promote कर सकते है लेकिन अगर Instagram की बात करे तो उसमे आप को visually Branding ज्यादा करनी होती है और text content का कम उपयोग होता है |
ठीक ऐसे ही अगर आप linkedin पर किसी Brand को promote कर रहे हो तो वो सब professionally ही होगा, वहां पर हम कोई joke या meme post नहीं कर सकते, क्यों की Linkedin पूरी तरह एक professional platform है | So आप के लिए जरुरी है की आप सही social media platform का इस्तेमाल करे |
Consistently Measure Results
त्वरित डेटा संग्रहण एवं अन्वेषण एक बहुत जटिल प्रक्रिया है एवं इसमें आप किसी professional को भी hire कर सकते है अगर आप इसके बारे में परिचित नहीं है | आज प्रत्येक company डेटा अन्वेषण पर काफी ध्यान देती है और ये काफी फायदेमंद भी है |जब आप डेटा analysis के माध्यम से ये पता लगाने में कामयाब हो जाते है की आप के audience की क्या demand है और वे आप से किस तरह के कंटेंट की अपेक्षा करते है तब स्वतः ही आप को आभास हो जायेगा की आप का next move क्या होना चाहिए |
अगर आप market में बने रहना चाहते है या new Brand Establish करना चाहते है तो आप को data analysis करने results पर focus करना होगा तभी आप अपने कार्य में सफल हो पाएंगे |
Conclusion: चाहे कोई भी Blog/website हो, अगर उसको एक Brand या company के रूप में स्थापित करना है तो आप को post बताये हुए इन basics पर ध्यान देना होगा तभी आप इसमें सफल हो पाएंगे | इसके अलावा अगर आप के पास अभी और कोई सवाल है तो आप comment form का उपयोग करे |
Thanks for giving this amazing information this article is very good.
ReplyDeleteThanks once again.
hy very nice info
ReplyDelete