क्या आप जानते है Google Adsense India में Pay कैसे करता है अगर नहीं तो आप बने रहिये हमारे साथ और जानिए क्या है आप कैसे Adsense से अपना Payment receive कर सकते है और सब से सरल तरीका कौनसा है | Google Adsense एक popular Advertising Network है, इसका उपयोग World Wide किया जाता है | चाहे Blogger हो या YouTuber सभी इसका प्रयोग करते है | शुरुआती दौर में Blog से पैसे कमाने का Adsense एक बेहतर विकल्प है और हिंदी bloggers की बात करे तो सभी इसका उपयोग करते आ रहे है | Blogging के साथ साथ Adsense का उपयोग YouTube में भी होता है | जो भी YouTube से पैसे कमाना चाहता है वो भी Adsense का use जरूर करता है और देखा जाये तो Blog/Website और YouTube इनसे पैसे कमाने का शुरुआत Adsense से ही होती है हालाँकि बाद में Affiliate Products, Paid Reviews इनके माधयम से भी पैसे कमा सकते है |
जो Bloggers या YouTubers Adsense से already पैसे काम रहे है उनके लिए ये पोस्ट है और इसमें आप जानेंगे की Google Adsense India में कैसे Pay करता है और 2018 के अनुसार Google ने एडसेंस से Payment Receive करने के तरीके में क्या बदलाव किये है | इसके साथ ही आप को कुछ वो सभी methods भी बताऊंगा जिस का उपयोग कर आप Adsense से Payment ले सकते है | Google कितने तरीकों से payment करता है इसके बारे में भी Step by Step बताऊंगा |
Google Adsense Pay Kaise Karta Hai |
Google Adsense Pay Kaise Karta Hai
Adsense का उपयोग विश्वभर में सभी bloggers के द्वारा किया जाता है | और हर देश की Banking System according सभी Publishers को Payment करता है और ये हर देश की बैंकिंग व्यवस्था के अनुसार अलग अलग है | India में Adsense कैसे Pay करता है इस बारे में आप इस post में जानेंगे |
EFT or Wire Transfer or Deposit into Your Bank Ac
शुरआत में India में EFT ( Electronic Fund Transfer ) जिसको हम wire transfer भी कह सकते है या सीधे बैंक खाते में पैसे जमा हो जाये, ऐसा भी कह सकते है , ये System Adsense के द्वारा India में नहीं था लेकिन बढ़ती हुयी Adsense Publishers की संख्या को देखते हुए Google ने ये decide किया कि India में सभी Publishers अपने Adsense Account से बैंक अकाउंट में पैसे लेने की व्यवस्था दी जाए और बाद में इसको शुरू कर दिया गया |
Get Adsense Payment via Cheque
EFT or Wire Transfer की व्यवस्था से पहले Google सभी Adsense Publishers को cheque के माध्यम से भुगतान करता था | Cheque से भुगतान करने की व्यवस्था में काफी दिक्क्तों का सामना करना पड़ता था और इसमें काफी समय भी लगता था जिस कारन से सभी Adsense Publishers को काफी परेशानी होती थी और धीरे धीरे इस प्रक्रिया में बदलाव हुआ |
Receive Adsense Payment by Western Union
Google Adsense ने भारत में सभी Publishers को Payment लेने के लिए ये व्यवस्था भी दी हुयी है और काफी पहले से है जब EFT से payment लेने की व्यवस्था नहीं थी उस समय इसी के माध्यम से publishers को भुगतान किया जाता था |
ये तीन तरिके है जिसके माध्यम से Google Adsense India में सभी Publishers को Payment करता है इनमे Western Union और Cheque वाले तरीकों से भुगतान करने की व्यवस्था सब से पहले की है और सब से अंत में Banking व्यवस्था से Payment करने के तरीके को लागू किया गया जो की अब Google Adsense से payment लेने का सब से आसान तरीका है और इसमें बिलकुल भी समय बर्बाद नहीं होता है और सब कुछ automatic है |
Google Adsense Payment Update 2020
पहले एडसेंस से सीधे अपने बैंक खाते में पैसा लेना बहुत आसान था, बस आप को कुछ Basic Adsense Payment Settings करनी होती थी उसके बाद जब भी आप न्यूनतम भुगतान सीमा को cross कर लेते, आप का पेमेंट सीधे आप के बैंक खाते में आ जाता |
Receiving Your Payment via EFT Update 2020
Electronic Funds Transfer (EFT) बहुत ही fastest, सब से ज्यादा secure, और environmentally friendly payment method है | ये पेमेंट method दुनियाँ के लगभग सभी देशों में available है ज्यादा जानकारी के लिए यहाँ देखे |
इस payment method से payment receive करने के लिए सब से पहले आप के बैंक account को verify किया जाता है और confirm किया जाता है कि आप payment ले सकते है या नहीं | अब की latest Update के अनुसार आप के बैंक खाते में $10 या इससे ऊपर main balance हो जाने के बाद आप को pin no. send किया जायेगा जिस से आप Adsense Account को verify कर ले इसके साथ अब आप को अपने government issued ID से भी एडसेंस खाते को verify करना होगा |
इतना करने के बाद आप एडसेंस Account में अपनी बैंक details add कर सकते है इसके बाद Google Adsense आप के Bank Account में एक test deposit के रूप में $1 या $0.50 राशि जमा की जाएगी | अगर आप को बैंक अकाउंट में ये धनराशि प्राप्त हो जाती है उसके बाद आप adsense account में इसी payment method को रख सकते | अगर ये process से पैसे नहीं मिलते है तो आप कोई दूसरा payment method add कर सकते है | ज्यादा जानकारी के लिए ये वीडियो देखे |
Conclusion : दोस्तों गूगल एडसेंस से payment कैसे ले इस बारे में मैंने इस पोस्ट में latest update के अनुसार सभी जानकारियाँ mention की है साथ आप ने जाना की Google Adsense India में कैसे Pay करता है | अगर आप का अब भी कोई सवाल है तो आप comments के माध्यम से पूछ सकते है |
Receiving Your Payment via EFT Update 2020
Electronic Funds Transfer (EFT) बहुत ही fastest, सब से ज्यादा secure, और environmentally friendly payment method है | ये पेमेंट method दुनियाँ के लगभग सभी देशों में available है ज्यादा जानकारी के लिए यहाँ देखे |
इस payment method से payment receive करने के लिए सब से पहले आप के बैंक account को verify किया जाता है और confirm किया जाता है कि आप payment ले सकते है या नहीं | अब की latest Update के अनुसार आप के बैंक खाते में $10 या इससे ऊपर main balance हो जाने के बाद आप को pin no. send किया जायेगा जिस से आप Adsense Account को verify कर ले इसके साथ अब आप को अपने government issued ID से भी एडसेंस खाते को verify करना होगा |
इतना करने के बाद आप एडसेंस Account में अपनी बैंक details add कर सकते है इसके बाद Google Adsense आप के Bank Account में एक test deposit के रूप में $1 या $0.50 राशि जमा की जाएगी | अगर आप को बैंक अकाउंट में ये धनराशि प्राप्त हो जाती है उसके बाद आप adsense account में इसी payment method को रख सकते | अगर ये process से पैसे नहीं मिलते है तो आप कोई दूसरा payment method add कर सकते है | ज्यादा जानकारी के लिए ये वीडियो देखे |
Conclusion : दोस्तों गूगल एडसेंस से payment कैसे ले इस बारे में मैंने इस पोस्ट में latest update के अनुसार सभी जानकारियाँ mention की है साथ आप ने जाना की Google Adsense India में कैसे Pay करता है | अगर आप का अब भी कोई सवाल है तो आप comments के माध्यम से पूछ सकते है |
No comments:
Write commentsWe will remove spam comments instantly. Do not try to add any link into comments.