जियो फोन में WhatsApp कैसे Download/ Install करें इसकी पूरी जानकारी आप इस पोस्ट के माध्यम से पढ़ सकते हैं। मेरे पास एक Jio Phone है और आज शाम को जब मैं इसका उपयोग कर रहा था तभी मेरे के मित्र का कॉल आया की भाई आज JioPhone में WhatsApp आ गया है और इसके बाद मैंने अपना Phone चेक किया तो सच में हैरान रह गया की वाकई में जिओ फ़ोन में WhatsApp launch हो चूका है और इस पोस्ट में यही जानकारी मैं आप के साथ शेयर कर रहा हु | अगर आप के पास भी Jio Phone है और WhatsApp Appliaction Download करना चाहते है और Use करना चाहते है तो अभी इस पोस्ट को पूरा पढ़े और JioPhone में व्हाट्सप्प को एन्जॉय करे |
जियो फोन में WhatsApp चलाने के लिए एक तरीका था वह यह था कि आपको सबसे पहले Browserling नाम का एक Browser अपने जियो फोन में इंस्टॉल करना होता था और उसके बाद इस ब्राउजर की मदद से आप WhatsApp यूज कर सकते थे । Browserling नाम के ब्राउज़र का उपयोग कर जियो फोन में WhatsApp कैसे चलाएं या जियो फोन में WhatsApp डाउनलोड कैसे करें इस तरह के सभी सवालों के जवाब में इंटरनेट पर अवेलेबल कई ब्लॉग्स पर इस तरह की जानकारी प्रोवाइड की गई।
लेकिन कुछ समय पश्चात जब Browserling नाम के Browser बनाने वाले को जब इस बात का पता चला कि भारत में Browserling से जियो फोन में WhatsApp यूज किया जा रहा है तब Browserling के मालिक ने एक बिजनेस प्लान बनाया कि क्यों न इस ब्राउजर को प्रीमियम कर दिया जाए जबकि पहले यह ब्राउज़र आसानी से फ्री में डाउनलोड किया जा सकता था इसके बाद Browserling के मालिक ने इस ब्राउजर को पहले $10 की कीमत पर बेचने का निश्चय किया।
लेकिन $10 की कीमत बहुत ज्यादा थी इस वजह से इस Browserको इस रेट पर किसी ने भी डाउनलोड नहीं किया और ना ही जियो फोन में यूज किया इसके बाद इस ब्राउजर को मात्र $5 की कीमत पर बेचने का निश्चय किया गया लेकिन $5 भी जियो फोन यूजर्स के लिए बहुत ज्यादा थे इसलिए यह प्लान भी फेल हो गया इसके बाद Browserling के मालिक ने Browserling सॉफ्टवेयर को मात्र $1 की कीमत पर बेचने का निश्चय किया और जियो फोन यूजर्स के लिए यह ब्राउज़र $1 की कीमत पर अवेलेबल था लेकिन $1 भी जियो फोन यूजर्स के लिए बहुत ज्यादा था और किसी ने भी Browserling ब्राउज़र को अपने जियो फोन में इंस्टॉल नहीं किया और ना ही इसको उपयोग किया।
तो Finally वह दिन आ चुका है जब जिओ फोन यूजर से अपने फोन में WhatsApp डाउनलोड कर के इंस्टॉल करें एवं उपयोग में ले सकते हैं।
जियो फोन में WhatsApp Application यूज़ करना बहुत ही सिंपल है जब आप WhatsApp इंस्टॉल कर लोगे उसके बाद सबसे पहले ओपन कीजिए और ओपन करने के बाद मैं अपना मोबाइल नंबर एंटर करके अब प्रोफाइल बनाइए और उसके बाद WhatsApp पर इंजॉय कीजिए।
JioPhone me WhatsApp kaise Download kare |
Jio Phone में WhatsApp कैसे Download करे
Jio Phone Launch होने के बाद इंटरनेट पर लगातार यह सवाल सर्च किया जा रहा था कि जियो फोन में WhatsApp कैसे डाउनलोड करें या इंस्टॉल करें इसके लिए इंटरनेट पर बहुत से आर्टिकल्स पहले से ही Jio Phone में WhatsApp डाउनलोड करने से संबंधित पोस्ट किए हुए थेInstall WhatsApp in JioPhone |
जियो फोन में WhatsApp चलाने के लिए एक तरीका था वह यह था कि आपको सबसे पहले Browserling नाम का एक Browser अपने जियो फोन में इंस्टॉल करना होता था और उसके बाद इस ब्राउजर की मदद से आप WhatsApp यूज कर सकते थे । Browserling नाम के ब्राउज़र का उपयोग कर जियो फोन में WhatsApp कैसे चलाएं या जियो फोन में WhatsApp डाउनलोड कैसे करें इस तरह के सभी सवालों के जवाब में इंटरनेट पर अवेलेबल कई ब्लॉग्स पर इस तरह की जानकारी प्रोवाइड की गई।
लेकिन कुछ समय पश्चात जब Browserling नाम के Browser बनाने वाले को जब इस बात का पता चला कि भारत में Browserling से जियो फोन में WhatsApp यूज किया जा रहा है तब Browserling के मालिक ने एक बिजनेस प्लान बनाया कि क्यों न इस ब्राउजर को प्रीमियम कर दिया जाए जबकि पहले यह ब्राउज़र आसानी से फ्री में डाउनलोड किया जा सकता था इसके बाद Browserling के मालिक ने इस ब्राउजर को पहले $10 की कीमत पर बेचने का निश्चय किया।
लेकिन $10 की कीमत बहुत ज्यादा थी इस वजह से इस Browserको इस रेट पर किसी ने भी डाउनलोड नहीं किया और ना ही जियो फोन में यूज किया इसके बाद इस ब्राउजर को मात्र $5 की कीमत पर बेचने का निश्चय किया गया लेकिन $5 भी जियो फोन यूजर्स के लिए बहुत ज्यादा थे इसलिए यह प्लान भी फेल हो गया इसके बाद Browserling के मालिक ने Browserling सॉफ्टवेयर को मात्र $1 की कीमत पर बेचने का निश्चय किया और जियो फोन यूजर्स के लिए यह ब्राउज़र $1 की कीमत पर अवेलेबल था लेकिन $1 भी जियो फोन यूजर्स के लिए बहुत ज्यादा था और किसी ने भी Browserling ब्राउज़र को अपने जियो फोन में इंस्टॉल नहीं किया और ना ही इसको उपयोग किया।
Jio Phone में WhatsApp कैसे Install करे
इसके बाद जियो ने ऑफिशियली इस बात की अनाउंसमेंट की, कि आने वाले कुछ महीनों में जियो फोन में भी WhatsApp इस्तेमाल किया जा सकेगा इसकी घोषणा जियो की वार्षिक मीटिंग में की गई इसमें कहा गया कि WhatsApp अगस्त 2018 में सभी जियो फोन यूजर्स इस्तेमाल कर सकेंगे इसके लिए 15 अगस्त का दिन निर्धारित किया गया और कहा गया कि 15 अगस्त के बाद सभी जियो फोन यूजर अपने जियो फोन में WhatsApp डाउनलोड करके इस्तेमाल कर सकते हैं।तो Finally वह दिन आ चुका है जब जिओ फोन यूजर से अपने फोन में WhatsApp डाउनलोड कर के इंस्टॉल करें एवं उपयोग में ले सकते हैं।
How to Download WhatsApp in JioPhone
जियो फोन में WhatsApp उपयोग में लेने के लिए सबसे पहले आप जियो स्टोर में जाएं और वहां से WhatsApp डाउनलोड करके इंस्टॉल कर ले।जियो फोन में WhatsApp Application यूज़ करना बहुत ही सिंपल है जब आप WhatsApp इंस्टॉल कर लोगे उसके बाद सबसे पहले ओपन कीजिए और ओपन करने के बाद मैं अपना मोबाइल नंबर एंटर करके अब प्रोफाइल बनाइए और उसके बाद WhatsApp पर इंजॉय कीजिए।
No comments:
Write commentsWe will remove spam comments instantly. Do not try to add any link into comments.