Xiaomi Redmi Note 6 Pro Review in Hindi : आखिर कई leaks के बाद Xiaomi का नया स्मार्टफोन रेडमी नोट 6 प्रो भारतीय बाजार में 1 November को लॉन्च कर दिया जायेगा | पहले इस फोन के बारे में इंटरनेट पर बहुत सी वेबसाइट्स पर कुछ तस्वीरें शेयर की गई थी और उसके साथ कुछ फीचर्स के बारे में भी बताया गया था लेकिन अब तस्वीर बिल्कुल साफ हो चुकी है और Leaked news के अनुसार यह फोन 2 Back Camera और 2 Front Camera के साथ भारतीय बाजार में लॉन्च किया जायेगा | Redmi Note 6 Pro 4GB RAM और 64GB Storage के साथ Users को मिलने वाला है | हालांकि यह फोन, एक टेक्निकल चैनल के अनुसार दुबई में पहले से ही भारतीय currencyके अनुसार Rs.15,750 की कीमत पर बेचा जा रहा है और इसका वीडियो भी अपलोड किया गया है जिसमे इस फ़ोन के specifications और Features के बारे में बताया गया है | तो चलिए जानते हैं इसी फोन के बारे में कौन-कौन से फीचर्स है और भारत में इसकी कितनी कीमत है इसके अलावा क्या यह रेडमी नोट 5 प्रो का अपग्रेडेड वर्जन है या नहीं इसके बारे में भी विस्तार से जानेंगे ।
रेडमी नोट 6 Pro Price
सबसे पहले ही रेडमी नोट 6 प्रो थाईलैंड में लॉन्च किया गया जिसकी कीमत करीबन $216 है भारतीय बाजार के अनुसार इस फोन की कीमत लगभग रूपये 15750 के करीब रहने की संभावना है इस फोन में कुल 4 कैमरे दिए गए हैं ।- Nokia 3.1 Plus Review In Hindi
- Honor 8X Review in Hindi : क्या यह मध्यम श्रेणी का बढ़िया स्मार्टफोन है ?
- Jio Diwali Offer- 100% CashBack on All Recharge Plans
Features & Specifications
रेडमी नोट 6 प्रो स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो यह फोन Android 8.1 MIUI के Software के साथ है Operate करता है इसके अलावा इस फोन में 6.41 Inch की IPS Plus LCD Notch Display का इस्तेमाल किया गया है जिसका Aspect Ratio 19:9 है इसके अलावा फोन में Qualcomm Snapdragon 636 प्रोसेसर, ग्रैफिक्स के लिए एड्रेनो 509 GPU, 4GB RAM & 64GB Internal Storage के साथ है Redmi Note 6 Pro Online उपलब्ध है ।Redmi Note 6 Pro | Specification |
---|---|
Display | 6.41 Inch full-HD IPS LCD |
Battery | 4000 mAh |
Network | GSM VoLTE/3G/4G/Wi-Fi |
Colour | Black, Blue, White |
Memory | 64GB, 4GB RAM (expected) |
Camera (Dual) | Dual (12+5MP) |
Camera (Secondry) | Dual (20+2MP) |
Android Version | 8.1 Oreo |
Display
इस फोन में 6.41 Inch की IPS Plus LCD Notch Display मिलता है जो कि आपको एक शानदार एक्सपीरियंस देता है इसके अलावा फोन में Display का Aspect Ratio 19:9 है और इसका resolution 1080×2280 है |- Xiaomi Mi Mix 3- 5G Internet & 10GB RAM
- Realme C1 जल्दी ही Launch होगा, जानिए Features और Specifications ।
- भारत मे जल्द लॉन्च होने जा रहा है Huawei Y9 (2019) जानिए फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
Camera
रेडमी नोट 6 प्रो की सबसे खास बात है कि इसमें कुल चार कैमरे दिए गए हैं जिसमें दो कैमरे पीछे की तरफ जो कि 12 Megapixel एवं 5 Megapixel है वहीं फ्रंट कैमरा की बात करें तो 20 megapixel+ 2 megapixel AI सपोर्ट के साथ दिया गया है बैक कैमरा की तरफ आपको एक फ्लैशलाइट भी मिलेगी जिसे आप नाइट में बहुत ही शानदार Photos Click कर सकते हैंConnectivity
इंटरनेट कनेक्टिविटी को देखा जाए तो आजकल लगभग सभी स्मार्टफोन से 4G कनेक्टिविटी के साथ आते हैं सेम यही रेडमी नोट 6 प्रो में दिया गया है इसके अलावा Wi-Fi, Bluetooth, Hotspot के Features भी Available है | इसके अलावा फ़ोन में Fingerprint sensor भी दिया गया है जिस से इस smartphone को आसानी से unlock किया जा सकता है |Storage
रेडमी नोट 6 प्रो स्टोरेज के मामले में भी काफी शानदार है यह फोन 4GB RAM, 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ उपलब्ध है अगर स्टोरेज की बात करें तो यह एक नार्मल यूजर के लिए काफी है इसके अलावा microSD Card की मदद से स्टोरेज को अपग्रेड भी कर सकते हैं जो की 264 जीबी तक इसकी सीमा निर्धारित की गई है |Battery
रेडमी नोट 6 प्रो बैटरी के मामले में भी काफी शानदार है और अच्छा बैकअप भी देगा | इस स्मार्टफोन में Battery capacity 4000 (mAh) की है जो fast charging support करती है जब एक बार आप इसको full charge कर लेते है तो आसानी से 6-7 hours तक इंटरनेट browse कर सकते है |
Buy from Here
रेडमी नोट 6 प्रो को आप नीचे दिए गए लिंक से भी खरीद सकते हैं इसके अलावा नीचे कुछ बेहतरीन फोंस के बारे में भी लिंक्स दिए गए हैं | इस फ़ोन को online buy करने के लिए आप amazon पर visit करे है |Online Shoping |
Flipkart |
Amazon |
Realme 2 Pro 4GB RAM | Rs.14,990 ( Buy ) |
Unavailable ( Buy ) |
Realme 2 Pro 8GB RAM | Rs.18,990 ( Buy ) |
Unavailable ( Buy ) |
अभी रेडमी नोट 6 प्रो 1 नवंबर को लांच होने वाला है और अगर आप इसे खरीदना चाहते है तो आप को amazon पर online pre order करना होगा जो की काफी simple है | मेरे opinion के अनुसार ये smartphone mid range का बेहतरीन smartphone है और features को देखते हुए इसकी कीमत भी पैसा वसूल जैसी है |
अगर आप को यह जानकारी पसंद आयी है तो आप अपने मित्रो के साथ Facebook और Twitter पर जरूर शेयर करे और comments के माध्यम से अपना review दे |
No comments:
Write commentsWe will remove spam comments instantly. Do not try to add any link into comments.