Coolpad Note 8: भारत में Coolpad Note 6 को रुपए 8500 की कीमत पर मई में लॉन्च किया गया था । अब कूलपैड नोट 8 भारत में लॉन्च हो चुका है यह स्मार्टफोन 2 कैमरा setup, जो पीछे की तरफ होंगे और एक फिंगरप्रिंट सेंसर जो कैमरे के जस्ट नीचे की तरफ होगा और 4000 mAH बैटरी, फेस अनलॉक और 5.99 इंच स्क्रीन के साथ यह स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया गया है हालांकि इस फोन में Notch नहीं दिया गया है । कूलपैड नोट 8 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा जो कि एंड्रॉयड 8.0 Oreo ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ Run करेगा । यह स्मार्टफोन तब आया है जब कंपनी ने 2 महीने पहले ही Mega 5a स्मार्टफोन रुपए 6,590 की कीमत पर भारत में लॉन्च किया था ।
कूलपैड नोट 8 की कीमत भारतीय बाजार में रुपए 9,999 रखी गयी है । यह स्मार्टफोन 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट के साथ उपलब्ध है यह स्मार्टफोन आज से पेटीएम मॉल पर ख़रीदा जा सकता है इसके अलावा यह स्मार्टफोन बैक पियानो फिनिश के साथ डिज़ाइन किया गया है जो दिखने में प्रीमियम है ।
कूलपैड नोट 8 स्पेसिफिकेशन्स
कूलपैड का यह डिवाइस Android 8.0 Oreo Operating System के साथ run करेगा यह दो सिम कार्ड स्लॉट के साथ मिलेगा, इस फोन में 5.99 इंच के Full HD Display जो कि 1080 * 2160 पिक्सल है जिसका Aspect Ratio 18:9 है, और यह 1.5 GHz Mediatek MTK 6750T Quad-Core Processor के साथ मिलेगा जो कि MaliT860-MP2 GPUऔर 4GB रैम के साथ आसानी से Smoothly Run करेगा । कूलपैड नोट 8 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ मिल रहा है लेकिन अगर आप स्टोरेज एक्सपेंड करना चाहते हैं तो माइक्रो एसडी कार्ड का यूज कर सकते हैं इसके लिए आप 128GB तक का मेमोरी कार्ड इस्तेमाल कर सकते है ।
कूलपैड नोट 8 कैमरा
आजकल हर स्मार्टफोन में दो से चार कैमरे आने लगे हैं इसी को ध्यान में रखते हुए शायद कूलपैड ने भी इस स्मार्टफोन में तीन कैमरे देने का निश्चय किया हो, इस स्मार्टफोन में पीछे की तरफ दो कैमरे दिए गए हैं जो कि 16 मेगापिक्सल और 0.3 मेगापिक्सल sensor के साथ मिलेंगे जिसमें Autofocus फीचर भी दिया गया है। इसके अलावा कूलपैड नोट 8 में फ्रंट की तरफ 8 मेगापिक्सल सेंसर का कैमरा दिया गया है जो कि 4P lens साथ में f/2.2 aperture जैसे Software features भी शामिल है फिल्टर, फेस ब्यूटी, blur mode, panorama modeऔर भी बहुत कुछ ।
कूलपैड नोट 8 बैटरी
कूलपैड के इस डिवाइस में 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है जिसमें कंपनी के द्वारा क्लेम किया गया है कि यह 200 Hours तक का स्टैंडबाई टाइम देगी और 8 Hours तक टॉकटाइम । इसके अलावा इस बैटरी को आप बहुत ही कम समय में चार्ज कर सकते हैं कंपनी के द्वारा दावा किया गया है कि इस फोन की बैटरी आप 2 घंटे में चार्ज कर सकते हैं जो कि आज के यूजर्स को देखते हुए मध्यम माना जा सकता है ।
कूलपैड नोट 8 performance
उपयोग के दौरान कूलपैड नोट 8 ने मध्यम माने जाने वाला परफॉर्मेंस ही दिया है जिसको हम एकदम शानदार नहीं कह सकते| डिस्प्ले जो कि Notch के साथ नहीं आ रहा है जबकि इसमें Notch की तरह डिजाइन दिया गया है इसके अलावा स्मार्टफोन में Total 3 Cameras दिए गए हैं 2 Cameras पीछे की तरफ और एक कैमरा फ्रंट की तरफ | पीछे की तरफ जो 13 मेगापिक्सल का कैमरा है वह अच्छी क्वालिटी के Photos क्लिक करने में capable है जबकि सेकेंडरी कैमरा 0.3 मेगापिक्सल क्वालिटी के साथ मिल रहा है उसे इतनी बढ़िया पिक्चर्स नहीं ले सकते | इसके अलावा फ्रंट कैमरा की बात करें तो वह 8 मेगापिक्सल का दिया गया है लेकिन सेल्फीज के लिए बहुत ही शानदार है और इससे बहुत अच्छी फोटोग्राफी ले सकते हैं इसके अलावा 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो इस फोन की सबसे खास बात है इसके अलावा यह फोन एंड्रॉयड 8.0 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम पर Run करेगा जिससे आप भविष्य में गूगल के द्वारा जारी किए जाने वाले नए ऑपरेटिंग सिस्टम्स के अपडेट आसानी से ले सकते हैं ।
Verdict
कूलपैड नोट 8 की कीमत को देखते हुए यह स्मार्टफोन काफी हद तक मध्यम श्रेणी का स्मार्टफोन है और बैटरी पावर को देखते हुए इस स्मार्टफोन को खरीद सकते हैं हालांकि बैटरी ही नहीं इसके अलावा भी अन्य फीचर्स बहुत अच्छी तरह से काम करते हैं और बहुत बढ़िया अनुभव देते हैं ।
Buy Online From PayTm Mall
कूलपैड नोट 8 पेटीएम मॉल पर ऑनलाइन खरीदने के लिए उपलब्ध हो चुका है अगर आप यह स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो पेटीएम मॉल पर विजिट करें और वहां से स्मार्टफोन को ऑनलाइन खरीदें इसके लिए आप कैश ऑन डिलीवरी पेमेंट का इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर आपने क्रेडिट डेबिट कार्ड से ऑनलाइन पेमेंट करके भी कूलपैड नोट 8 स्मार्टफोन को खरीदा जा सकता है ।
Picture Source
Picture Source
No comments:
Write commentsWe will remove spam comments instantly. Do not try to add any link into comments.