Honor 8X Review in Hindi : मैंने अपने पिछले पोस्ट में बताया था की भारत में जल्द ही Huawei Y9 (2019) Smartphone launch किया जायेगा और इस फ़ोन के फीचर्स, specifications के बारे में भी बताया था | इस पोस्ट में आप को साथ शेयर कर रहा हु Honor 8X का रिव्यु जो ऑनलाइन उपलब्ध डेटा के आधार पर लिया गया है जिसमे आप जानेंगे की इस फ़ोन की क्या खासियत और कोनसे features और specs के साथ ये स्मार्टफोन लांच किया गया है, इसके अलावा honor 8x की performance कैसी है और क्या ये फ़ोन कीमत के according आप के लिए सही है, इसके अलावा और भी बहुत कुछ जो आप इस पोस्ट Honor 8X Review in Hindi में जानेंगे |
Huawei का नया स्मार्टफोन ऑनर 8x भारतीय बाजार में लॉन्च हो चुका है यह स्मार्टफोन फैबलेट साइज 6.5 इंच फुल एचडी डिस्पले और डुअल कैमरा सेटअप जो पीछे की तरफ है, के साथ लॉन्च किया गया है जबकि हॉनर 8 thick bezel front-fascia के साथ आया था ऑनर 8x ने अभी ट्रेंडिंग में चल रहे Notch डिजाइन के साथ और फुल body से स्क्रीन ratio जो कि 91% है।
यह फोन Huawei के लेटेस्ट HiSilicon Kirin 710 Processor जोकि Mali-G51 MP4 GPU साथ आता है। इसके अलावा इस फोन में पीछे की तरफ 20+2 MP साइज के दो कैमरे दिए गए हैं जो कि AI Feature के साथ आते हैं Front camera 16MP Sensor के साथ दिया गया है जो कि Portrait mode भी सपोर्ट करता है | honor 8x सॉलिड बॉडी के साथ एक प्रीमियम लुक देता है लेकिन क्या यह फोन कीमत के हिसाब से पूरी वैल्यू देता है? इस Review में हम यही जानेंगे |
Huawei का नया स्मार्टफोन ऑनर 8x भारतीय बाजार में लॉन्च हो चुका है यह स्मार्टफोन फैबलेट साइज 6.5 इंच फुल एचडी डिस्पले और डुअल कैमरा सेटअप जो पीछे की तरफ है, के साथ लॉन्च किया गया है जबकि हॉनर 8 thick bezel front-fascia के साथ आया था ऑनर 8x ने अभी ट्रेंडिंग में चल रहे Notch डिजाइन के साथ और फुल body से स्क्रीन ratio जो कि 91% है।
यह फोन Huawei के लेटेस्ट HiSilicon Kirin 710 Processor जोकि Mali-G51 MP4 GPU साथ आता है। इसके अलावा इस फोन में पीछे की तरफ 20+2 MP साइज के दो कैमरे दिए गए हैं जो कि AI Feature के साथ आते हैं Front camera 16MP Sensor के साथ दिया गया है जो कि Portrait mode भी सपोर्ट करता है | honor 8x सॉलिड बॉडी के साथ एक प्रीमियम लुक देता है लेकिन क्या यह फोन कीमत के हिसाब से पूरी वैल्यू देता है? इस Review में हम यही जानेंगे |
Honor 8X Specifications
Honor 8X | Specification |
---|---|
Display | 6.5 Inch full-HD IPS LCD |
Battery | 3750 mAh |
Network | GSM VoLTE/3G/4G/Wi-Fi |
Colour | Deep Black, Ocean Blue |
Memory | 4+6GB RAM, (64+128GB Storage) |
Camera (Dual) | Dual (20+2MP) |
Camera (Front) | 16MP |
Android Version | 8.1 Oreo |
Processor | Octa-core-2.2 |
Card Clot | 1 Card Slot (256GB) |
Screen Ratio | 91% |
Chipset | Hisilicon Kirin 710 |
Design | Premium |
Unlock Device | Facial Unlock, Finger sensor |
Honor 8X की भारत मे कीमत रुपये 14,999 से शुरू
भारत में इस फ़ोन की कीमत Rs.14,999 से शुरू होती है | इस फ़ोन के 2 variant आएंगे इसलिए कीमत भी अलग अलग होगी | ऊपर जो कीमत बताई गयी है वो 4GB RAM+64GB Internal storage के लिए है हालाँकि इसके दूसरे variant की कीमत में रूपये 2000 की बढ़ोतरी हो सकती है |
Honor 8X Review in Hindi - क्या है खास ?
Honor 8X के बॉडी मेटल से बनाई गई है जो कि ग्लास डिजाइन ऑफर करती है और Premium look में यह स्मार्टफोन बहुत ही शानदार show होता है पीछे की तरफ जो कैमरा lens लगे हुए हैं उसके जस्ट side फिंगरप्रिंट सेंसर भी लगा हुआ है जिस पर टच करने पर आसानी से Honor 8X को अनलॉक किया जा सकता है हालांकि फोन नोट साइज का है लेकिन फिंगरप्रिंट सेंसर बहुत ही अच्छी तरीके से काम करता है Honor 8X माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट भी सपोर्ट करता है जिसका उपयोग कर आप फोन का इंटरनल स्टोरेज बढ़ा सकते हैं इसके अलावा फोन में 3.5mm ऑडियो जैक भी है जो माइक्रो यूएसबी पोर्ट के साथ साइड में दिया गया है इसके अलावा mono speaker grill जो कि के base में लगे हुए हैं ।Display
अगर डिस्प्ले की बात करें तो, Honor 8X 6.5 इंच फुल एचडी डिस्प्ले के साथ आता है जिसका एस्पेक्ट ratio 19.5:9 है इस डिस्प्ले का resolution 2340*1080 pixels है Honor 8X full screen डिस्पले ऑफर करता है जो कि बहुत ही पतला और शानदार है और यह bottom की तरफ जो notch दिया गया है उसके साथ secondary microphone, front camera और अन्य sensors भी शामिल है । Honor 8X फोन के डिस्प्ले में रंगो का काफी मिश्रण किया गया है इसके अलावा आप ब्राइटनेस को से set कर सकते हैं और अपने हिसाब से फोन के फोंट्स को कस्टमाइज भी कर सकते हैं ।
इसके अलावा Honor 8X ऑफर करता है कि आप notch को हाइड कर फुल स्क्रीन के साथ कंटेंट का अच्छी तरीके से उपयोग कर सकें इसके अलावा एक नाइट फिल्टर और नाइट मॉड भी दिया गया है जिसकी मदद से नाइट मोड में फिल्टर्स का उपयोग कर ब्लू लाइट को यूज कर सकते हैं इसके अलावा नाइट मॉड के लिए आप टाइमर भी सेट कर सकते हैं और स्क्रीन का कलर टेंपरेचर एडजस्ट कर सकते हैं इसके अलावा फुल एचडी डिस्पले को सिर्फ एचडी डिस्प्ले में भी convert कर बैटरी पावर को save कर सकते हैं इस तरह के खास फीचर्स इस फोन में दिए गए हैं । Display और overall phone का size थोड़ा बड़ा है इसलिए कुछ मामलो में आप को दोनों हाथो से फ़ोन को काम में लेना होगा |
Hardware और Performance
इसके अलावा Honor 8X के हार्डवेयर की बात करें तो यह स्मार्टफोन EMUI के लेटेस्ट प्रोसेसर HiSilicon Kirin 710 chipset जो कि MALI G51 MP4 GPU के साथ आता है जो 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ परफॉर्म करने में काफी बेहतर है लेकिन यह फोन दो स्टोरेज Variant में अवेलेबल है पहला 4GB और 64GB इंटरनल स्टोरेज दूसरा है 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज । अगर परफॉर्मेंस की बात करें तो इस स्मार्टफोन में उपयोग के दौरान किसी भी समय फोन के हैंग होने जैसी स्थिति उत्पन्न नहीं हुई इस फोन में एक साथ कई एप्लीकेशंस को रन किया गया है जो कि आसानी से परफॉर्म करते हैं और फोन भी अच्छी तरीके से काम करता है उपयोग के दौरान फोन स्लो नहीं होता है और हैंग भी नहीं करता है इसलिए हम कह सकते हैं के फोन परफॉरमेंस के मामले में काफी शानदार है ।Honor 8X OS
Honor 8X EMUI8.2 आधारित Android 8.1 Oreo ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ रन करता है स्मार्ट फोन में Game shooter, Mirror, Compass, Weather इस तरह की एप्लीकेशंस इनबिल्ट है इसके अलावा यह फोन नेटफ्लिक्स फेसबुक और मैसेंजर जैसी एप्लीकेशंस के साथ आता है इसके अलावा फोन को जो application grid दिए गए हैं उसको कस्टमाइज भी कर सकते हैं।
इसके साथ ही Honor 8X कुछ gestures भी प्रोवाइड करता है जिनको आप नोटिफिकेशन विंडो ऑन कर सेटिंग्स में एक्सेस कर सकते हैं यह फोन face recognition feature के साथ आता है जोकि कुछ ही पलों में आपके फेस को पहचान कर स्मार्ट फोन को अनलॉक करने में सक्षम है इसके अलावा फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया जिसके माध्यम से आप फोन को अनलॉक कर सकते हैं Honor 8X में एप्स भी दिए गए हैं जिनका उपयोग कर आप ब्लूटूथ को अच्छी तरीके से सेट करते हैं जैसे कि इस option को disable करना और automatic calls के answer, voice & text मैसेज इत्यादि को सेट कर सकते हैं । फोन में पार्टी मोड फीचर भी दिया गया है जिसके उपयोग कर आप फोन को 5 अन्य स्मार्टफोंस के साथ syncronizing भी कर सकते हैं और एक साथ अपने फेवरेट songs प्ले कर सकते हैं ।
Honor 8X Cameras
जैसा कि मैंने बताया है Honor 8X कुल 3 कैमरा के साथ लॉन्च किया गया है पीछे की तरफ 2 कैमरा लगे हुए हैं 20+2 megapixel sensors । पीछे की तरफ जो कैमरा लगे हुए हैं वह AI Support के साथ आते हैं जो कि बहुत से फीचर्स प्रोवाइड करते हैं जैसे 500 से ज्यादा सिनेरियस को Identify करना और 22 कैटिगरीज को रियल टाइम में पहचानना ।इसके अलावा कैमरा एप्लीकेशन में और भी बहुत सारे फीचर्स दिए गए हैं जैसे कि Pro mode, AR Lens, Night mode, Aperture, Portrait mode इत्यादि | Honor 8X फोन बहुत सारे कलर फीचर भी है जो आप लाइटनिंग की कंडीशन के अकॉर्डिंग कैमरा को सेट कर अच्छी फोटोग्राफी ले सकते हैं ।
Honor 8X में 16mp का फ्रंट कैमरा दिया गया है जो की F/ 2.0 Aperture के साथ आता है दोनों ही कैमरा bokeh effect के साथ फोटोग्राफी कैप्चर करने में कैपेबल है इसके अलावा सेल्फी कैमरा बहुत से decent details फीचर्स और कलर्स के साथ है एडजस्ट करने में capable है ।
Honor 8X Battery
अगर battery क्षमता की बात करें तो Honor 8X में 3750mAh की powerful battery के साथ आता है जो कि 5 वोल्ट का चार्जर सपोर्ट करती है यह फोन 11 घंटो का टॉकटाइम देने में समर्थ है अगर उपयोग की बात करें तो यह फोन पूरे 1 दिन तक परफॉर्म करता है जिसमें आप इंटरनेट ब्राउजिंग गेमिंग वीडियो देखना पिक्चर्स इत्यादि का उपयोग किया है और सोशल मीडिया एप्स जैसे कि फेसबुक व्हाट्सएप ट्विटर इत्यादि का उपयोग किया गया है इस पूरे प्रोसेस के दौरान यह फोन कुल मिलाकर 9 से 11 घंटो तक का टाइम टॉक टाइम देने में capable है।Honor 8x आपको ऐसे फीचर भी देता है इसका उपयोग कर है फोन की बैटरी uses को थोड़ा ऑप्टिमाइज कर सकते हैं जैसे कि स्क्रीन ब्राइटनेस को कम करके टॉकटाइम को बढ़ाया जा सकता है इसके अलावा बैकग्राउंड में चलने वाली एप्लीकेशंस को disable करके और सिंक्रोनाइज में option को ऑफ कर के दे तो battery power को कुछ घंटों के लिए और बढ़ाया जा सकता है ।
Honor 8X - क्या अच्छा नही है ?
Honor 8x शानदार फीचर्स और प्रीमियम ग्लास डिजाइन के साथ आता है जिसमें फिंगरप्रिंट मैग्नेट भी दिया गया है अल्ट्रा स्लिम स्क्रीन प्रिंट पैनल भी है लेकिन लो लाइट में कंटेंट को पढ़ना थोड़ा मुश्किल होता है इसके अलावा फोन का साइज थोड़ा बड़ा है जिसके कारण फोन को एक हाथ से उपयोग करना थोड़ा मुश्किल है Honor 8x का प्रोसेसर कुछ ग्रैफिक्स को एक्सेस करने में थोड़ा slow हो जाता है ।फोन के Cameras AI Support के साथ आते हैं जिसको हम नाइट मॉड करने पर अच्छी फोटोग्राफी ले सकते हैं और कलर्स को भी Adjust कर सकते हैं लेकिन कई बार कैमरा में दिए गए AI Lightening के According सही तरीके से तालमेल नहीं कर पाते हैं जिससे फोटो थोड़ी सी अच्छी नहीं आती है इसके अलावा फोन में माइक्रो यूएसबी पोर्ट भी दिया गया है जिसके माध्यम से फोन को चार्ज किया जा सकता है ।
Honor 8X Buy Online From Amazon कैसे खरीदें
ये स्मार्टफोन भारत में 24 अक्टूबर को लांच किया जा रहा है जिसके लिए आप अभी से email notification प्राप्त करना चाहे तो registration कर सकते है इसके लिए amazon पर notify का option दिया गया है| ये handset Amazon पर list कर दिया गया है और आप इसे online buy कर सकते है जिसके लिए मैं निचे step by step process बता रहा हु जिस से खरीदने में आसानी होगी |- सब से पहले amazon.in पर visit करे |
- अगर आप का पहले से अमेज़न पर account बनाया हुआ तो ID और Password लगा कर login करे अथवा नया खता खोले |
- अब search box में Honor 8X Type करे और enter करे |
- product आप के सामने आ गया है अब आप Add to Cart पर click करे |
- अपने pin code enter करे और delivery से related सभी जानकारियां प्राप्त करे और जो pin code आप ने enter किया है वहां पर delivery हो रही है तो आगे बढे |
- अब आप Address details सही से भरे एवं पुनः check कर ले |
- अब Payment method select करे ( Cash on delivery or Online Payment )
Conclusion: Honor 8X Unique Features Provide करता है और Premium design के साथ आता है और इफेक्टिव कीमत पर उपलब्ध करवाया गया है बैटरी बैकअप भी 9 से 12 घंटे तक का है इसके अलावा फोन के कैमरा और प्रोसेसर भी बहुत अच्छे हैं 4GB रैम वाला वेरिएंट काफी शानदार परफॉर्म करता है और 6GB रैम वेरिएंट वाला स्मार्टफोन भी सेम इसी तरीके से परफॉर्म करता है तो कुल मिलाकर कह सकते हैं कि फोन मैं जिस तरह के फीचर्स दिए गए हैं वह कीमत के अनुसार काफी हद तक फिट है इसके अलावा अगर इसके अल्टरनेटिव फोंस की बात करें तो Xiaomi Redmi Note 6 Pro , Nokia 6.1 Plus स्मार्टफोन से कंपेयर कर सकते हैं ।
SOURCE
अगर आपको Honor 8X Review in Hindi पोस्ट अच्छा लगा है तो अपने दोस्तों के साथ Facebook, Twitter और WhatsApp पर शेयर करें और Blog को सब्सक्राइब करना ना भूलें साथ ही कमेंट में अपने विचार साझा करें ।
No comments:
Write commentsWe will remove spam comments instantly. Do not try to add any link into comments.