Huawei की sub Brand कंपनी Honor जल्दी भारतीय बाजार में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है यह स्मार्टफोन अभी चाइना में release हुआ है और जल्द ही इंडिया में भी event के माध्यम से show किया जा सकता है| इस फ़ोन का नाम Honor Magic 2 है और इसकी सबसे खास बात यह है कि इसमें कुल 6 कैमरे हो सकते हैं यह फोन चीन में स्मार्टफोन वेबसाइट Tenaa पर लिस्ट किया जा चुका है| इस फोन में कैमरा स्लाइडर भी होगा। इस फोन के बारे में पिछले कुछ दिनों से काफी सारी जानकारियां इंटरनेट पर लीक हो रही थी | लेकिन अब तस्वीर बिल्कुल साफ हो चुकी है और Honor Magic 2 फोन चीन में लांच किया जा चुका है ।
कंपनी ने ऑनर मैजिक 2 स्मार्टफोन का ऑफिशियल पोस्टर जारी किया है जिसमें इसका बॉक्स नजर आ रहा है | इस पर फोन के बारे में कई महत्वपूर्ण जानकारियां भी लिखी हुई है जिसमें फोन के Display में Notch नहीं होगा ऐसी जानकारी भी सामने आ रही है। इस से पहले मैंने Huawei के अन्य phones Mate 20 Pro और Honor 8X का हिंदी में Review भी किया था |
जैसा कि मैंने बताया है इस फोन की सबसे बड़ी खास बात है कि इसमें कुल 6 कैमरे दिए गए हैं जिसमें 16MP+24MP+16MP Sensor साइज के तीन कैमरे फोन के पीछे की तरफ लगे हुए हैं इसके अलावा पीछे की तरफ एलइडी लाइट भी लगी हुई है जिसके माध्यम से आप नाइट में भी बहुत अच्छी पिक्चर्स ले सकते हैं इसके अलावा अगर स्मार्टफोन के फ्रंट की बात करें तो इसमें सेल्फी लेने के लिए 16+20+2MP Sensors के साथ कुल मिलाकर तीन कैमरे दिए गए हैं |
Honor Magic 2 फोन के Display में फिंगरप्रिंट scanner भी हो सकता है | Screen में finger scanner होने का मतलब ही कि फ़ोन को unlock करने के लिए पहले से set की गयी finger को display पर रख कर scan करना होगा | हालाँकि कई phones में ये scanner पीछे की तरफ दिया जाता है लेकिन आजकल ऐसे handsets भी आ चुके जिनमे In-Display finger scanner दिया जाता है | इसके अलावा इस फ़ोन 3D Face recognition Sensor होने का भी अनुमान लगाया जा रहा है लेकिन इस बारे में अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
तकनिकी की दुनियां में हर रोज नए नए phones आ रहे है ऐसे में आप के लिए कोनसा फ़ोन सही रहेगा और कौनसा handset लेना चाहिए इस बारे में बहुत से लोग confuse हो जाते है जिसका reason यही है कि हर दिन market में नए mobiles का आना | लेकिन जब भी आप नया फ़ोन खरीदना चाहे तब अपनी जरुरत और बजट के according ही फ़ोन का चुनाव करे |
Mobile Phones के बारे में और भी बेहतर जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे blog को रेगुलर visit करते रहे और अगर आप नया फ़ोन खरीदना चाहते है और कौनसा set खरीदेँ इस बारे में consult करने के लिए हमे facebook, Twitter या WhatsApp के माध्यम से जानकारी प्राप्त कर सकते है |
Source |
कंपनी ने ऑनर मैजिक 2 स्मार्टफोन का ऑफिशियल पोस्टर जारी किया है जिसमें इसका बॉक्स नजर आ रहा है | इस पर फोन के बारे में कई महत्वपूर्ण जानकारियां भी लिखी हुई है जिसमें फोन के Display में Notch नहीं होगा ऐसी जानकारी भी सामने आ रही है। इस से पहले मैंने Huawei के अन्य phones Mate 20 Pro और Honor 8X का हिंदी में Review भी किया था |
Honor Magic 2 स्पेसिफिकेशन्स
यह फोन चीन की वेबसाइट Tenaa पर लिस्ट किया जा चुका है जिसके मुताबिक ऑनर मैजिक टू Handset में "6.5" Inch AMOLED Display है Resolution 1080*2340 px होगा । डिस्प्ले का Aspect Ration 19.5:9 मिलने वाला है इसके साथ ही यह फोन Octa-Core KiRin 980 SoC Processor के साथ आने वाला है और इस फोन में प्राप्त जानकारी के अनुसार 8GB रैम के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज भी दिया जा सकता है साथ ही यह खबर भी आ रही है कि यह स्मार्टफोन दो या तीन वैरीअंट में उपलब्ध हो सकता है।जैसा कि मैंने बताया है इस फोन की सबसे बड़ी खास बात है कि इसमें कुल 6 कैमरे दिए गए हैं जिसमें 16MP+24MP+16MP Sensor साइज के तीन कैमरे फोन के पीछे की तरफ लगे हुए हैं इसके अलावा पीछे की तरफ एलइडी लाइट भी लगी हुई है जिसके माध्यम से आप नाइट में भी बहुत अच्छी पिक्चर्स ले सकते हैं इसके अलावा अगर स्मार्टफोन के फ्रंट की बात करें तो इसमें सेल्फी लेने के लिए 16+20+2MP Sensors के साथ कुल मिलाकर तीन कैमरे दिए गए हैं |
- Xiaomi Mi Mix 3 Review in Hindi
- Jio *{ Diwali Offer }* 100% CashBack All Recharge पूरी जानकारी हिंदी में
Honor Magic 2 फोन के Display में फिंगरप्रिंट scanner भी हो सकता है | Screen में finger scanner होने का मतलब ही कि फ़ोन को unlock करने के लिए पहले से set की गयी finger को display पर रख कर scan करना होगा | हालाँकि कई phones में ये scanner पीछे की तरफ दिया जाता है लेकिन आजकल ऐसे handsets भी आ चुके जिनमे In-Display finger scanner दिया जाता है | इसके अलावा इस फ़ोन 3D Face recognition Sensor होने का भी अनुमान लगाया जा रहा है लेकिन इस बारे में अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
Honor Magic 2 भारत मे कब होगा launch
फिलहाल तो यह फोन चीन में लॉन्च किया गया है और विश्व स्तर पर लांच किया जाना अभी बाकी है लेकिन कुछ खबरों के मुताबिक यह handset भारत में नवंबर महीने के अंत तक लांच किया जा सकता है।Honor Magic 2 की भारत मे कीमत
स्मार्टफोन में जिस तरह के फीचर्स दिए गए हैं उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस फोन की कीमत करीबन ₹39000 हो सकती है लेकिन यह अभी तक कंफर्म नहीं किया गया है अगर इस फोन के फीचर्स को देखें तो यह कीमत इसके लिए बिल्कुल सही है | हालाँकि ये फ़ोन भारत में अभी तक लांच भी नहीं हुआ है जब होगा उसके बाद ही इस स्मार्टफोन की सही कीमत का पता लग पाएगा।तकनिकी की दुनियां में हर रोज नए नए phones आ रहे है ऐसे में आप के लिए कोनसा फ़ोन सही रहेगा और कौनसा handset लेना चाहिए इस बारे में बहुत से लोग confuse हो जाते है जिसका reason यही है कि हर दिन market में नए mobiles का आना | लेकिन जब भी आप नया फ़ोन खरीदना चाहे तब अपनी जरुरत और बजट के according ही फ़ोन का चुनाव करे |
Mobile Phones के बारे में और भी बेहतर जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे blog को रेगुलर visit करते रहे और अगर आप नया फ़ोन खरीदना चाहते है और कौनसा set खरीदेँ इस बारे में consult करने के लिए हमे facebook, Twitter या WhatsApp के माध्यम से जानकारी प्राप्त कर सकते है |
No comments:
Write commentsWe will remove spam comments instantly. Do not try to add any link into comments.