Huawei Mate 20 Pro Release Date, Price, Features: चाइनीस स्मार्टफोन मेकर कंपनी Huawei जल्दी ही भारतीय बाजार में अपना नया फ्लैगशिप स्माटफोन लॉन्च करने जा रही है यह स्मार्टफोन Mate 20 Pro है लेकिन न्यूज के अनुसार यह स्मार्टफोन अगले महीने तक भारत में लॉन्च किया जा सकता है हालांकि कई वेबसाइटों के अनुसार इसके Release Date Announce की गई है जो 28 नवंबर 2018 है लेकिन कंपनी के द्वारा अभी तक यह कंफर्म नहीं किया गया है ।इस पोस्ट में आप पढ़ेंगे huawei mate 20 pro specs और huawei mate 20 pro price इसके साथ ही huawei mate 20 release date क्या है huawei mate 20 pro price in india कितनी हो सकती है। Amazon पर इस फोन को online pre order कैसे करे जैसी सभी महत्वपूर्ण जानकारियां इस पोस्ट में मेंशन कर रहा हु।
दोस्तों आपको यह पोस्ट कैसा लगा और जानकारी कैसी लगी कमेंट के माध्यम से मुझे जरूर बताएं और इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ Facebook, Twitter और WhatsApp पर शेयर जरूर करें साथ हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब करना ना भूलें।
Huawei Mate 20 Pro |
Huawei Mate 20 Pro Release Date In India
Huaweiका यह स्मार्टफोन लंदन में एक इवेंट के दौरान लॉन्च कर दिया गया है लेकिन कंपनी के द्वारा अभी तक इसके कोई अनाउंसमेंट नहीं की गई है कि यह फोन भारत में कब लांच किया जा सकता है लेकिन इतना कंफर्म किया गया है कि यह स्मार्टफोन भारत में नवंबर महीने के अंत तक रिलीज किया जा सकता है ।Huawei Mate20 Pro Specs
Huawei Mate 20 Pro अपने खुद के EMUI 9.0 software पर आधारित Android 9.0 pie ऑपरेटिंग सिस्टम पर run करता है | यह फ़ोन 6.39-inch QHD+ (1440x3120 pixels) curved OLED display panel जिसका आस्पेक्ट ratio 19.5:9 और 86.9 percent screen-to-body ratio है | यह handset Huawei के HiSilicon Kirin 980 SoC जो कि 6GB/ 8GB RAM और 128/ 256GB inbuilt storage के साथ बहुत fast process करता है। इस फोन का storage 256GB किया जा सकता है |
अगर Huawei Mate 20 Pro के optics की बात करे तो इस फ़ोन में triple rear camera setup दिए गए है जो 40-megapixel primary wide-angle lens के साथ f/1.8 aperture इसके अलावा 20-megapixel ultra wide angle sensor साथ ही f/2.2 aperture और तीसरा कैमरा 8-megapixel जो की 3X telephoto lens और साथ में f/2.4 aperture भी दिया गया है|
इसके अलावा इस फ़ोन में front की तरफ 24-megapixel RGB selfie camera दिया गया है जो f/2.0 aperture के साथ 3D facial unlocking तकनीक भी प्रदान करता है कहने के मतलब है की इस फ़ोन में face unlock system भी दिया गया है | Huawei Mate 20 Pro स्मार्टफोन में 4,200mAh की battery भी दी गयी है जो 40W charger support करती है और सब से खास बात ये है कि इस फ़ोन में SuperCharge technology का उपयोग किया गया है इसके अलावा 15W fast wireless charging technology का भी उपयोग किया गया है |
Connectivity के लिए इस फ़ोन में 4G LTE, Wi-Fi इत्यादि options दिए जा रहे है | इसके अलावा dual-band Bluetooth v5.0 और Bluetooth v5.0 LE और aptX, GPS/ A-GPS, GLONASS भी इसमें शामिल है | अगर अन्य connectivity options की बात करे तो इस फ़ोन में USB Type-C port भी दिया गया है जिस से आप इस फोन को PC या कंप्यूटर से भी connect कर सकते है | इसके अलावा फ़ोन में विभिन्न sensors का भी upyog किया गया है जो use करने के दौरान काफी मददगार साबित हो सकते है |
Sensors में accelerometer, ambient light sensor, barometer, electronic compass, gyroscope, infrared sensor, इसके अलावा in-display fingerprint sensor भी दिया गया है जिसकी मदद से आप फोन को fast unlock कर सकते हो | इसके अलावा अन्य sensors में proximity sensor भी दिया गया है | Dimensions की बात करे तो ये handset 157.8x72.3x8.6mm और 189 grams weight का है |
- Nokia 3.1 Plus Review In Hindi
- Honor 8X Review in Hindi : क्या यह मध्यम श्रेणी का बढ़िया स्मार्टफोन है ?
- Jio Diwali Offer- 100% CashBack on All Recharge Plans
अगर Huawei Mate 20 Pro के optics की बात करे तो इस फ़ोन में triple rear camera setup दिए गए है जो 40-megapixel primary wide-angle lens के साथ f/1.8 aperture इसके अलावा 20-megapixel ultra wide angle sensor साथ ही f/2.2 aperture और तीसरा कैमरा 8-megapixel जो की 3X telephoto lens और साथ में f/2.4 aperture भी दिया गया है|
इसके अलावा इस फ़ोन में front की तरफ 24-megapixel RGB selfie camera दिया गया है जो f/2.0 aperture के साथ 3D facial unlocking तकनीक भी प्रदान करता है कहने के मतलब है की इस फ़ोन में face unlock system भी दिया गया है | Huawei Mate 20 Pro स्मार्टफोन में 4,200mAh की battery भी दी गयी है जो 40W charger support करती है और सब से खास बात ये है कि इस फ़ोन में SuperCharge technology का उपयोग किया गया है इसके अलावा 15W fast wireless charging technology का भी उपयोग किया गया है |
Connectivity के लिए इस फ़ोन में 4G LTE, Wi-Fi इत्यादि options दिए जा रहे है | इसके अलावा dual-band Bluetooth v5.0 और Bluetooth v5.0 LE और aptX, GPS/ A-GPS, GLONASS भी इसमें शामिल है | अगर अन्य connectivity options की बात करे तो इस फ़ोन में USB Type-C port भी दिया गया है जिस से आप इस फोन को PC या कंप्यूटर से भी connect कर सकते है | इसके अलावा फ़ोन में विभिन्न sensors का भी upyog किया गया है जो use करने के दौरान काफी मददगार साबित हो सकते है |
- Xiaomi Mi Mix 3- 5G Internet & 10GB RAM
- Realme C1 जल्दी ही Launch होगा, जानिए Features और Specifications ।
- भारत मे जल्द लॉन्च होने जा रहा है Huawei Y9 (2019) जानिए फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
Sensors में accelerometer, ambient light sensor, barometer, electronic compass, gyroscope, infrared sensor, इसके अलावा in-display fingerprint sensor भी दिया गया है जिसकी मदद से आप फोन को fast unlock कर सकते हो | इसके अलावा अन्य sensors में proximity sensor भी दिया गया है | Dimensions की बात करे तो ये handset 157.8x72.3x8.6mm और 189 grams weight का है |
Huawei Mate 20 Pro Price in India
Huawei Mate 20 Pro के 6GB RAM/ 128GB storage model की कीमत Rs. 88,400 रखी गयी है | हालाँकि की 8GB/ 256GB model भी huawei की site पर listed है लेकिन huawei mate 20 pro price in india के बारे में कंपनी के द्वारा कोई जानकारी नहीं दी गयी है | इसकी जानकारी एक event के दौरान दिए जाने की सम्भावना है | यह फ़ोन Huawei का अब तक का सब से शानदार स्मार्टफोन है | huawei mate 20 pro स्मार्टफोन की Selling online की जाएगी इसके लिए आप Amazon पर जानकारी प्राप्त कर सकते है |Huawei Mate 20 Pro Pre-Order Online on Amazon
ये स्मार्टफोन अभी तक अमेज़न पर listed नहीं है और जब ये फ़ोन इंडिया में लांच किया जायेगा उसके बाद आप इस फ़ोन के लिए Pre-Order कर सकते है और अपना रजिस्ट्रेशन online करवा सकते है | जब Huawei Mate 20 Pro stock में selling के लिए आएगा तब आप को deliver कर दिया जायेगा | इसके लिए आप निचे दिए जा रहे steps को follow कर इस फ़ोन को Online Book करे |
- Amazon.in पर visit करे |
- Huawei Mate 20 Pro लिख कर search करे |
- Notify में button पर क्लिक करे |
- यहाँ आप अपना ईमेल address enter करे और delivery address भी enter करे |
- इसके बाद जब ये smartphone flash sale कल लिए आएगा तब आप को email मिल जायेगा |
- इसके बाद आप इस फ़ोन को online order कर सकते है |
No comments:
Write commentsWe will remove spam comments instantly. Do not try to add any link into comments.