चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Huawei भारत में Huawei Y9 (2019) स्मार्टफोन जल्द ही लॉन्च करने जा रही है अभी यह स्मार्टफोन चाइना में लॉन्च हो चुका है और इसके फीचर्स स्पेसिफिकेशंस और कीमत के बारे में मैं यहां पर इस पोस्ट में आपको बताने वाला हूं इसके अलावा Huawei Y9 (2019) कब लॉन्च होगा और भारत में इसकी कितनी कीमत होगी यह भी आप जानेंगे ।
Update : ये फ़ोन भारत मे आज जनवरी 9, 2019 को launch कर दिया गया है इसको आप amazon एक्सक्लूसिव sell में खरीदने के लिए pre order कर सकते हो ।
Update : ये फ़ोन भारत मे आज जनवरी 9, 2019 को launch कर दिया गया है इसको आप amazon एक्सक्लूसिव sell में खरीदने के लिए pre order कर सकते हो ।
Huawei Y9 (2018) स्मार्टफोन को Huawei Y9 (2019) नाम दिया गया है सूत्रों के मुताबिक है स्मार्टफोन Huawei Y9 (2018) का अपग्रेडेड वर्जन है । यह स्मार्टफोन कुल 4 कैमरों के साथ 6.5 Inch Full HD Display के साथ मिलेगा इसके अलावा फोन में Huawei का Kirin 710 प्रोसेसर भी लगा हुआ है ।
Huawei Y9 (2019) Price
Huawei Y9 (2019) स्मार्ट फोन की कीमत का अभी खुलासा नहीं किया गया है लेकिन कंपनी के अधिकारियों के मुताबिक ये smartphone Young Generation को देखते हुए बनाया गया है जो फोटोग्राफी वीडियो स्ट्रीमिंग और गेमिंग का शौक रखते हैं कंपनी के अनुसार Huawei Y9 (2019) स्मार्टफोन अक्टूबर महीने के मध्य तक भारत में लॉन्च किया जा सकता है और तभी इसकी कीमत का खुलासा हो हो पाएगा ।Huawei Y9 (2019) Specifications
Huawei Y9 (2019) स्मार्टफोन 6.5-inch FullView Display के साथ आएगा जो की 3D curved design में होगा | इसके अलावा इस स्मार्टफोन में Kirin 710 processor भी लगा हुआ है जो AI Power 7.0 के साथ आता है | इस smartphone में dual rear camera setup जो की 13-megapixel sensor और 2-megapixel sensor भी है | Huawei Y9 में Front की तरफ dual camera setup जो की 16-megapixel और 2-megapixel sensors के साथ मिलेगा | कंपनी के द्वारा दावा किया गया है कि दोनों camera setups AI-based features के साथ मिलेंगे |Huawei Y9 (2019) Fingerprint 4.0 पहचान करने वाली तकनीक के साथ आएगा जो की स्मार्टफोन को मात्र 0.3 seconds में अनलॉक किया जा सकता है | इसकी upgraded fingerprint technology काफी advanced है और इसमें शामिल है कि सभी notifications एक ही key से manage किया जा सकता है |
जैसा की ऊपर बताया है Huawei Y9 (2019) Smartphone चीन में Huawei Enjoy 9 Plus के रूप में लांच किया जा सकता है | Leaked खबरों के अनुसार ये Phone EMUI 8.2 software पर आधारित है जो की 6.5-inch TFT LCD display जो की 1080x2340 pixels resolution के साथ आयेगा | इसके अलावा ये स्मार्टफोन octa-core 710 SoC processor के साथ मिलने वाला है जो की अब तक का सब से powerful processor है की एक Huawei smartphone में दिया जा रहा है जो 6GB RAM के साथ है जो की इस processor के लिए पर्याप्त है | इसके अलावा इस फ़ोन में 128GB का inbuilt storage भी दिया गया है | Huawei Y9 (2019) स्मार्टफोन 4,000mAh battery power के मिलेगा जो की fast charging support technology पर आधारित है |
Launch Date in India
Huawei Y9 2019 की launching के बारे में अभी तक आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी सामने नही आई है लेकिन सूत्रों के अनुसार ये स्मार्टफोन अक्टूबर महीने के मध्य तक भारत मे लॉन्च किया जा सकता है ।
No comments:
Write commentsWe will remove spam comments instantly. Do not try to add any link into comments.