Lenovo K5 Pro Smartphone जल्द ही भारतीय बाजार में लॉन्च हो सकता है यह स्मार्टफोन लेनोवो S5 प्रो का alternative है इस फोन में 6 inch का फुल HD Display दिया गया है जिसका resolution 1080 पिक्सेल है लेकिन इस डिस्प्ले के साथ notch नहीं दिया गया है इसलिए यूज करने का जो Area है वह काफी simple है। lenovo k5 pro में snapdragon 636 chipset 4GB RAM और 6GB RAM variant में दिया गया है इसी के अनुसार इंटरनल स्टोरेज 64GB और 128GB दिया गया है स्मार्टफोन भारतीय बाजार में कब Launch किया जाएगा इसके अलावा Lenovo K5 Pro Features, Price , Specifications amazon se ऑनलाइन कैसे खरीदें जैसी महत्वपूर्ण जानकारियां इस पोस्ट में आगे mention कर रहा हु ।
दोस्तों आपको यह पोस्ट कैसा लगा और जानकारी कैसी लगी कमेंट के माध्यम से मुझे जरूर बताएं और इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ फेसबुक ट्विटर और व्हाट्सएप पर शेयर जरूर करें साथी हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब करना ना भूलें।
Lenovo K5 Pro Specifications
Lenovo के इस स्मार्टफोन में 6 Inch का Full HD Display दिया गया है लेकिन इस Display के साथ Notch नहीं है और यह Use करने में काफी simple है इसके अलावा फोन में Total चार कैमरे की दिए गए हैं दो कैमरे पीछे की तरफ और दो कैमरे front की तरफ, जो Front Cameras दिए गए हैं वह 16+5MP Sensor के साथ depth कैपचरिंग करने में सक्षम है इसके अलावा पीछे की तरफ जो कैमरे हैं वह भी same इसी रेजोल्यूशन और sensors के साथ हैं इसके अलावा इसका कैमरा f/2.0 aperture के साथ मिलेगा और इसके साथ ही multi frame भी दिया गया है जो low light में और भी अच्छी फोटोग्राफी capture करने में सक्षम है |
Lenovo K5 Pro स्मार्टफोन में Side Firing Stereo Speakers भी दिए गए हैं इसके अलावा USB-C हैंडल दिया गया है जिसके माध्यम से आप फोन को चार्ज कर सकते हैं इसके अलावा 3.5MM Headphone jack भी दिया गया है।
Lenovo K5 Pro Smartphone में पीछे की तरफ finger scanner भी दिया गया है जिसकी help से आप फ़ोन को और भी secure रख सकते है हालाँकि इस स्मार्टफोन में face recognition feature नहीं दिया गया है |
Lenovo K5 Pro Smartphone में पीछे की तरफ finger scanner भी दिया गया है जिसकी help से आप फ़ोन को और भी secure रख सकते है हालाँकि इस स्मार्टफोन में face recognition feature नहीं दिया गया है |
Lenovo K5 Pro Battery
Lenovo K5 Pro स्मार्टफोन में 4050 mAh के पावरफुल बैटरी दी गई है जो 15w के चार्जर से चार्ज होगी | इसके अलावा यह बैटरी 10 से 12 घंटो तक का टॉकटाइम देने में समर्थ है । फोन को आप सिर्फ कुछ ही मिनट में फुल चार्ज कर सकते हैं और Gaming, Video Steaming, Internet इत्यादि का आनंद उठा सकते हैं।
Lenovo K5 Pro - भारत मे कीमत ।
यह स्मार्टफोन अभी तक भारतीय बाजार में लांच नहीं किया गया है लेकिन जल्द ही यह भारतीय बाजार में खरीदने के लिए उपलब्ध हो जाएगा | अभी तक यह स्मार्टफोन सिर्फ चीन में ही लॉन्च किया गया है और इसकी कीमत डॉलर के अनुसार इसके variant के according ही है।
Lenovo K5 Pro Phone के 4GB/64GB वेरिएंट की कीमत $145 है । इसके अलावा दूसरा वैरीअंट जो 6GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है उस Variant की कीमत $190 है ।
Lenovo K5 Pro Launch Date in India
Lenovo K5 Proफिलहाल चीन के अंदर लॉन्च किया गया है और इसकी बिक्री 25 अक्टूबर 2018 से शुरू की जाएगी इसलिए भारत में यह स्मार्टफोन नवंबर के शुरुआती सप्ताह में लॉन्च किया जा सकता है । हालांकि Lenovo K5 Pro Smartphone भारत में कब लांच होगा इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
Buy Lenovo K5 Pro From Amazon
अगर आप यह Handset Amazon से online Buy करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए steps को Follow करें और इस स्मार्टफोन को सीधे अपने घर पर मंगवाए ।
- सब से पहले amazon.in पर visit करे ।
- Lenovo K5 Pro लिख कर search करे ।
- Add to cart पर click करे।
- अपना email address और delivery address enter करे ।
- अब सभी details को एक बार फिर check करे ।
- अब online payment करना चाहे तो कर सकते है जिसके लिए आप debit card प्रयोग में ले सकते है । अगर आप cash on delivery का option select करते है तो जब product deliver हो उस समय payment कर दे ।
- इस फ़ोन पर EMI सम्बन्धी कोई जानकारी अभी तक amazon के द्वारा नही दी गयी है।
- विभिन्न offers के दौरान ये स्मार्टफोन discounted Price पर भी उपलब्ध हो सकता है लेकिन फिलहाल lenovo K5 Pro handset के लिए कोई offer नही दिया जा रहा है ।
No comments:
Write commentsWe will remove spam comments instantly. Do not try to add any link into comments.