Lenovo S5 Pro जल्द ही इंडिया में लॉन्च किया जा सकता है। 4 कैमरे फिंगर स्केनर फुल डिस्पले नोच और अन्य कई बेहतरीन फीचर्स के साथ यह स्मार्टफोन 3D फेस स्कैनर सिक्योरिटी के साथ मिलेगा हालांकि यह फोन दिवाली तक
amazon.in और Flipkart.com पर लिस्ट हो सकता है लेकिन अभी तक यह कंफर्म नहीं हो पाया है। जानिए
Lenovo S5 Pro स्मार्टफोन के
फीचर्स, प्राइस, स्पेसिफिकेशन, लॉन्च डेट इन इंडिया और भी बहुत कुछ ।
|
Lenovo S5 Pro |
Lenovo S5 Pro स्पेसिफिकेशन्स
स्मार्टफोन में
6.2 Inch IPS LCD Display दिया जाएगा जिसका
resolution 1080 पिक्सल्स है इसके अलावा डिस्प्ले के साथ notch भी दिया जा रहा है । Lenovo S5 Pro में कुल
4 कैमरे दिए गए हैं दो पीछे की तरफ और दो आगे की तरफ। आगे की तरफ जो कैमरा दिया गया है वह 20 मेगापिक्सल का है जो
Sony Sensor के साथ आता है इसके अलावा यह
3D फेस स्केनर भी है जिससे आप अपने Face को
सिक्योरिटी के रूप में यूज कर सकते हैं इसके अलावा दो अन्य Sensors भी दिए गए हैं ।
|
Lenovo S5 Pro |
Front Camera में जिस 3D मॉडल का यूज किया गया है यह Low Light में भी बहुत बेहतरीन क्वालिटी की फोटोग्राफी देने में समर्थ है ।
Lenovo S5 Pro में पीछे की तरफ dual camera setup है जोकि 12+20MP Sensor के साथ आते हैं दोनों ही कैमरे 4K videos शूट करने में समर्थ है । इसके अलावा back side की बात करें तो इस फोन में 1 finger scanner भी दिया गया है जिससे आप फोन को unlock कर सकते हैं।
Lenovo S5 Pro Snapdragon 636 chipset के साथ आ रहा है जो कि
6GB RAM के साथ बहुत है बेहतरीन परफॉर्म करेगा । यह फोन लेनोवो के
ZUI सॉफ्टवेयर पर Run करेगा जो कि इसका खुदका AI Brand है ।इसके साथ ही इस फोन में दो वेरिएंट दिए गए हैं
64GB स्टोरेज और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज । इसके अलावा फोन में
hybrid dual SIM slot दिया गया है जिससे आप इस फोन का स्टोरेज भी बढ़ा सकते हैं ।
Lenovo S5 Pro Battery
Lenovo S5 Pro Smartphone में 3,500mAh पावरफुल बैटरी दी गई है जिसके साथ 15 वोट का चार्ज अभी आएगा हालांकि है चार्जर बॉक्स के अंदर 18 वोट का भी हो सकता है अगर accessories की बात करें तो इसमें charger, फोन ही दिया गया है अगर आपका फोन Low होता है तो आप यूएसबी केबल के माध्यम से फोन को चार्ज भी कर सकते हैं । बैटरी का टॉकटाइम 8 से 10 घंटों के मध्य हो सकता है इस तरह का दवा कंपनी के द्वारा किया जा रहा है ।
Lenovo S5 Price in India
अभी तक भारत में यह फोन launch नहीं किया गया है लेकिन चीन की एक वेबसाइट पर इस फोन की कीमत मेनशन की गई है वेबसाइट के अनुसार यह फोन 6GB राम 64GB इंटरनल स्टोरेज की कीमत ₹14590 तक हो सकती है हालांकि RAM और Internal Storage Variant के अनुसार यह कीमत अलग अलग होगी ।
|
Lenovo S5 Pro |
अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया है तो अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया फेसबुक ट्विटर व्हाट्सएप पर शेयर जरूर करें और ब्लॉक को सब्सक्राइब करना ना भूले सब्सक्रिप्शन बॉक्स नीचे दिया जा रहा है । साथ ही कमेंट के माध्यम से अपने विचार हमारे साथ साझा करें ।
No comments:
Write commentsWe will remove spam comments instantly. Do not try to add any link into comments.