नोकिया 7.1 स्मार्टफोन अभी कुछ दिन पहले ही लॉन्च किया गया है जब इस स्मार्टफोन को लॉन्च किया गया था उस टाइम HMD Global ने इस स्मार्टफोन में Android 8.1 Oreo ऑपरेटिंग सिस्टम दिया था लेकिन इसके साथ ही यह घोषणा भी की थी कि जल्द ही इस फोन में
Android 9.0 Pie ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए
अपडेट दिया जाएगा।
नोकिया 7.1 स्मार्ट फोन में एंड्रॉयड 8.1 ओएस होने से कई Users काफी परेशान थे लेकिन अब सभी Nokia 7.1 यूजर्स के लिए नया अपडेट आने वाले सप्ताह में रिलीज किया जा सकता है इस अपडेट से संबंधित कई जानकारियां अब तक सामने आ चुकी हैं जिसमें
गीकबेंच आधारित एंड्रॉयड 9.1 बिल्कुल सही तरह से कार्य कर रहा है ।
Nokia7.1 को Android 9.0 Pie से Update करे Full Details
नोकिया 7.1 स्मार्टफोन में Android 9.0 Pie OS मैं किसी भी तरह की कोई कमी ना रहे इसके लिए HMD Global पूरी तरह से इस पर काम कर रही है ताकि यूजर को जब अपडेट प्रदान किया जाए उसके बाद स्मार्टफोन को अपडेट करने के बाद किसी भी तरह की कोई दिक्कत ना हो इसके लिए पहले से पूरी तैयारी की जा रही है ।
इसके अलावा यह अपडेट नोकिया के अन्य स्मार्टफोंस जैसे कि
नोकिया 6.1,
नोकिया 6.1 प्लस,
नोकिया 8,
नोकिया 8 सिरोक्को जैसे स्मार्टफोंस के लिए भी यह अपडेट जल्दी ही लॉन्च कर दिया जाएगा ।
अगर आप भी नोकिया के इन्हें स्मार्टफोंस का यूज कर रहे हैं तो आपको आने वाले 1 सप्ताह में नया अपडेट प्रदान किया जा सकता है अगर आप अपने स्मार्टफोन को लेटेस्ट एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम Android 9.0 Pie से अपडेट करना चाहते हैं तो इसका Wait करें जल्द ही आप के फोन में कंपनी के द्वारा जब अपडेट लॉन्च कर दिया जाएगा उसके बाद फोन में
नोटिफिकेशन मिल जाएगा इसके बाद आप अपने फोन को आसानी से अपडेट कर सकते हैं।
Nokia 7.1 को Android 9.0 Pie से Update कैसे करे
अपने नये स्मार्टफोन को अपडेट करने के लिए निचे दिए जा रहे टिप्स को step by step follow करे |
- सब से पहले तो अपने फ़ोन तरह से 100 % चार्ज कर ले |
- अब फ़ोन के settings option में जाये और about phone पर क्लिक करे |
- अब System Update पर क्लिक करे |
- यहाँ से download option पर क्लिक करे |
अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया है तो अपने दोस्तों के साथ फेसबुक टि्वटर व्हाट्सएप पर शेयर जरूर करें और साथ ही इस ब्लॉग को सब्सक्राइब करना ना भूलें।
No comments:
Write commentsWe will remove spam comments instantly. Do not try to add any link into comments.