Nokia 7.1 Plus : यह स्मार्टफोन चीन में Nokia X7 के रूप में लॉन्च हो चुका है HMD Global के अनुसार यह फोन जल्द ही भारत में भी लॉन्च किया जा सकता है इसके लिए एचएमडी ग्लोबल ने Media Houses को Invitation send कर दिया है leaked खबरों के अनुसार यह स्मार्टफोन 11 अक्टूबर को भारतीय बाजार में लॉन्च किया जा सकता है लेकिन अभी तक यह सुनिश्चित नहीं है। इस से पहले Nokia7.1 Plus smartphone की फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस को लेकर बहुत सी Images China की वेबसाइट पर लीक हुई थी ।
इससे पहले भारतीय बाजार में नोकिया के कई स्मार्टफोंस लॉन्च हो चुके हैं Nokia X6, Nokia X6 Plus, Nokia 7 जैसे और भी बहुत से स्मार्टफोन से जो भारतीय बाजार में लॉन्च हुए है और यूजर्स को यह स्मार्टफोंस काफी पसंद भी आये है इसकी सब से बडी वजह है कीमत और Features, जो भारतीय खरीददारों की हमेशा से demand रही है ।
नोकिया शुरू से ही भारतीय SmartPhone Users की पहली पसंद रहा है इससे पहले जितने भी स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हुए हैं वह सबसे ज्यादा sell हुए हैं इसलिए इस स्मार्टफोंस से भी यह उम्मीद की जा सकती है कि यह भी भारत में average selling करेगा । नोकिया x6 की बात करें तो यह स्मार्टफोन चाइना में मात्र 3 मिनट में Out of Stock हो गया था और जब भारत में लॉन्च हुआ था तब की यह मात्र 1 दिन के अंदर Out of Stock हो गया था इससे हम अंदाजा लगा सकते हैं कि Nokia के स्मार्टफोन काफी बेहतरीन है और भारतीय Users अभी नोकिआ Nokia के Smartphones को खरीदना चाहते है |
Nokia 7.1 Plus में कुल 3 cameras दिए गये है जो पीछे की तरफ dual 13-megapixel primary sensor और दूसरा 12-megapixel secondary sensor का है इसके अलावा Front की तरफ 20-megapixel selfie camera भी है । Nokia 7.1 Plus में power supply के लिए 3,400mAh की battery भी दी गयी है ।
Nokia7.1 Plus का सब से खास Feature ये है की इसमें Nokia का अब तक का सब से powerful 2.2GHz Octa-Core SoC processor दिया गया है जो 4GB RAM के साथ काफी बेहतरीन perform करेगा , इसके अलावा और खास feature है इसका selfie camera जो 20 megapixel sensor के साथ आएगा | ये दोनों ही feature इस फ़ोन को खास बनाते है लेकिन इसके अलावा इस फ़ोन में मेरे according एक कमी भी है और वो है इसकी battery power जो की सिर्फ 3400 mAh है | Source |
इससे पहले भारतीय बाजार में नोकिया के कई स्मार्टफोंस लॉन्च हो चुके हैं Nokia X6, Nokia X6 Plus, Nokia 7 जैसे और भी बहुत से स्मार्टफोन से जो भारतीय बाजार में लॉन्च हुए है और यूजर्स को यह स्मार्टफोंस काफी पसंद भी आये है इसकी सब से बडी वजह है कीमत और Features, जो भारतीय खरीददारों की हमेशा से demand रही है ।
नोकिया शुरू से ही भारतीय SmartPhone Users की पहली पसंद रहा है इससे पहले जितने भी स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हुए हैं वह सबसे ज्यादा sell हुए हैं इसलिए इस स्मार्टफोंस से भी यह उम्मीद की जा सकती है कि यह भी भारत में average selling करेगा । नोकिया x6 की बात करें तो यह स्मार्टफोन चाइना में मात्र 3 मिनट में Out of Stock हो गया था और जब भारत में लॉन्च हुआ था तब की यह मात्र 1 दिन के अंदर Out of Stock हो गया था इससे हम अंदाजा लगा सकते हैं कि Nokia के स्मार्टफोन काफी बेहतरीन है और भारतीय Users अभी नोकिआ Nokia के Smartphones को खरीदना चाहते है |
Nokia7.1Plus Price ( कीमत )
अभी तक Nokia 7.1 Plus फोन की आधिकारिक कीमत का कंपनी ने कोई खुलासा नहीं किया है लेकिन कुछ वेबसाइट्स के अनुसार इस फोन की कीमत भारतीय बाजार में ₹25990 के लगभग हो सकती है और त्योहारी सीजन पर इस फोन पर कई डिस्काउंट्स भी उपलब्ध हो सकते हैं जिससे फोन की कीमत एक या दो परसेंट से कम भी हो सकती है ।Nokia 7.1 Plus Specifications
ये Handset 6.18-inch full-HD+ (1080x2246 pixels) TFT display और 18.7:9 aspect ratio के साथ मिलने वाला है, इसके अलावा इस फोन में 2.2GHz octa-core SoC Processor भी है जो 4GB/ 6GB RAM और 64GB/ 128GB onboard storage के साथ 2 variants में available होने वाला है ।Nokia 7.1 Plus में कुल 3 cameras दिए गये है जो पीछे की तरफ dual 13-megapixel primary sensor और दूसरा 12-megapixel secondary sensor का है इसके अलावा Front की तरफ 20-megapixel selfie camera भी है । Nokia 7.1 Plus में power supply के लिए 3,400mAh की battery भी दी गयी है ।
Nokia 7.1 Plus | Specification |
---|---|
Display | 6.18 Inch full-HD IPS LCD |
Battery | 3400 mAh |
Network | GSM VoLTE/3G/4G/Wi-Fi |
Colour | Black, Blue, White |
Memory | 64GB, 4GB RAM (expected) 6GB RAM, 128GB Internal Storage |
Camera (Dual) | Dual (13+12MP) |
Camera (Secondry) | Dual (20MP) |
Android Version | 8.1 Oreo |
Nice blog
ReplyDeleteThanks for sharing.
also check My blog
https://statusespedia.blogspot.com/
I checked your blog, You do not need to make any changes in setup. Keep visiting
Delete