Realme C1 स्मार्टफोन भारतीय बाजार में जल्दी लांच होने जा रहा है जिसका एक वीडियो YouTube पर टेक्निकल गुरुजी चैनल पर Publish किया गया है जिसमें इस फोन के फीचर्स के बारे में बताया गया है इस वीडियो के अनुसार यह फोन काफी बेहतर Features के साथ है बहुत ही कम कीमत पर भारतीय ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगा इस फोन में 6.2 Inch का Display 4230 mAh Battery, Dual Rear Camera और अन्य कई बेहतरीन फीचर्स शामिल है Realme C1 फोन की कीमत की बात करें तो यह फोन मात्र ₹6999 की कीमत में मिलने वाला है चलिए जानते है Realme C1 फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस और कीमत के बारे में और यह कब Launch (Date) होगा । पहले लॉन्च किये गए smartphones की तरह Realme C1 फ़ोन को भी Flipkart के माध्यम से ही Online Shopping की लिए उपलब्ध करवाया जायेगा |
पिछले कुछ दिनों में Oppo के सब ब्रांड कंपनी Realme ने भारतीय बाजार में कई स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं जिनमें Realme और Realme 2, Realme 2 Pro इन सभी स्मार्टफोंस में काफी बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं जिनमें Top Notch Full View Display, Powerful processor, RAM और बेस्ट Android 8.1 OS इसके अलावा इन Smartphones में AI का भी उपयोग किया गया है
पिछले कुछ दिनों में Oppo के सब ब्रांड कंपनी Realme ने भारतीय बाजार में कई स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं जिनमें Realme और Realme 2, Realme 2 Pro इन सभी स्मार्टफोंस में काफी बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं जिनमें Top Notch Full View Display, Powerful processor, RAM और बेस्ट Android 8.1 OS इसके अलावा इन Smartphones में AI का भी उपयोग किया गया है
Realme C1 Features & Specs
Realme C1 6.2 Inch full-HD IPS LCD और 4230 mAh powerful बैटरी के साथ अक्टूबर में लॉन्च किया जा सकता है | इसके अलावा realmec में 16GB Internal storage के साथ 2GB RAM भी है, अन्य features को देखे तो ये फ़ोन Dual Rear Camera (13+2 Megapixel), Front selfie camera 5MP जिसमे AI का भी use किया गया है , Realme C1 में Qualcomm Snapdragon 450 प्रोससर दिया गया है , ये फ़ोन unibody design अवेलेबल होगा जो की दिखने में काफी शानदार लगेंगे, इसके अलावा इस फ़ोन में unlocking के लिए facial unlock दिया गया है |
Realme c1 स्मार्टफोन की सब से खास feature इसकी बैटरी पावर शामिल है इस फ़ोन में 4230 mAh power की Li-Ion battery दी गयी है जो 15 hours तक Internet browsing talktime देती है इसके अलावा 7 hours gaming, 10 hours तक video streaming भी include है | Realme c1 फ़ोन में fast charging support है जो की आज के time को देखते हुए काफी बेहतर feature है | Realme C1 | Specification |
---|---|
Display | 6.2 Inch full-HD IPS LCD |
Battery | 4230 mAh |
Network | GSM VoLTE/3G/4G/Wi-Fi |
Colour | Deep Black, Ocean Blue |
Memory | 16GB, 2GB RAM (expected) |
Camera (Dual) | Dual (13+2MP) |
Camera (Front) | Dual (5MP) |
Android Version | 8.1 Oreo |
Processor | Qualcomm Snapdragon 450 |
Card Clot | 2+1 Card Slot (256GB) |
Screen Ratio | 88.8% |
ColorOS | 5.1 |
Design | UniBody Glosy |
Unlock Device | Facial Unlock |
Realme C1 Price
Realme C1 स्मार्टफोन लॉन्च होने से पहले ही कंपनी ने इसकी कीमत के बारे में अपने ऑफिशल वेबसाइट पर notify कर दिया है । Realme C1 स्मार्टफोन की कीमत ₹6999 होगी जो कि इस फोन के features और specification को देखते हुए average है । हालांकि यह स्मार्टफोन दिवाली पर लॉन्च किया जाएगा जिससे हम यह अंदाजा लगा सकते हैं कि Realme C1 खरीद पर कुछ Discount भी उपलब्ध करवा दिया जाए जिससे इस फोन की कीमत और भी कम हो जाएगी ।
Realme C1 Missing Feature
Realme C1 स्मार्टफोन में जहां तक मैंने देखा है सिर्फ एक ही मिसिंग फीचर है और वह है, Finger Scanner जो कि इस फोन में नहीं दिया गया है अगर यह फीचर भी इस फोन में दिया जाता तो और भी अच्छा होता लेकिन जितनी इस फोन की कीमत रखी गई है उस हिसाब से Realme C1 में उपलब्ध सभी फीचर्स पर्याप्त है
Realme C1 Launch Date
Realme C1 स्मार्टफोन भारत में कब लॉन्च होगा इसकी पूरी जानकारी अभी तक कंपनी की वेबसाइट पर उपलब्ध नहीं करवाई गई है लेकिन इतना जरूर कहा गया है कि यह फोन अक्टूबर महीने में या नवंबर में लॉन्च किया जा सकता है |
Conclusion : जहां तक मैंने Realme C1 फोन के बारे में जानकारी हासिल की है मुझे लगता है कि यह फोन रुपए 6999 की कीमत पर एक बढ़िया स्मार्टफोन साबित होगा और जैसा की Realme C1में दिया गया है बैक साइड की तरफ दो कैमरे और फ्रंट में एक कैमरा दिया गया है और फेस अनलॉक जैसा फीचर भी शामिल है सो इस को देखते हुए मुझे बताएं कि यह फोन एक Normal नहीं यूजर के लिए एक बेहतरीन स्मार्टफोन साबित हो सकता है अगर आप एक नया फोन लेना चाहते हैं तो मैं Recommend करूंगा कि आप Realme C1 के लॉन्च होने का इंतजार करें और इस फोन को Buy करें और अपना एक्सपीरियंस मेरे साथ जरूर शेयर करें हालांकि यह फोन कैसा होगा और इसकी पूरी जानकारी अभी तक सामने नहीं आ पाई है लेकिन जैसे ही इस फोन के बारे में और जानकारी मिलेगी मैं यहां पर अपडेट करता रहूंगा अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया है तो आपने दोस्तों के साथ फेसबुक ट्विटर और गूगल प्लस और व्हाट्सएप पर शेयर करना ना भूले और साथ ही साथ लोग भी करें
No comments:
Write commentsWe will remove spam comments instantly. Do not try to add any link into comments.