Turbo VPN App क्या है
Turbo VPN Android Application है जिसका उपयोग करके हम अपने इंटरनेट कनेक्शन को और भी सुरक्षित कर सकते हैं यह VPN गूगल प्ले स्टोर पर आसानी से उपलब्ध है और इसका उपयोग फ्री में किया जा सकता है हालांकि इसका प्रीमियम प्लान भी है लेकिन अगर आप फ्री में Use करना चाहे तो टर्बो वीपीएन Application में Free Servers भी दिए गए हैं।Turbo VPN App Download/Install कैसे करे |
अगर आपके पास एंड्रॉयड फोन है तो आप Turbo VPN को आसानी से अपने फोन में इंस्टॉल कर सकते हैं और यह सभी android versions को support करता है नीचे दिए जा रहे simple steps को Follow कर आप इस एप्लीकेशन को अपने फोन में इंस्टॉल कर सकते हैं। इसके साथ ही आप चाहे तो Tomato Virtual Private Network Android Application का भी उपयोग कर सकते है।- सब से पहले Google Play Store में जाए |
- Turbo VPN लिख कर search करे |
- अब आप first result पर click करे और Install कर ले |
- आप ने अपने फ़ोन में सफलतापूर्वक ये app install कर लिया है |
Turbo VPN App Use कैसे करे |
यहां पर मैं मान लेता हूं कि ऊपर बताए हुए स्टेप्स के अनुसार आपने एंड्राइड फोन में Turbo VPN App को इंस्टॉल कर लिया है और अब आप इसका उपयोग करना चाहते हैं | उपयोग करने के लिए मैं नीचे कुछ steps बता रहा हूं जिनसे और भी आसानी होगी |जब Turbo VPN एप्लीकेशन को डाउनलोड कर इंस्टॉल करने के बाद ओपन करते हैं तो इसमें आपको Right Side ऊपर corner की तरफ एक globe का icon दिखाई देगा इस आइकन पर क्लिक कर करने के बाद आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगे Faster server और Free | इनमें से आप अपनी जरूरत के हिसाब से कोई भी ऑप्शन चुन सकते हैं। यहाँ पर मैं Free servers को use करने के बारे में बता रह हूँ |
1. सब से पहले तो आप Turbo VPN App open करे और globe के icon पर क्लिक कर Free option में जाये |
2. यहाँ पर आप देख सकते है की Free servers की list सामने है और इसमें से आप कोई भी server चुन सकते है |
3. अब आप connect पर click करे |
Turbo VPN Use करने के फायदे (Benefits)
Turbo VPN के FREE Servers को use करने के कई फायदें भी है जिनके बारे में मैं यहां पर बता रहा हूं।- दुनिया के किसी भी देश के server से आसानी से जुड़ सकते है |
- यह बिलकुल फ्री है और इसके लिए किसी भी तरह के भुगतान की जरुरत नहीं है |
- यह app use करने काफी आसान है |
- Internet Speed slow नहीं होती है |
- आप किसी भी ban की गयी website को आसानी से access कर सकते है |
Turbo VPN App Use ( उपयोग करने के नुकसान )
Turbo VPN Android Application के Free Version उपयोग के दौरान Benefits होने के साथ साथ कई नुकसान भी है|- उपयोग के दौरान ads popup होते है |
- Data चोरी होने का खतरा रहता है |
- Free server को use करने की Policy बहुत hard है
Turbo VPN Related FAQs
यदि turbo virtual private network android application से संबंधित आप के सवाल है तो आप comment के द्वारा भी पूछ सकते है। इसके साथ ही आप के जो भी संभावित सवाल हो सकते है उनके जवाब आप निचे देख सकते है।Is Turbo VPN any good?
You can only use Turbo android application for accessing private web contents & there is no proof that Turbo VPN provide 100 percent secure connection.
क्या Turbo VPN Windows के लिए भी उपलब्ध है ?
जी हाँ बिलकुल, Turbo VPN Windows OS के लिए भी उपलब्ध है इसके लिए आप Post में दी गयी Turbo VPN Windows Apk download कर सकते है।
Turbo VPN Apk क्या है ?
Free Turbo VPN Mod Apk android के लिए एक application होती है जिसको install कर के virtual private network से connect कर सकते है।
No comments:
Write commentsWe will remove spam comments instantly. Do not try to add any link into comments.