Xiaomi Mi Mix 2S स्मार्टफोन काम में लेने वाले यूजर्स के लिए खुशखबरी है चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi ने अपने इस फोन के लिए एक नया अपडेट जारी कर रही है जो है Android 9.0 Pie । इस अपडेट के बारे में कंपनी ने अपने official Twitter Handle पर जानकारी दी है जल्द ही यह अपडेट है सभी Xiaomi Mi Mix 2S स्माटफोन यूजर्स के लिए लॉन्च कर दिया जाएगा जानिए इस में क्या-क्या इंप्रूवमेंट्स किए गए हैं और कैसे फ़ोन को अपडेट करें ।
Xiaomi Mi Mix 2S स्मार्टफोन में आने वाले इस नए update में बहुत से इंप्रूवमेंट्स किए गए हैं जिनमें प्रमुख हैं परफारमेंस और AI से हैंडल होने वाले एप्लीकेशंस जैसे की बैटरी और स्क्रीन ब्राइटनेस इन सभी फीचर्स में काफी इंप्रूवमेंट्स किए गए हैं जो कि आपको इस नए अपडेट में मिलने वाले हैं इसके अलावा फ़ोन में जो Inbuilt applications आती है उनमे भी काफी बदलाव देखने को मिलेगा |
आपको यह पोस्ट कैसा लगा कमेंट के माध्यम से मुझे जरूर बताएं और अगर इस पोस्ट से आपको बहुत ही अच्छी जानकारी मिली है तो अपने दोस्तों के साथ फेसबुक व्हाट्सएप टि्वटर पर शेयर जरूर करें और ब्लॉग को सब्सक्राइब करना ना भूले।
source |
Xiaomi Mi Mix 2S स्मार्टफोन में आने वाले इस नए update में बहुत से इंप्रूवमेंट्स किए गए हैं जिनमें प्रमुख हैं परफारमेंस और AI से हैंडल होने वाले एप्लीकेशंस जैसे की बैटरी और स्क्रीन ब्राइटनेस इन सभी फीचर्स में काफी इंप्रूवमेंट्स किए गए हैं जो कि आपको इस नए अपडेट में मिलने वाले हैं इसके अलावा फ़ोन में जो Inbuilt applications आती है उनमे भी काफी बदलाव देखने को मिलेगा |
Xiaomi Mi Mix 2SAndroid 9.0 Pie की पूरी जानकारी
इस नए अपडेट में एक और बेहतरीन बदलाव देखने को मिलेगा जिसमें जो अप्लीकेशन सबसे ज्यादा यूज कर रहे हैं उनको AI Feature के द्वारा समय-समय पर Boost होता रहेगा इसका मतलब है कि जो एप्लीकेशंस आफ ज्यादा यूज कर रहे हैं वह काफी फास्ट लोड होंगे ।- Xiaomi Mi Mix3 - 5G Internet Connectivity के साथ 10GB RAM Variant में होगा लांच ?
- Xiaomi Redmi Note 6 Pro Four Cameras Review in Hindi
- भारत मे जल्द लॉन्च होने जा रहा है Huawei Y9 (2019) जानिए फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
Xiaomi Mi Mix 2S को एंड्राइड 9.0 पाई से Update कैसे करे
अपने स्मार्टफोन को अपडेट करने के लिए आप नीचे दिए गए स्टेप बाय स्टेप टिप्स को फॉलो करें ।- सब से पहले अपने फ़ोन को पूरा चार्ज कर ले |
- फ़ोन में इंटरनेट डेटा को चालू करे |
- अब फ़ोन की settings टैब में जाये |
- About Phone पर क्लिक करे |
- System update पर क्लिक करे |
- अब download update option पर क्लिक करे |
- Update डाउनलोड हो जाने के बाद फ़ोन को reboot करे |
- एक बार पुनः reboot करे ताकि नया अपडेट पूरी तरह से install हो जाये |
आपको यह पोस्ट कैसा लगा कमेंट के माध्यम से मुझे जरूर बताएं और अगर इस पोस्ट से आपको बहुत ही अच्छी जानकारी मिली है तो अपने दोस्तों के साथ फेसबुक व्हाट्सएप टि्वटर पर शेयर जरूर करें और ब्लॉग को सब्सक्राइब करना ना भूले।
No comments:
Write commentsWe will remove spam comments instantly. Do not try to add any link into comments.