Xiaomi Mi Mix 3 Review in Hindi : टेक्नोलॉजी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है और ठीक इसी तरह स्मार्टफोंस के डिस्प्ले का साइज भी बढ़ता जा रहा है Xiaomi के नए स्मार्टफोन मी मिक्स 3 की बात करें तो इस फोन में 6.39 Inch का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है जो नो-नॉच, नो-चिन डिस्प्ले जैसे अपग्रेडेड डिजाइन फीचर्स के साथ आता हैं। इसके अलावा इस फ़ोन में और भी कई बेहतरीन फीचर्स शामिल है |
ऑफिशियल रिपोर्ट के अनुसार इस फोन का डिस्पले 93.4% Screen to body Ratio है लेकिन विभिन्न वेबसाइटों के माध्यम से यह पता लगाया गया है कि इसका Original Screen to body Ratio 91.3% है। लेकिन डिस्प्ले के अलावा भी इस फोन में बहुत सारे खास फीचर्स है जो आपको जरूर जानने चाहिए ।
Mi Mix 3 स्मार्टफोन में flagship cameras दिए गए हैं। इस फोन में कुल मिलाकर चार कैमरे दिए गए हैं जिनमें दो पीछे की तरफ और दो आगे की तरफ है और कंपनी के द्वारा यह दावा भी किया गया है कि स्मार्टफोन मार्केट में यह फोन अब तक का सबसे best smartphone है In terms of camera quality ।
इसके अलावा मैंने अपने पिछले पोस्ट में बताया था कि Xiaomi के स्मार्टफोन में 10GB RAM होगी और यह फोन 5G नेटवर्क को सपोर्ट करेगा लेकिन इस तरह की टेक्नोलॉजी वाला स्मार्टफोन 2019 के अंत तक लांच किया जा सकता है लेकिन अभी तक यह है कंफर्म नहीं है।
Also Read : Xiaomi Mi 8 Lite - 8GB RAM के साथ जल्द ही इंडिया में Launch हो सकता है
ऑफिशियल रिपोर्ट के अनुसार इस फोन का डिस्पले 93.4% Screen to body Ratio है लेकिन विभिन्न वेबसाइटों के माध्यम से यह पता लगाया गया है कि इसका Original Screen to body Ratio 91.3% है। लेकिन डिस्प्ले के अलावा भी इस फोन में बहुत सारे खास फीचर्स है जो आपको जरूर जानने चाहिए ।
Mi Mix 3 स्मार्टफोन में flagship cameras दिए गए हैं। इस फोन में कुल मिलाकर चार कैमरे दिए गए हैं जिनमें दो पीछे की तरफ और दो आगे की तरफ है और कंपनी के द्वारा यह दावा भी किया गया है कि स्मार्टफोन मार्केट में यह फोन अब तक का सबसे best smartphone है In terms of camera quality ।
Xiaomi Mi Mix 3 Specs
अब आप को बताने जा रहा हु इस फ़ोन के कुछ बेहतरीन specs के बारे में जो की इस स्मार्टफोन में सब से खास है और कुछ extra भी है तो चलिए जानते है |
- Body: इस फ़ोन में 7000-series aluminum का उपयोग किया गया है और इसके साथ slide भी है |
- Screen : 6.39 inch size का HDR display और Samsung के Super AMOLED के साथ 1,080 x 2,340px resolution व 19.5:9 aspect ratio शामिल है |
- Chipset : ये फ़ोन Snapdragon 845 के साथ octa-core Kryo 385 CPU जो की 4x2.8GHz + 4x1.7GHz Adreno 630 GPU के साथ मिलेगा |
- Memory : ये फ़ोन 6+8+10 GB RAM और 128+256+256GB Storage के साथ 3 variant में उपलब्ध होगा |
- OS : यह फ़ोन MIUI 10 आधारित Android 9.0 Pie के RUN करेगा |
- Camera : 12+12 MP Sensor size के दो कैमरे पीछे की तरफ दिए गए है जो की LED Flash के साथ मिलते है यह flash light दोनों कैमरा के बीच में दिया हुआ है |
- Selfie Camera : इस फ़ोन में 2 selfie कैमरा भी दिए गए है जो 24+2MP Depth sensor के साथ मिलते है |
- Battery : इसमें शामिल है 3,200mAh powerful battery जो QuickCharge supported है और सब से खास बात यह है की ये फ़ोन wireless charger के साथ आएगा |
- Security : इसके लिए फ़ोन में fingerprint sensor के साथ face recognition feature भी दिया गया है |
- Connectivity : फ़िलहाल ये स्मार्टफोन dual 4G Network support के साथ आ रहा है जो VoLTE Accesable है निकट भविष्य में इस modal में 5G भी लाने की उम्मीद है |
इसके अलावा मैंने अपने पिछले पोस्ट में बताया था कि Xiaomi के स्मार्टफोन में 10GB RAM होगी और यह फोन 5G नेटवर्क को सपोर्ट करेगा लेकिन इस तरह की टेक्नोलॉजी वाला स्मार्टफोन 2019 के अंत तक लांच किया जा सकता है लेकिन अभी तक यह है कंफर्म नहीं है।
Mi Mix 3 के अन्य फीचर्स
स्मार्टफोन का हार्डवेयर भी बहुत अच्छा है और Slide भी दिया गया है इसके अलावा इसका display काफी सरल तरह से काम करता है और आप फोन कॉल रिसीव करने में मैसेज भेजने इत्यादि कार्य आसानी से से कर सकते हैं| Mi Mix 3 स्मार्टफोन की बॉडी फ्रेम एलुमिनियम से बनाई गई है जो वजन में काफी हल्का होता है इसके साथ ही यह काफी मजबूत भी होता है।Also Read : Xiaomi Mi 8 Lite - 8GB RAM के साथ जल्द ही इंडिया में Launch हो सकता है
मी मिक्स 3 की कीमत
जैसा की मैंने बताया है ये फ़ोन 3 वेरिएंट में उपलब्ध होगा जो RAM और Storage आधारित है और इसी के अनुसार इस फ़ोन के ३ modals की कीमत तय की गयी हैं | 6GB RAM और 128GB Storage वैरिएंट की कीमत रूपये 34,700 है इसके अलावा अन्य 8GB RAM और 256GB Storage वाले modal की कीमत करीब रूपये 42,100 तय की गयी है व 10 RAM /256 Storage variant की कीमत Rs. 52,700 है |
आपको यह जानकारी कैसी लगी कमेंट के माध्यम से मुझे जरूर बताएं साथ ही इस
पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करना ना भूले जिसके लिए
नीचे ऑप्शंस दिए गए हैं।
No comments:
Write commentsWe will remove spam comments instantly. Do not try to add any link into comments.