Xiaomi Mi Mix 3 - 5G Internet Connectivity : अभी तक भारत में 4G नेटवर्क भी पूरी तरह से Establish नहीं हुआ है और इसी बीच 5G Internet Connectivity वाले स्मार्टफोंस आने की पूरी संभावनाएं जताई जा रही है| इसी कड़ी में चाइनीस स्मार्टफोन मेकर कंपनी Xiaomi ने अपने नए स्मार्टफोन Mi Mix 3 में 5G Internet Connectivityका ऑप्शन प्रदान कर दिया है साथी यह खबर भी आ रही है कि इस स्मार्टफोन में अब तक की सबसे पावरफुल रैम होगी | Xiaomi के नए स्मार्टफोन Mi Mix3 में 10GB तक की RAM का उपयोग किया जा सकता है| हालांकि यह स्मार्टफोन अभी तक लॉन्च नहीं हुआ है लेकिन इंटरनेट पर कई websites ने इस फोन के 5G बारे में और 5G इंटरनेट कनेक्टिविटी के बारे में आर्टिकल्स प्रकाशित किए हैं।
Xiaomi के इस नए स्मार्टफोन में 5G Internet Connectivity का ऑफिशल नोटिफिकेशन Xiaomi Spain के द्वारा अपने ऑफिशल पोस्ट में प्रकाशित किया गया है इसके अलावा चीन की मशहूर वेबसाइट weibo में 5G टेक्नोलॉजी के बारे में भी लिखा गया है ।
आपको यह पोस्ट कैसा लगा कमेंट के माध्यम से मुझे जरूर बताएं क्या आप सोच रहे हैं कि 5G Internet Connectivity 2019 में भारत जैसे देश में लॉन्च हो सकती है ।
Xiaomi के इस नए स्मार्टफोन में 5G Internet Connectivity का ऑफिशल नोटिफिकेशन Xiaomi Spain के द्वारा अपने ऑफिशल पोस्ट में प्रकाशित किया गया है इसके अलावा चीन की मशहूर वेबसाइट weibo में 5G टेक्नोलॉजी के बारे में भी लिखा गया है ।
Xiaomi Mi Mix 5G Internet Connectivity
दुनिया में अभी कुछ ही देश ऐसे हैं जहां पर 5G Internet Connectivity इस्तेमाल की जाती है लेकिन वह भी सिर्फ कुछ संस्थानों में जो सरकार के द्वारा संचालित हो रहे है या बहुत बड़ी कंपनियां इस तरह की internet connectivity का उपयोग कर रही है | जबकि दूसरी ओर अगर भारत की बात करें तो यहां पर 4G इंटरनेट भी अभी कुछ जगह तक सीमित है और इस 4G इंटरनेट कनेक्टिविटी को भी पूरी तरह से स्थापित नहीं किया जा सका है | अगर हम 5G इंटरनेट कनेक्टिविटी की बात करें तो अभी इस तरह की स्पीड वाली इंटरनेट कनेक्टिविटी की परिकल्पना करना ठीक नहीं होगा लेकिन कुछ कंपनियों ने स्मार्टफोंस में 5G Internet Connectivity सपोर्ट देने की संभावना जताई है | इसमें Xiaomi सब से पहले होगी इस तरह का दावा किया जा रहा है क्यों की Mi Mix 3 में 5G इंटरनेट कनेक्टिविटी देने की संभावना जताई जा रही यही है |- Honor 8X Review in Hindi : क्या यह मध्यम श्रेणी का बढ़िया स्मार्टफोन है ?
- Nokia 3.1 Plus Review in Hindi - Price, Feature, Specs, Performance Buy from Amazon
5G Internet Connectivity
हालांकि अभी तक इस तरह की खबरें ही आ रही है कि Xiaomi Mi Mix 3 स्मार्टफोन में 5G Internet Connectivity होगी लेकिन यह कंपनी के द्वारा अभी तक पूर्णतया कंफर्म नहीं किया गया है सिर्फ इतना दावा किया गया है कि 2019 तक Mi Mix 3 स्मार्टफोन में 5जी इंटरनेट कनेक्टिविटी सपोर्ट हो सकता है लेकिन 5G Internet Connectivity के लिए जो चिपसेट्स चाहिए वह अभी तक उपलब्ध ही नहीं है सिर्फ मॉडेम उपलब्ध है जिनके माध्यम से 5G इंटरनेट कनेक्टिविटी उपयोग की जा सकती है अगर Xiaomi अपने इस हैंडसेट में 5जी इंटरनेट देगी तो उसके लिए अभी बहुत इंतजार करना बाकी है ।आपको यह पोस्ट कैसा लगा कमेंट के माध्यम से मुझे जरूर बताएं क्या आप सोच रहे हैं कि 5G Internet Connectivity 2019 में भारत जैसे देश में लॉन्च हो सकती है ।
No comments:
Write commentsWe will remove spam comments instantly. Do not try to add any link into comments.