दुनिया की सब से बड़ी social website facebook जल्दी एक नया feature लाएगी जिसका नाम है 3D Photos और फ़िलहाल के लिए ये option rolling हो रहा है और tasting चल रही है जल्दी ही ये Feature सभी users को available हो जायेगा | अगर आप फेसबुक के 3DPhotos Feature के बारे में जानना चाहते और इसका Use कैसे करते है ये भी जानना चाहते है तो इस पोस्ट को complete पढ़े |
दोस्तों आप को ये post कैसा लगा comment के माध्यम से मुझे जरूर बताये और अगर आप इस तरह के latest technology के articles पढ़ना पसंद करते है तो regular visit करते रहे और Blog को subscribe जरूर करे |
3D Photos Feature Pre-Requirements कौन सी है
अगर आप Facebook 3D Photos Feature का उपयोग करना चाहते है तो आप के पास Apple का फ़ोन होना जरुरी है जिसमे शामिल है iPhone 7 Plus, iPhone 8 Plus, iPhone X, iPhone XS, iPhone XS Max और iPhone XR इनमे से कोई भी फ़ोन आप के पास होना चाहिए | फ़िलहाल के लिए तो 3DPhotos Feature use करने के लिए यही require phone cameras है लेकिन आने वाले टाइम में इसमें update भी हो सकता है |3D Photos Facebook पर Share कैसे करे
अगर आप फेसबुक के 3DPhotosFeature का उपयोग करना चाहते है और अभी तक इसके बारे में नहीं जानते है की कैसे इसका use करे तो आप निचे दिए जा रहे Tips को Follow करे |- सब से पहले अपने फ़ोन का camera open करे और Switch to Portrait Mode करे इसके बाद photos click करे या फिर आप पहले Portrait mode में ली गयी Photos को भी select कर सकते है |
- अब आप Facebook App को ओपन करे |
- अब फेसबुक पर एक नया पोस्ट create करे जैसे हमेशा करते है |
- Top Right Corner पर available 3 dots पर click करे |
- इसके बाद 3D Photos का option चुने जिसके बाद आप iPhone के Portrait Folder को open कर सकेंगे
- अब यहाँ पर वो फोटो select करे जिसको आप 3D में शेयर करना चाहते है |
- अब आप चाहे तो फोटो में कोई भी caption add कर सकते है या emoticons add कर सकते है |
- अब इसको अपने दोस्तों के साथ शेयर कर दीजिये |
3D Photo Capture कैसे करे
इसके लिए आप विभिन्न तरीके अपना सकते है जिसके द्वारा आप बेहतरीन 3D Photos capture कर सकते है इसके लिए निचे जो tips बता रहा हु उनको अच्छे Follow करे |- आप जो भी फोटो लेना चाहते है वो कैमरे से कम से कम 3 फ़ीट की दूरी पर होना चाहिए |
- कैमरे के contrast को बढ़ाये जिस से फोटो और भी अच्छी आएगी और depth capturing होगी |
- Texture, Solid edges options का उपयोग करे |
- कैमरे के सभी options को 3D enable mode पर करे |
- Photos capturing के लिए pixel size ज्यादा करे |
दोस्तों आप को ये post कैसा लगा comment के माध्यम से मुझे जरूर बताये और अगर आप इस तरह के latest technology के articles पढ़ना पसंद करते है तो regular visit करते रहे और Blog को subscribe जरूर करे |
No comments:
Write commentsWe will remove spam comments instantly. Do not try to add any link into comments.