Huawei ने अपना नया फ़ोन Honor 10 Lite Launch कर दिया है जो December से Online Selling के लिए available होगा | वैसे तो हर दिन ही कोई ना कोई नया फोन release किया जाता है लेकिन कुछ Buyers ऐसे होते है जो एक नया फोन Purchase करना चाहते है उनके लिए ये Decide करना मुश्किल हो जाता है की कौनसा हैंडसैट ले जो किफायती भी हो और Features भी अच्छे होने के साथ साथ Latest Technology भी हो | आज के इस पोस्ट में मैं ऐसे ही एक Phone के बारे में विस्तार (Review) से बता रहा हु जो आप के लिए एक पसंद हो सकता है इसके अलावा मैंने अपने पिछले पोस्ट में Huawei Honor 8X का Review किया था जो कि काफी पसंद आया | ये फ़ोन India में launch हो चूका है और amazon पर इसे Online Buy कर सकते है |
Honor 10 Lite Specs - Review
ये फ़ोन फीचर्स के मामले में काफी शानदार है और डिस्प्ले साइज एवं RAM और Processor भी बहुत अच्छा काम करता है और Apps को load होने एवं open होने में काफी कम समय लगता है जिस से analysis किया जा सकता है की फ़ोन की Performance किस तरह की है | इस फोन के बारे में और अधिक जान ने के लिए मैंने निचे Honor 10 Lite के Specifications के बारे में बताया है |
Honor 10 Lite | Specifications |
Display | 5.84 Inch |
Battery | 4000 mAh (Exp) |
Color | Black & Blue |
Network | GSM, 3G, 4G, VoLTE |
RAM | 4GB (Exp) |
Storage | 64GB (Exp) |
Camera (Front) | 16+2MP |
Camera (Rear) | 16+2MP |
Android Version | 8.1 Oreo |
SIM | 2 (4G+4G) |
Processor | 1.7 Ghz |
Finger Scanner | Yes (Rear Mounted) |
Face Unlock | No |
Honor 10 Lite Price in India
फ़िलहाल इस फ़ोन की कीमत के बारे में खुलासा नहीं हुआ है लेकिन अनुमान के तौर पर इस फोन की कीमत रूपये 10,000 तक हो सकती है|Display
Honor 10 Lite Mobile Phone में IPS LCD capacitive touchscreen दिया गया है जो की 16M colors के साथ आता है इसके अलावा अगर साइज की बात करे तो इस Handset में 5.84 Inches का display दिया गया है जो कि 1080*2280 pixels के साथ आता है और इसका aspect ratio 19:9 है और ये Multitouch support करता है |Battery
इस फ़ोन में 4000 mAh की बैटरी दी गयी है जो की Non-Removable है और कंपनी ने दावा किया है की ये 10 Hours तक का Talktime देने में able है | इसके अलावा इसको चार्ज करने में भी ज्यादा समय नहीं लगेगा क्यों कि ये Fast Charging आधारित AI टेक्नोलॉजी से लैस है |अगर इससे पहले लांच किया गया Honor 8X, अगर इसकी Battery power की बात करे तो दोनों में कोई खास अंतर नहीं है और टॉक टाइम भी लगभग same ही है |
Camera
Honor 10 Lite में कुल 4 कैमरे दिए गए है 2 पीछे की तरफ और 2 ही front facing selfie cameras है | Rear cameras जो की 16 MP, 2 MP के साथ आते है और इसकी खासियत की बात करे तो ये depth sensor के साथ आप को मिलेगा जिससे बहुत ही अच्छी Photography सम्भव है इसके अलावा रात के समय में Photos click लिए LED flash light भी दी गयी है |Also Read : Samsung के फोल्डबले Phones मार्च 2019 में आ सकते है कीमत हैरान कर देने वाली
OnePlus 6T Honest Review in Hindi - जानिए कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में हिंदी में
अगर आप Videos बनाने के शौकीन है तो इस फ़ोन से आप बहुत ही अच्छा Video clip shoot कर सकते है क्यों कि इसमें HDR भी दिया गया है जो कि Slow Motion में भी अच्छी तरह से काम करता है और हर angle से एक अच्छा Video बनाने में सहायक है | इसके अलावा panorama feature भी दिया है जिससे आप wide angle तक photo ले सकते है जो कि अच्छी quality में होगी |
Honor 10 Lite के Front cameras की बात करे तो इसमें 16MP+2MP के Selfie कैमरा दिए गए है जो शानदार Photos click करने में सहायक है इसके अलावा इनमे Depth sensor भी दिया गया है जो अच्छी Quality की pics capture करता है |
Processor
Honor 10 Lite Android 8.1 Oreo आधारित System पर Run करता है इसमें Processing के लिए Hisilicon Kirin 710 (12 nm) का chipset दिया गया है जो कि Octa-Core के 1.7 GHz Processor के साथ काम करता है | इसका GPU Mali-G51 MP4 है जो इसकी क्षमता को और भी Increase करता है |सब से खास बात ये है कि High Data वाली apps भी आसानी से open हो जाती है और फ़ोन को slow नहीं होने देता है |
Performance
उपयोग के दौरान Honor 10Lite Mobile phone में कहीं भी कोई समस्या नहीं हुयी है इस तरह से हम कह सकते है की ये Budget में आने वाला सब से बेहतरीन फोन है | लेकिन जैसा की आप जानते है Choices बहुत है और हर दिन एक नया फ़ोन launch होता है तो कारण से decide कर पाना थोड़ा मुश्किल है लेकिन इस फोन के बारे में बात करे तो इसकी camera quality बहुत ही शानदार है इसके अलावा battery power भी जबरदस्त है |Also Read : Nubia X Review in Hindi - Double Display Smartphone
Also Read : Redmi Note 6 Pro Review in Hindi
दोस्तों किसी भी फ़ोन को खरीदने से पहले आप को ऑनलाइन जरुर चेक करना लेना चाहिए की फ़ोन वाकई में कैसा है और हम जितना पैसा pay कर रहे है क्या हमे उसकी value का फ़ोन मिल रहा है | इसलिए जब भी आप कोई नया फ़ोन ख़रीदे तो एक बार online चेक जरूर करे की वो आप के लिए कैसा रहेगा | So आप को ये रिव्यु पसंद आया है तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और blog को सब्सक्राइब करना ना भूले |
No comments:
Write commentsWe will remove spam comments instantly. Do not try to add any link into comments.