OnePlus 6T Honest Review in Hindi: ये फ़ोन अक्टूबर महीने में India में लांच कर दिया गया है और इसमें बेहतर configuration होने का दवा किया गया है लेकिन क्या Real में ऐसा है ? इस बारे में हम विस्तार से इस पोस्ट में आप को बताएंगे | साथ ही इस Mobile की कीमत कितनी है और क्या यह इस फ़ोन में दिए गए features और specifications के according बिलकुल सही है इस बारे में भी बात करेंगे | तो जानते है की इस OnePlus 6T Mobile में कौन कौन से Key Features दिए गए है इसके अलावा ये फ़ोन फ़िलहाल Pre Order Booking के लिए amazon पर listed है जहाँ से आप इस फ़ोन को खरीदने के लिए registration कर सकते है |
OnePlus 6T Mobile Features
OnePlus के mobiles बहुत ही बेहतर quality के साथ आते है और इसमें दिए जाने वाले Features भी Users को काफी पसंद है | अगर इसका उदाहरण ले तो इस से पहले OnePlus 6 Handset भारत में लांच किया था और काफी पॉपुलर भी रहा है | इस हैंडसेट advance features के साथ Notch डिस्प्ले भी दिया गया था और साइज भी बड़ी थी जिसकी वजह से लोगो ने इस set को काफी पसंद किया था और उसी समय कंपनी ने इस Handset की घोषणा की थी जो अक्टूबर में Launch किया गया है | इस फ़ोन में कितना कुछ अलग है इसके लिए मैंने निचे specs के बारे में बताया है |
OnePlus 6t | Specifications |
Display | 6.41 Inch |
Battery | 3700 mAh |
Color | Black |
Network | GSM, 3G, 4G, VoLTE |
RAM | 6/8GB |
Storage | 128/256GB |
Camera (Front) | 16MP |
Camera (Rear) | 16+20MP |
Android Version | 9.0 Pie |
SIM | 2 (4G+4G) |
Processor | 1.7 Ghz |
Finger Scanner | Yes (In-Display) |
Face Unlock | Yes |
OnePlus 6t Price in India
ये मोबाइल फ़िलहाल 2 variant में बाजार में लांच किया गया है जिसमे शामिल है 6GB RAM/128GB Storage और दूसरा Modal है 8GB RAM/256 GB Storage | इन्ही के अनुसार इस मोबाइल की कीमत तय की गयी है जो की क्रमशः रूपये 37990 और 41990 जो की Mirror Black color के लिए होगी | इसके अलावा अगर आप कोई अन्य color चुनना चाहते है तो उसकी कीमत में उतर चढाव हो सकता है |Also Read : Nubia X Review in Hindi - Dual Display Mobile
Nokia 3.1 Plus Review in Hindi - Price, Feature, Specs, Performance Buy from Amazon
Display
OnePlus 6t फ़ोन में आप को 6.4 inch AMOLED full HD रेसोलुशन का Display दिया गया है इस डिस्प्ले में सिर्फ Water Drop notch दिया गया है इसके अलावा अन्य कोई भी बदलाव नहीं किये गए है और साथ में in display finger scanner दिया गया जो की इसको थोड़ा अलग बनाता है बाकि सब कुछ same ही है | अगर डिस्प्ले क्वालिटी की बात करे तो ये OnePlus 6 जैसा ही है |अन्य Point of view से देखे तो आप settings में display के notch को hide कर सकते है और brightness को भी अपने according set कर सकते है | इसके अलावा डिस्प्ले की सुरक्षा के इसमें नीवनतम गोरिल्ला ग्लॉस 6 का protection दिया गया है |
Battery
अगर OnePlus 6t की battery क्षमता देखे तो ये पहले के OnePlus 6 के समान ही है और इसमें कोई खास बदलाव नहीं किया है | इस मोबाइल की बैटरी काफी बढ़िया backup देगी और charging में भी आसानी होगी | इसके अलावा Battery को charge करने के लिए fast charging system भी दिया है जो की in built है और फ़ोन को तेजी से charge करता है |Camera
OnePlus 6t में कुल 3 कैमरे दिए गए है जिसमे सेल्फी लेने के लिए 16MP का कैमरा दिया गया है जो की फ़ोन के Front में है इसके अलावा 2 rear camera दिए गए है जो की क्रमशः 16MP और 20MP pixel रेसोलुशन के साथ आते है | कमरे में AI का उपयोग किया गया है जो की इसको use करने के दौरान और भी बेहतर बनाता है और Night Mode feature की मदद से आप low light में भी अच्छी photography कर सकते है |OnePlus 6t में सुपर स्लो-मोशन विडियो रिकॉर्डिंग की सुविधा के साथ बेहतर HDR अल्गोरिथ्म्स का भी दावा किया गया है।
Processor
OnePlus 6t Mobile में ओक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट दी गयी है। इसके साथ क्वालकॉम की नई चिपसेट के Oxygen OS, 6GB RAM और 128GB Storage भी दिया है जो की बेहतर पर्फ़ोम करता है | इसके अलावा फ़ोन में Smart Boost का विक्लप भी दिया गया है जिसकी मदद से आप फ़ोन को उपयोग करने के दौरान applications को और भी तेजी से ओपन कर सकते हो जो की उपयोग को और भी शानदार बनाता है |Performance
OnePlsu 6t Mobile को काफी बेहतर बनाया गया है और latest technology के अनुसार काफी बदलाव भी किये है इस से पहले कंपनी ने OnePlus 6 लांच किया था जो की परफॉरमेंस के मामले में काफी अच्छा साबित हुआ था |अगर इस मोबाइल के परफॉरमेंस को देखे तो ये पहले के OnePlus 6 से काफी बेहतर अनुभव देता है और कुछ options में बदलाव भी किये गए है लेकिन Apps को ओपन करने एवं रनिंग में कंही भी फ़ोन slow नहीं होता है जो की इसकी strong side है |
Also Read : Honor 8X Review in Hindi : क्या यह मध्यम श्रेणी का बढ़िया स्मार्टफोन है ?
Conclusion : इस review में मैंने खास कर Display size और quality, Battery, Camera और performance को बेहतर तरिके से analysis किया है और इसमें साफ पता चलता है की OnePlus 6t mobile अन्य smartphones जो इसी कीमत पर available है उनसे बेहतर है और पहले से लांच किये गए OnePlus 6 से भी बेहतर है |
No comments:
Write commentsWe will remove spam comments instantly. Do not try to add any link into comments.