Smartphone और iOS डिवाइसेज के लिए गेम बनाने वाली कंपनी Tencent हाल ही में अपने सबसे पॉपुलर गेम PUBG में एक नया Update रिलीज किया है जो कि 0.9.5 है यह सभी एंड्रॉयड और आईओएस यूजर्स के लिए उपलब्ध है इस अपडेट में एक नया Game Mode, Vehicle, Weapon, Rare Outfits, Hairstyles, और इसके अलावा भी बहुत कुछ Update किया गया है इसी अपडेट के साथ PUBG Mobile Season 4 जिसको Royale Pass Season 4 नाम दिया गया है, Start हो जाएगा इस अपडेट की साइज 138 MB है| PUBG mobile खेलने के दौरान आप tips और tricks का भी उपयोग कर सकते है |
अगर changes की बात करे तो PUBG गेम में optimised chat system, Matchmaking जैसे features में बदलाव किये गए है जिस से खिलाड़ियों को चैट करने के दौरान दूसरी भाषा का चयन करने की आवश्यकता नहीं होगी, इसके अलावा in-game Shop के लिए एक front page भी बनाया गया है|
PUBG Mobile Update 0.9.5-क्या है नया
खेल का सब से बड़ा change है इसमें season 4 का शुरू होना, जो सभी खिलाड़ियों को शुरुआत से ही खेलने का मौका देता है जिसका फायदा ये होता है की उनको शुरुआत से ही रैंक मिल जाती है । इसके अलावा जैसा की मैंने बताया है एक नया Royale Pass भी इस version में पेश किया जा रहा है अगर अन्य updates की बात करे तो Game Mode, Vehicle, Weapon, Rare Outfits, Hairstyles ये सभी Features भी इस अपडेट में मिलने वाले है | PUBG Game में भी एक stage आती है जिसमे M762 नाम का एक गेम है जिसमे एक नया राइफल जोड़ा गया है, जो कि 7.62 मिमी राउंड का उपयोग करने वाला पहला राइफल है और सभी Maps पर available है।- PUBG Lite For Pc क्या है Computer में PUBG Lite Download & Install कैसे करे
- PUBG PS4 Pre Order कैसे करे, PUBG PS4 Full Details in Hindi
अगर changes की बात करे तो PUBG गेम में optimised chat system, Matchmaking जैसे features में बदलाव किये गए है जिस से खिलाड़ियों को चैट करने के दौरान दूसरी भाषा का चयन करने की आवश्यकता नहीं होगी, इसके अलावा in-game Shop के लिए एक front page भी बनाया गया है|
PUBG Mobile Game Download कैसे करे
अगर आप का फ़ोन ऊपर बताई हुयी सभी requirement पूर्ण करता है तो आप इस गेम को अपने फ़ोन में Install कर के खेल सकते हो और इसको डाउनलोड कैसे करना है ये आप निचे देखे |- अगर आप एंड्राइड फ़ोन का उपयोग कर रहे है तो सब से पहले Google Play Store में जाए |
- PUBG लिख कर SEARCH करे या आप यहाँ से download कर सकते है |
- अब सब से पहले जो परिणाम show हो रहा है और को install कर ले |
- अब आप game को open करे और अपने संगठन का चुनाव कर game को enjoy करे |
PUBG Mobile Game Requirement क्या है ?
- सब से पहला की आप के फ़ोन में internet connection होना चाहिए |
- फ़ोन बेहतरीन graphics को support करता हो |
- Android 5.1.1 ऊपर के सभी सभी versions शामिल है इस से निचे के किसी भी एंड्राइड device में इस गेम को नहीं खेला जा सकता |
- स्मार्टफोन में 2 GB RAM होना जरुरी है और इसके साथ processor भी अच्छा होना चाहिए |
- स्मार्टफोन का internal storage 16 GB से ऊपर होना चाहिए |
- इस अपडेट के बाद PUBG Mobile Game 500 से भी ज्यादा devices को support करने लग गया है |
- फ़िलहाल ये गेम GALAXY NOTE8,SONY XPERIA XZ1,GALAXY S8,GOOGLE PIXEL2,GALAXY NOTE5,HUAWEI HONOR8,LG G5,REDMI 4A,HUAWEI P9,SONY XPERIA X,REDMI NOTE4 को support कर रहा है |
No comments:
Write commentsWe will remove spam comments instantly. Do not try to add any link into comments.