Digital World में Viral शब्द बहुत ही महत्वपूर्ण है इसके Positive और Negative दोनों तरह के प्रभाव होते हैं अगर आप एक के Creator, Blogger या Website Owner या Marketer है तो वायरल शब्द आपके लिए निश्चित रूप से Positive होगा । आपका यह गोल है कि आप अपने कंटेंट को बहुत अच्छी तरीके से लिखें और वह Viral हो जाए तो यह आपके ब्लॉग पर ज्यादा traffic लाने में मददगार हो सकता है और इससे आपकी Search Engine Rankings भी Improve होती है और आप Google के First Page पर Rank करते हो| Viral Content को Search Engines काफी पसंद करते हैं और जिस तरह से लोग आपके कंटेंट को पढ़ते हैं उसी तरह से Search Engines को है पता लग जाता है कि यह पोस्ट काफी Useful है और उस Particular Post को गूगल रैंक करा देता है जिससे आपको और भी ज्यादा Blog पर ट्रैफिक मिलने लगता है। की जानकारी हिंदी में
Viral/Trending Topics के लिए सब से ज्यादा website owner और facebook page Admins और social media platforms के लिए इस तरह के content के लिए ज्यादा search करते है | हर कोई यह चाहता है कि उसके फेसबुक पेज का पोस्ट वायरल हो जाए और उसे बहुत सारे लाइक्स और शेयर मिले | ठीक इसी तरह Bloggers,Content Writer और Digital Marketers भी Unique Blog Ideas के लिए search करते हैं कि उनके द्वारा बनाया गया कंटेंट वायरल हो जिससे उनके ब्लॉग पर अच्छा ट्राफिक है। अगर आप भी अपने ब्लॉग या किसी अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के लिए Trending Topics के साथ interesting blog topics हासिल करना चाहते हैं तो इस पोस्ट में हम आपको बताऊंगा कि किस तरह से एक Blog Topics List बना सकते है ।
Also Read : In 4 Types के Posts से Blog Traffic 500% Tak कैसे बढाए Increase करे
गूगल प्लस, गूगल द्वारा संचालित किया जाने वाला सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है । इस पर लाखों लोग एक्टिव रहते हैं और इस पर बहुत मेंबर्स के कम्युनिटीज भी बनी हुई है जिन को ज्वाइन करके आप अपने ब्लॉग के लिए अच्छा ट्राफिक हासिल कर सकते हैं इसके अलावा गूगल प्लस पर बहुत सारे ट्रेंडिंग टॉपिक्स के बारे में हमें अच्छे से पोस्ट मिल सकते हैं।
Also Read: 3 Secret Blogging Tips in Hindi जो आप अभी तक नहीं जानते है
अगर आप एक ब्लॉगर है तो गूगल ट्रेंड्स के बारे में आपने कभी ना कभी जरूर सुना होगा अगर नहीं सुना है तो मैं आपको इस पोस्ट में बता देता हूं कि यह गूगल द्वारा संचालित किया जाने वाला एक ऐसा टूल है जो प्रतिदिन ट्रेंडिंग में रहने वाले टॉपिक्स की जानकारी देता है इसके अलावा कौन से देश में कौन सा टॉपिक आज के दिन ट्रेंड कर रहा है और इस पर कितनी सर्चिंग हो रही है इसके अलावा और भी बहुत सी जानकारी हमें गूगल ट्रेंड्स के माध्यम से आसानी से मिल सकती है और आप अपने ब्लॉग Niche के According Topics का चुनाव करके उस पर पोस्ट लिख सकते हैं जिसके वायरल होने की संभावना ज्यादा होगी।
Reddit
Reddit Trending Topics के बारे में search करने के लिए एक बहुत अच्छा platform है यहाँ पर ज्यादातर आप को वो Topics मिलेंगे जो European Countries में viral होते है और Hot Topics होते है क्यों कि Reddit का सब से ज्यादा Use उन्ही देशो में किया जाता है |
इस website के माध्यम से registered members अपने content को इस पर submit कर सकते है जो की अन्य members के द्वारा rate किया जाता है और आप के content को down vote और up vote मिलते है | इस तरह से आप किसी भी website पर चल रहे है Trending posts की जानकारी किसी particular post के upvotes or downvotes से प्राप्त कर सकते है |
Google+/ Google Trends
निश्चित रूप से गूगल दुनिया का सबसे बेहतरीन सर्च इंजन है और अगर हम गूगल के किसी Tool की मदद से किसी ट्रेंडिंग टॉपिक्स के बारे में जानकारी हासिल करते हैं तो वह काफी फायदेमंद होती है क्योंकि इससे हमें पता लग जाता है कि गूगल जैसे Powerful search engine पर कौन सा टॉपिक ट्रेंड में चल रहा है और हम उस particular topic पर पोस्ट लिखकर अपनी पोस्ट को वायरल कर सकते हैं या फिर यूं कहें कि वह ब्लॉग post वायरल हो सकता है।Also Read : In 4 Types के Posts से Blog Traffic 500% Tak कैसे बढाए Increase करे
गूगल प्लस, गूगल द्वारा संचालित किया जाने वाला सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है । इस पर लाखों लोग एक्टिव रहते हैं और इस पर बहुत मेंबर्स के कम्युनिटीज भी बनी हुई है जिन को ज्वाइन करके आप अपने ब्लॉग के लिए अच्छा ट्राफिक हासिल कर सकते हैं इसके अलावा गूगल प्लस पर बहुत सारे ट्रेंडिंग टॉपिक्स के बारे में हमें अच्छे से पोस्ट मिल सकते हैं।
Also Read: 3 Secret Blogging Tips in Hindi जो आप अभी तक नहीं जानते है
अगर आप एक ब्लॉगर है तो गूगल ट्रेंड्स के बारे में आपने कभी ना कभी जरूर सुना होगा अगर नहीं सुना है तो मैं आपको इस पोस्ट में बता देता हूं कि यह गूगल द्वारा संचालित किया जाने वाला एक ऐसा टूल है जो प्रतिदिन ट्रेंडिंग में रहने वाले टॉपिक्स की जानकारी देता है इसके अलावा कौन से देश में कौन सा टॉपिक आज के दिन ट्रेंड कर रहा है और इस पर कितनी सर्चिंग हो रही है इसके अलावा और भी बहुत सी जानकारी हमें गूगल ट्रेंड्स के माध्यम से आसानी से मिल सकती है और आप अपने ब्लॉग Niche के According Topics का चुनाव करके उस पर पोस्ट लिख सकते हैं जिसके वायरल होने की संभावना ज्यादा होगी।
Buzzsumo
Buzzsumo content analysis tool है जिसकी मदद से भी आप Viral Topics के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं इसमें आपको सिर्फ एक Keyword enter करना होगा या फिर इसमें आप कोई भी Domain Name Enter कर सकते हैं जिसके बाद है उस Particular Keyword या Domain से संबंधित जो भी Topic Trend में चल रहा है उसकी जानकारी आपको आसानी से मिल जाएगी इसके अलावा Buzzsumo पर आप Subscription Plans भी ले सकते हैं और यह कुछ शर्तों पर फ्री भी है।Topsy
Topsy एक सर्च इंजन है जो Real Time Social Traffic Deliver करता है। यह Links, Photos, Videos, Twitts और अन्य ऑनलाइन कंटेंट को उनके Popularity के हिसाब से विश्लेषण करता है और उसके बाद उनको Rate करता है | आप इस User Friendly Tool की मदद से आसानी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कंटेंट के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और अपने फ़ेसबुक पेज या ब्लॉग वेबसाइट पर भी किसी Specific Topic का चुनाव कर उस पर पोस्ट लिख सकते हैं जो कि वायरल हो सकता है।इस website के माध्यम से registered members अपने content को इस पर submit कर सकते है जो की अन्य members के द्वारा rate किया जाता है और आप के content को down vote और up vote मिलते है | इस तरह से आप किसी भी website पर चल रहे है Trending posts की जानकारी किसी particular post के upvotes or downvotes से प्राप्त कर सकते है |
Hubspot Blog Topics
Hubspot एक top software company है जो comprehensive content management features offer करती है इसके अलावा social media, web analytics और search engine optimization tools भी provide करती है | अगर आप viral blog topic के लिए ideas find out करना चाहते है तो इस software के blog topic/idea generator tool का उपयोग कर सकते है | इसको use करना बहुत ही आसान है आप को एक keyword enter करना होगा और उसके बाद 5 blog topics with title आप के सामने होंगे आप एक form भर कर कोई एक topic चुन सकते है | ये software free भी है जिसकी कुछ शर्ते है और इस के premium plans भी है |SEOquake
SEOquake यह एक बहुत ही powerful plugin है जो browsers के लिए फ्री है जिसमे Chrome, Firefox, Safari, और Opera शामिल है। इस tool से Google, Yahoo! और Bing में show होने वाले statistics search results को analysis कर सकते हो ।इसके अलावा इस tool से social media statistics, जिसमे शामिल है Facebook likes और Twitter tweets. इस tool के हर एक features के बारे में गहराई से जानकर, जो topic search results में top पर चल रहा है उसकी जानकारी और statistics हासिल कर सकते हो।इसके अलावा social media पर क्या trending topic चल रहा है इसकी जानकारी भी आसानी से access कर सकते हो ।
Conclusion : So
friends आप को ह्मारा ये post अगर बहुत ज़्यादा पसंद आया है तो अपने
दोस्तो के साथ share करे और अगर आप के पास इस post से related कोई सुझाव
है तो comment के माध्यम से हमें जरूर बताए आप के सुझावों को हम पोस्ट में
ज़रूर शामिल करेंगे |
No comments:
Write commentsWe will remove spam comments instantly. Do not try to add any link into comments.