अगर आपके पास एंड्रॉयड फोन आया था आपको कभी ना कभी यह महसूस हुआ होगा कि आपका फोन Heat होने लग जाता है और यह खासकर तब होता है जब आप है इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहे होते हैं इसके अलावा इसके और भी बहुत से कारण है और एंड्राइड मोबाइल फोन गर्म क्यों होता है और mobile heating problem solution इस पोस्ट में बताने वाला हूं।
एंड्राइड फोन गर्म होने के और भी कई कारण है जैसे कि अगर आप अपने फोन में इंटरनेट का उपयोग कर रहे हैं और आपके फोन में नेटवर्क Slow है तो भी आपका फोन गर्म हो जाता है इसके अलावा अगर आप लगातार कई घंटों तक अपने फोन में Internet Connection On रखते हैं तो भी आपका फोन गर्म हो सकता है इसके अलावा एक और कारण है और वह यह है कि जब आप Slow Network Connection में इंटरनेट का उपयोग करते हैं तो आपका फोन बहुत ही तेजी से गर्म होता है और यह कई बार इतना हो जाता है कि आपके हाथ में पसीना भी आने लगता है।
अगर आप इंटरनेट का उपयोग कर रहे हैं तो आप को उपयोग करने के दौरान अपने फोन से केस कवर हटा लेना चाहिए जिससे फोन को हवा मिलेगी और यह हिट होने से बचाने में मदद करेगा।
दोस्तों इन साधारण सी टिप्स को अपनाकर आप अपने फोन को हिट होने से बचा सकते हैं अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों के साथ Facebook, Twitter, Instagram और WhatsApp पर शेयर जरूर करें साथ ही ब्लॉग को सब्सक्राइब करना ना भूले।
Android Mobile Phone Heat क्यो होता है ?
मैं ज्यादातर इंटरनेट का इस्तेमाल अपने मोबाइल फोन में ही करता हूं और मैंने यह महसूस किया है कि मेरा फोन इंटरनेट उपयोग करने के दौरान गर्म होने लग जाता है इसके अलावा अगर मैं इंटरनेट बंद कर देता हूं या उपयोग नहीं करता हूं तो मेरा फोन बहुत कम गर्म होता है।एंड्राइड फोन गर्म होने के और भी कई कारण है जैसे कि अगर आप अपने फोन में इंटरनेट का उपयोग कर रहे हैं और आपके फोन में नेटवर्क Slow है तो भी आपका फोन गर्म हो जाता है इसके अलावा अगर आप लगातार कई घंटों तक अपने फोन में Internet Connection On रखते हैं तो भी आपका फोन गर्म हो सकता है इसके अलावा एक और कारण है और वह यह है कि जब आप Slow Network Connection में इंटरनेट का उपयोग करते हैं तो आपका फोन बहुत ही तेजी से गर्म होता है और यह कई बार इतना हो जाता है कि आपके हाथ में पसीना भी आने लगता है।
फ़ोन को गर्म होने से कैसे बचाये
इस पोस्ट में मैं आपको कुछ ऐसे ही effective तरीके बता रहा हूं जिनको अपनाकर आप अपने फोन को इंटरनेट उपयोग करने के दौरान गर्म होने से बचा सकते हैं इसके अलावा कुछ ऐसे टिप्स भी बताऊंगा जिन को फॉलो करके आप फोन को Heating होने से बचा सकते हैं।Remove Case
अगर आप फोन को प्रोटेक्ट करने के लिए किसी प्लास्टिक केस कवर का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आप इसको तुरंत ही हटा दें और यह सुनिश्चित करें कि कवर हटाने के बाद में आपका फोन कम गर्म हो रहा हो।अगर आप इंटरनेट का उपयोग कर रहे हैं तो आप को उपयोग करने के दौरान अपने फोन से केस कवर हटा लेना चाहिए जिससे फोन को हवा मिलेगी और यह हिट होने से बचाने में मदद करेगा।
Switch off Wi-Fi & GPS
वाईफाई और जीपीएस का इस्तेमाल करते वक्त फोन से तरंगें बहुत ही तेजी से निकलती है और यह तरंगे हाई स्पीड इंटरनेट के लिए जरूरी होते हैं और इनसे भी फोन गर्म हो जाता है तो यह सुनिश्चित करें कि आपका वाईफाई और जीपीएस ऑफ हो इसके बाद चेक करें कि आपका फोन गर्म हो रहा है या नहीं। इस तरह से आप फोन को ओवरहीट होने से बचा सकते हैं।Background Apps को बंद करे
कोई भी एंड्राइड फ़ोन हो उसमें कुछ ऐसे एप्लीकेशंस भी आते हैं जो बैकग्राउंड में ऑटोमेटिक ही रन हो तुम हो रहे होते हैं और जब आप इंटरनेट का उपयोग करते हैं तो यह एप्लीकेशंस ऑटोमेटिक ही रन हो जाते हैं जैसे आपका डाटा कंज्यूमर होता है और यह एप्लीकेशन रन होने के कारण आपका फोन भी हिट होने लगता है इसलिए सबसे पहले आप इन एप्लीकेशंस को सेटिंग्स में जाकर बंद कर दें या जो एप्लीकेशन आपके काम की नहीं है उसको फोन से हटा दें।Switch to Aeroplane Mode
ऊपर बताए हुए टिप्स क्या है को अपनाने के बाद भी अगर आपका फोन लगातार गर्म हो रहा है तो तो सबसे पहले आप अपने फोन को एरोप्लेन मोड पर कर दे इसके बाद चेक करें कि क्या अब भी आपका फोन गर्म हो रहा है।Display Brightness कम करे
अगर आप अपने फोन को हिट होने से बचाना चाहते हैं तो डिस्प्ले का ब्राइटनेस हमेशा है 50 परसेंट पर रखें या हो सके तो इससे भी थोड़ा कम रखें क्योंकि अगर आपके फोन का ब्राइटनेस ज्यादा होगा तो इससे आपके फोन की बैटरी पावर ज्यादा कंज्यूम होगी जिससे फोन गर्म होने लग जाएगा इसलिए ब्राइटनेस जितना ज्यादा जरूरी हो उतना ही रखें।Camera Resolution कम करें
कई बार ऐसा होता है कि हम कोई वीडियो शूट कर रहे होते हैं जिसके क्वालिटी बहुत ज्यादा होती है और इस तरह से फोन की बैटरी पावर बहुत ही ज्यादा कंज्यूम होती है और फोन गर्म होने लग जाता है इसलिए जब भी आप फोन में कोई वीडियो शूट कर रहे हो तो कैमरा रेगुलेशन को थोड़ा कम कर ले।दोस्तों इन साधारण सी टिप्स को अपनाकर आप अपने फोन को हिट होने से बचा सकते हैं अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों के साथ Facebook, Twitter, Instagram और WhatsApp पर शेयर जरूर करें साथ ही ब्लॉग को सब्सक्राइब करना ना भूले।
No comments:
Write commentsWe will remove spam comments instantly. Do not try to add any link into comments.