Facebook page से पैसे कमाने वालों के लिए एक खुशखबरी है अगर आप एक फेसबुक यूजर है और एक पेज को मैनेज कर रहे हैं तो आपके लिए भी यह बहुत अच्छा साबित होने वाला है क्योंकि दुनिया की सबसे बड़ी सोशल वेबसाइट फेसबुक ने अपने Facebook Page Managers के लिए पैसे कमाने का एक नया साधन तैयार किया है जिसका नाम है Facebook Ad breaks और इस पर आप YouTube की तरह वीडियो अपलोड करके और उनको मोनेटाइज करके पैसे कमा सकते हैं आज के इस आर्टिकल में मै आपको बताऊंगा कि facebook ad breaks क्या है और फेसबुक ऐड ब्रेक्स के माध्यम से किस तरह से आप पैसे कमा सकते हैं और इसके अलावा facebook ad breaks की terms and coditions (eligibility) क्या है और आप उनको किस तरह से फॉलो कर सकते हैं और आपका अकाउंट कैसे बनेगा और आपको पैसे कैसे मिलेंगे इन सभी सवालों के बारे में हम आपको विस्तार से इस पोस्ट के बारे में बताने वाला हो तो ध्यान से इस पोस्ट को शुरू से लेकर अंत तक पढ़ते रहिए और उसके बाद अगर आपका कोई सवाल है तो मुझसे कमेंट के माध्यम से जरूर पूछ सकते हैं
आप को यह पोस्ट पसन्द आया है तो अपने दोस्तों के साथ facebook, Twitter और instagram पर जरूर शेयर करे और अगर आप का कोई सवाल या सुझाब है तो वो भी बताए।
Facebook Ad Breaks क्या है
जैसा कि आप नाम से ही अंदाजा लगा सकते हैं कि फेसबुक पेज पर हमारे द्वारा अपलोड किए गए वीडियो के बीच में एडवर्टाइजमेंट दिखाया जाएगा यानी की वीडियो के शुरू में या बीच में या एंड में मोनेटाइज करने के बाद में ऐड दिखाया जाएगा जिसको फेसबुक के द्वारा AdBreaks नाम दिया गया है यह लगभग YouTube Partner प्रोग्राम की तरह ही है जिसमें आप किसी भी वीडियो को अपलोड करने के बाद में उसको मना डाइज करते हो तो उस पर गूगल के एड्स शुभ होते हैं उसी तरह फेसबुक पर भी अगर आपका भेजा और उस पर आप वीडियो अपलोड करके उसे मोनेटाइज करते हैं तो वीडियो में उसी तरह से एडवरटाइजमेंट्स होंगे।Facebook Ad Breaks Terms
अगर आपके पास है एक फेसबुक पेज है और उससे आप पैसे कमाना चाहते हैं और वह भी फेसबुक एडवेक्शन का यूज करते हुए तो इसके लिए आपको कुछ सामान्य राम से जिनका को पालन करना होगा जैसे की युटुब पर भी पैसे कमाने के लिए कुछ सामान्य नियम बनाए गए हैं जिसको फॉलो करने के बाद आप यूट्यूब से पैसे कमाने लग जाते हैं ठीक उसी तरह से फेसबुक पर भी पेज से पैसे कमाने के लिए कुछ नियम बनाए गए हैं जिनको आप को फॉलो करना होगा और यह बहुत ही सरल है और आपको आसानी से समझ में आ जाएंगे।- फेसबुक AdBreaks का सबसे पहला नियम यह है कि आपके फेसबुक पेज पर 10000 लाइक्स से ज्यादा होने चाहिए जो कि इस प्रोग्राम के प्रमुख शर्त है।
- दूसरी सबसे बड़ी शर्त यह रखी गई है कि आपके फेसबुक पेज पर जो भी वीडियो अपलोड किया गया है वह कम से कम 3 मिनट का होना चाहिए और उस वीडियो पर 1 मिनट तक का वॉच टाइम होना चाहिए और यह वीडियो कम से कम 30000 व्यूज का होना चाहिए।
- संक्षिप्त में आपको कहो तो आपके वीडियोस पर 30000 मिनट का वाचिंग टाइम होना चाहिए लेकिन सच यह भी है कि आपका वीडियो 3 मिनट से लंबा होना चाहिए उससे कम नहीं होना चाहिए।
- Facebook AdBreaks प्रोग्राम आपके Country में Enable होना चाहिए।
- अगर भारत की बात करें तो Facebook AdBreaks प्रोग्राम Join कर सकते हैं और भारत को इस प्रोग्राम में शामिल कर लिया गया है और इसके बहुत सारी भाषाएं भी शामिल की गई है और उन भाषाओं में बनाए गए वीडियो को आप Facebook AdBreaks के द्वारा Monetize कर सकते हैं।
- इसके अलावा कुछ सामान्य नियम है जैसे कि आपके फेसबुक पेज का एक Custom URL होना चाहिए और आपके फेसबुक पेज पर कवर फोटो और प्रोफाइल फोटो भी होना चाहिए या कुछ सामान्य चीजें जिनको आप को ध्यान में रखना होगा।
- अगर आप Facebook AdBreaks Program Join कर रहे है तो आप की age 18 वर्ष होनी जरुरी है |
- आप के द्वारा फेसबुक पेज पर upload किया गया content authentic होना चाहिए |
- इनके अलावा जो भी नियम एवं शर्तें को देखे |
How to Join Facebook Ad Breaks Program
दोस्तों अगर आप के पास एक ऐसा facebook page है जो ऊपर बताई हुयी सभी eligibility को पूर्ण करता है तो आप Facebook Ad Breaks Program को Join कर सकते है और इसके partner बन कर पैसे कमा सकते है | इसमें partner बनने के लिए आप को ज्यादा कुछ search करने की जरुरत नहीं है आप निचे बताये जा रहे है Tips को follow करे |
- सब से पहले अपना facebook profile computer में login करे |
- आप अगर mobile से भी desktop version open कर सकते है |
- अब आप अपने Facebook Page में जाये |
- अब आप को page के header में insights option दिखेगा उस पर click करे
- अब आप left side में दिखाई दे रहे videos option पर क्लिक करे
- ऊपर आप देख सकते है आप कुछ ऐसा ही दिखाई देगा |
- अगर आप सभी eligibility को पूरा कर रहे है तो आप को monetization का option भी यहाँ मिल जायेगा
- इसके बाद आप को एक business account बनाना होगा और उसको page से जोड़ना होगा जो की बहुत ही आसान है |
- आप सभी तरह की earning को यहाँ से track भी कर सकते है |
- आप अपने business account में बैंक account details भी add करनी होगी जिसमें आप को पैसे प्राप्त करने है।
- Adsense की तरह इसमें भी आप को हर महीने की 21 तारीख को पेमेंट मिलेगा
- इसमें minimum payout $100 है।
- अगर आप $100 नही कमा पाते है तो कमाई हुई राशि अगले महीने में जोड़ दी जाएगी।
आप को यह पोस्ट पसन्द आया है तो अपने दोस्तों के साथ facebook, Twitter और instagram पर जरूर शेयर करे और अगर आप का कोई सवाल या सुझाब है तो वो भी बताए।
No comments:
Write commentsWe will remove spam comments instantly. Do not try to add any link into comments.