रेडमी नोट 5 प्रो : India में ये फ़ोन सब से ज्यादा बिका है और लोग अब भी इस फ़ोन को ख़रीदने के लिये बेताब है | फ़िलहाल ये फ़ोन आप का हो सकता है और भी सिर्फ रूपये 5,799 में | जी हाँ आप ने बिलकुल सही सुना है ये फ़ोन आप सिर्फ Rs.5,799 में फ्लिपकार्ट पर आसानी से खरीद सकते है | flipkart पर रेड्मी नोट 5 प्रो को 3 दिनों की special sell में इतनी भरी छूट मिल रही है इसके अलावा इस offer का लाभ उठाने के लिए आप ये पोस्ट पूरा पढ़े | जब ये फ़ोन भारत में launch किया गया था तब इसकी कीमत 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज मॉडल के लिए रूपये 14,999 थी लेकिन बाद में जैसे जैसे नए handsets market मे launch होते गए वैसे ही रेडमी नोट ५ प्रो की कीमत कम होती गयी । फ्लिपकार्ट बिग शॉपिंग डे के दौरान रेड्मी नोट 5 प्रो रु 12,999 की कीमत पर उपलब्ध है । लेकिन इसके लिए कुछ शर्ते रखी गयी है जो बहुत ही सरल है और आप आसानी से रेडमी नोट ५ प्रो को सस्ती कीमत पर खरीद सकते हो ।
Also Read: Xiaomi Mi Mix 3 Review in Hindi
Redmi Note 6 Pro Review in Hindi
Redmi Note 7 Review in Hindi
Also Read: जानिए कैसे Xiaomi Mi Mix 2S को एंड्राइड 9.0 पाई से Update करे ।
Xiaomi Mi 8 Lite - 8GB RAM के साथ जल्द ही इंडिया में Launch हो सकता है
अगर कैमरा sensors की बात करे तो इस में 12+5 मेगापिक्सेल के दो primary cameras दिए गए है जो quality में बहुत ही शानदार है इसके अलावा selfie लेने के लिए फ्रंट में 20 मेगापिक्सेल सेल्फी सेंसर के साथ कैमरा दिया गया है।
आजकल के phones में यह 4000 एमएएच बैटरी पैक करता है
रेडमी नोट 5 प्रो सिर्फ रुपये 5,799 में
रेड्मी नोट 5 प्रो पर बहुत से बेहतरीन offers दिये जा रहे है जिस से इस फोन की कीमत बहुत ही काम हो गयी है और अब इस offer में ये फ़ोन मात्र रु 5,799 में आप का हो सकता है | रेड्मी नोट 5 प्रो के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत में कटौती की गयी है और इसकी वर्तमान कीमत रुपये 14,999 से 16,999 के बीच है ।Also Read: Xiaomi Mi Mix 3 Review in Hindi
Redmi Note 6 Pro Review in Hindi
Redmi Note 7 Review in Hindi
रेडमी नोट 5 प्रो सिर्फ रुपये 5,799 मे { Features & Specs }
रेड्मी नोट 5 प्रो Full 5.99 inch HD Display के साथ आता है जो की बहुत ही शानदार size है और videos देखने में काफी आनंददायी है | इसके अलावा इस फ़ोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर भी दिया गया है जिस से यह संचालित होता है| इसमें 4 जीबी / 6 जीबी रैम के दो variant उपलब्ध है। इसके अलावा इस फ़ोन में 64 जीबी तक का ऑन-बोर्ड स्टोरेज भी दिया जा रहा है।Also Read: जानिए कैसे Xiaomi Mi Mix 2S को एंड्राइड 9.0 पाई से Update करे ।
Xiaomi Mi 8 Lite - 8GB RAM के साथ जल्द ही इंडिया में Launch हो सकता है
अगर कैमरा sensors की बात करे तो इस में 12+5 मेगापिक्सेल के दो primary cameras दिए गए है जो quality में बहुत ही शानदार है इसके अलावा selfie लेने के लिए फ्रंट में 20 मेगापिक्सेल सेल्फी सेंसर के साथ कैमरा दिया गया है।
आजकल के phones में यह 4000 एमएएच बैटरी पैक करता है
Redmi Note 5 Pro | Specification |
---|---|
Display | 5.99 Inch full-HD IPS LCD |
Battery | 4000 mAh |
Network | GSM VoLTE/3G/4G/Wi-Fi |
Colour | Black, White, Gold |
Memory | 64GB, 4GB RAM |
Camera (Dual) | Dual (12+5MP) |
Camera (Secondry) | Dual (20 MP) |
Android Version | 8.1 Oreo |
रेडमी नोट 5 प्रो सिर्फ रुपये 5,799 में कैसे ख़रीदे
रेडमी नोट 5 प्रो स्माटफोन को रुपए 5799 में खरीदने के लिए आपको नीचे दिए जाने वाले स्टेप्स को फॉलो करना होगा अगर आपको कहीं कोई दिक्कत आती है तो आप कमेंट के माध्यम से मुझे पूछ सकते हैं इसके अलावा यह ऑफर सिर्फ सीमित समय अवधि के लिए है इसलिए जल्दी से जल्दी इस ऑफर का लाभ उठाएं।
- रेडमी नोट 5 प्रो फोनकी गेम शुरुआती कीमत रुपए 14999 थी लेकिन अभी है कीमत गिरकर रुपए 12,999 हो गई है।
- फ्लिपकार्ट बिग शॉपिंग डेज सेल में यह स्मार्टफोन रुपए 7200 के डिस्काउंट पर उपलब्ध हो रहा है लेकिन इसके लिए शर्त यह रखी गई है कि आपको अपना पुराना स्मार्टफोन एक्सचेंज करना होगा जिसकी कीमत ₹7200 आपको मिलेगी।
- इससे फोन के वास्तविक कीमत रुपए 5799 हो जाएगी।
- रेडमी नोट 5 प्रो फोन को खरीदने के लिए आपको अपना पुराना स्मार्टफोन देने के बाद ₹5799 देने होंगे।
- इस डिस्काउंट के अलावा आपको दस परसेंट का एक्स्ट्रा डिस्काउंट भी मिलता है और वह एचडीएफसी बैंक के डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड को शॉपिंग के दौरान इस्तेमाल करने पर मिलेगा।
- इसके अलावा आपके पास यह EMI Options भी available है।
No comments:
Write commentsWe will remove spam comments instantly. Do not try to add any link into comments.