नमस्कार दोस्तों मैंने अपने पिछले पोस्ट Redmi Note 7 Review में इस फ़ोन के लगभग सभी features के बारे बताया था लेकिन इस पोस्ट में मैं आप को कुछ Hidden Features बताने जा रहा हु जो आप भी नहीं जानते और जब आप इसके बारे मे सुनेंगे तो हैरान रह जायेंगे | सब से पहले तो आप को बता दू कि ये फ़ोन 48MP Camera sensor का सब से सस्ता फ़ोन है | अगर आप इसकी तुलना अन्य smartphones से करेंगे तो आप को ऐसा फ़ोन कोई अन्य कंपनी इस कीमत पर नहीं देगी | So अगर आप अपना old phone replace करना चाहते है और बढ़िया camera sensor का फ़ोन खरीदना चाहते है तो आप के लिए रेडमी नोट ७ best रहेगा | इस फ़ोन के कुछ hidden features जिनके बारे में निचे आप को बता रहा हु | जिस तरह का रिस्पांस इस फ़ोन को मिल रहा है उतना रिस्पांस रेडमी नोट 5 प्रो को मिला था जो की नोट रेंज में सब से ज्यादा बिकने वाला smartphone बन गया था |
रेडमी नोट ७ के 9 Hidden Features
जैसा कि मैंने बताया है इस handset का camera बहुत ही शानदार है और स्मार्टफोन market में इसको लेकर काफी उत्साह है लेकिन इसके अलावा भी कुछ खास फीचर्स है जो शायद आप नहीं जानते है |- इस हैंडसेट में पीछे की तरफ कुल 2 कैमरे दिए गए है जो की 48 मेगापिक्सेल और 5MP है | ऐसा इसलिए है क्यों कि आज के समय में users की demand यही की वो जो भी फ़ोन ख़रीदे उसमे दमदार camera हो और ये redmi note 7 बहुत ही अच्छे से है | इस फ़ोन का use कर के आप बढ़िया quality के photos ले सकते हो और videos भी बना सकते हो।
- इस फोन में ना सिर्फ कैमरा क्वालिटी बल्कि बैटरी भी दमदार है इस फोन में दी जाने वाली बैटरी 4000 एमएएच के दमदार पावर के साथ आती है जो क्विक चार्ज 4 को सपोर्ट करती है और कंपनी के अनुसार यह बैटरी 2 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है और इसका बैटरी बैकअप भी बहुत अच्छा है और यह फोन बैटरी के मामले में भी निराश नहीं करता है और यह भी इसका खास फीचर है क्योंकि ज्यादातर फोन में 4000 एमएएच की बैटरी नहीं आती।
- इस फोन में थे 6.3 इंच की फुल एचडी एलटीपीएस डिस्प्ले दिया गया है जिसका एस्पेक्ट रेशों 19.5:9 और इसके साथ ही इसमें वॉटर ड्रॉप नोच डिस्पले दिया गया है जो कि डिस्पले को देखने में और भी आकर्षक बनाता है और ये रेडमी नोट ६ प्रो से अलग है ।
- ज्यादातर फोंस में जो के रफ एंड टफ आते हैं उनमें मेटल की बॉडी का इस्तेमाल किया जाता है लेकिन इस फोन में glass body का उपयोग किया गया है और बैक पैनल पर 2.5D ग्लास है इसके अलावा यह फोन तीन कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा।
- रेडमी नोट 7 स्मार्टफोन में क्वालकॉम का ऑक्टा कोर स्नैपड्रेगन 660 प्रोसेसर दिया गया है जिसकी क्लॉक स्पीड 2.2GHz है।
- जैसा कि मैंने बताया है रेडमी नोट 7 स्मार्टफोन कुल मिलाकर तीन वेरिएंट में उपलब्ध होगा जोकि 3GB RAM, 4GB रैम और 6GB रैम वेरिएंट, इसी के अनुसार इसका स्टोरेज है जो कि 32GB और 64GB है। इससे पहले Mi 8 में 8GB RAM दिया गया था |
- इस फोन में यूएसबी टाइप सी पोर्ट का इस्तेमाल किया गया है।
- इस फोन में 3.5mm का हेडफोन जैक भी दिया गया है।
- इस फोन का 3GP ट्रेन और 32GB स्टोरेज वाला वेरिएंट लगभग ₹10000 में मिलेगा जो कि 48 मेगापिक्सल कैमरा साइज का सबसे सस्ता स्मार्टफोन है इसके अलावा 4जीबी रैम variant की कीमत लगभग ₹12400 है जबकि 6GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज की कीमत लगभग ₹14,500 है।
- Redmi Note 7 को आप Amazon से अभी खरीद सकते है |
No comments:
Write commentsWe will remove spam comments instantly. Do not try to add any link into comments.