WhatsApp Stickers कैसे बनाये: Hello दोस्तों नमस्कार, इसमें कोई शक नहीं है की दुनिया के top social media apps में WhatsApp No. 1 है और दिन प्रति दिन इसके user base में इजाफा होता जा रहा है इसके अलावा व्हाट्सप्प भी users की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए बदलाव करता रहता है हाल में किया गया बदलाव काफी महत्वपूर्ण है और users के point of view से देखे तो ये काफी हद तक सफल भी रहा है | जहा पहले users अपनों दोस्तों को emojis भेजते थे इसके अलावा emoticon भी अपनी भावनाओ को दर्शाने का एक साधन था | WhatsApp ने इसमें बदलाव करते हुए और users को ध्यान में रखते हुए एक और feature जोड़ा है जिसको WhatsApp Stickers नाम दिया गया है और इस feature को मदद से अब आप अच्छी तरह से दोस्तों के साथ custom stickers अपने भाव प्रदर्शित कर सकते हो |
इस पोस्ट में मैंने इसी नए feature के बारे में बताने का प्रयास किया है की कैसे आप बहुत ही सरल तरीक़े से WhatsApp Stickers बना कर अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हो | इस पोस्ट में मैंने बहुत ही सरल तरीका शामिल किया है जिसमे आप एक application की help से whatsap stickers बनाने में सक्षम होंगे |
इस तरह से आप बहुत ही से WhatsApp Stickers बना सकते हो और अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हो | इस पोस्ट में मैंने इसी नए feature के बारे में बताने का प्रयास किया है की कैसे आप बहुत ही सरल तरीक़े से WhatsApp Stickers बना कर अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हो | इस पोस्ट में मैंने बहुत ही सरल तरीका शामिल किया है जिसमे आप एक application की help से whatsap stickers बनाने में सक्षम होंगे |
- Facebook Messenger से Sent Message Delete कैसे करे
- Android Phone Heating : Problems & Solutions in Hindi
WhatsApp Custom Stickers कैसे बनाये
जैसा की मैंने बताया है इस पोस्ट में मैं आप को application के माध्यम से stickers बनाने के बारे में बताने वाला हु So अगर आप का इस पोस्ट से related कोई सवाल हो तो आप comment के माध्यम से पूछ सकते है |- सब से पहले अपने phone के Google Play Store में जाये |
- यहाँ पर Search bar में "Sticker maker for whatsapp" लिख कर search करे |
- अब first application को select करे और Download कर ले |
- इसके बाद app को open करे |
- Create a new sticker पर click करे |
- यहाँ आप अपनी phone gallery में photos भी choose कर सकते है या आप Google Photos का भी use कर सकते है |
- अब आप अपनी जरुरत के अनुसार Photos को crop करे एवं save कर ले |
- ये photos आप के sticker pack में move हो जाएगी जहाँ से आप तैयार किये गए sticker पर Tap कर व्हाट्सप्प पर शेयर कर सकते है |
WhatsApp Stickers शेयर कैसे करे
यहाँ पर सब से ध्यान देने वाली बात यह है की अगर आप का whatsapp updated नहीं है तो आप को यह feature नहीं मिलेगा और अगर आप ने WhatsApp Latest Version Install कर लिया है तो आप को ये Option जरूर मिल जायेगा | So सब पहले WhatsApp Update करे | इसके बाद आप निचे बताये जा रहे steps को follow कर के आसानी से stickers शेयर कर सकते है |- WhatsApp open कर और किसी particular chat में जाये जिसको आप Sticker send करना चाहते है |
- अब left side में icon पर क्लिक करे |
- अब निचे की तरफ sticker का option मिल जायेगा |
- यहाँ आप Plus के icon पर click करे |
- अब आप gallery में move हो जायेंगे जहाँ से आप अपने custom created stickers को attach कर के send कर सकते है |
दोस्तों इस तरह से आप किसी भी फोटो को Custom sticker में बदल कर अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हो | इस App और भी बहुत से features है जिनका use कर के आप बहुत ही बढ़िया sticker बना सकते हो | अगर आप को मेरा पोस्ट पसंद आया है तो आप इसको social मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे |
No comments:
Write commentsWe will remove spam comments instantly. Do not try to add any link into comments.