नमस्कार दोस्तों, आज के पोस्ट में जो मैं बताने जा रहु इसके बारे में लोगो के काफी सवाल है और इन्ही को ध्यान में रखते हुए मैं ये Post लिख रहा हु | Actually मुझे ये सवाल किसी ने mail किया था जिसमे पूछा था कि KBPE.ORG Website फर्जी है या सही है | इसके बाद मैंने सब से पहले internet पर इस website को open किया जो की Kerala board of Public Examinations की है| इसके बाद मैंने इस website के बारे में जानकारी प्राप्त करने की कोसिस की | और Internet पर मुझे इस बारे में बहुत सी जानकारियां मिली और कुछ news websites ने इस बारे में कई articles भी publish किये थे जिसमे ये बताया हुआ था की कैसे किसी एक व्यक्ति ने kbpe.org website की एक clone website बना ली | लेकिन यह सिर्फ इसी website के साथ नहीं हुआ है ऐसे मामले पहले भी आते रहे है जिसमे की किसी आधिकारिक website की फर्जी website बना ली जाती है |
इस article में मैं सिर्फ इसी website के बारे में बताने वाला हु की ये फर्जी है या सही है | ये वेबसाइट kerala Board of Public Examinations की है जो की आधिकारिक website है | और इस वेबसाइट पर Board students से सम्बन्धित जानकारियां जैसे की बोर्ड परीक्षा, रिजल्ट, Time Table of Exams इत्यादि की जानकारिया publish की जाती है |
सब से पहले मैंने इस website के about us page पर visit किया जिसमे सभी तरह की जानकारियां थी जो की होनी चाहिए लेकिन कई बार ये जानकारी भी fake website पर मिल जाती है | इसके बाद मैंने इस website के contact us page पर visit किया जहाँ पर address और फ़ोन नंबर भी लिखे हुए थे | इसके अलावा इस पेज में email address भी दिए हुए थे जो की बिलकुल सही थे |
इसके बाद बहुत से पहलुओं पर गौर किया जहाँ पर मैंने पाया की ये वेबसाइट पूरी तरह से सही और आधिकारिक है | लेकिन ये तो सिर्फ मैंने इस website पर visit कर के ही देखा था | इसके अलावा इसको और confirm करने के लिए मैंने और भी छानबीन की |
kbpe.org website की असली और नकली की पहचान करने के लिए इस website पर news feed में show हो रहे links पर क्लिक किया जो की news websites के थे | इसके बाद मैंने लगभग 4 या 5 news articles भी पढ़े जो की इस websites से related article थे जिसमे से एक Kerala SSLC result 2018 के बारे में था जिसमे की इस website का link दिया हुआ था | इसके अलावा मैंने और भी जानकारियां जुटाई जो की बिलकुल सही थी |
इस article में मैं सिर्फ इसी website के बारे में बताने वाला हु की ये फर्जी है या सही है | ये वेबसाइट kerala Board of Public Examinations की है जो की आधिकारिक website है | और इस वेबसाइट पर Board students से सम्बन्धित जानकारियां जैसे की बोर्ड परीक्षा, रिजल्ट, Time Table of Exams इत्यादि की जानकारिया publish की जाती है |
KBPE.ORG Real or Fake
जब से मुझे वो mail मिला था जिसमे मुझसे किसी ने पूछा था की इस website के बारे में पता कर के बताओ की ये fake है या real है तब से मैंने इस website से related सभी जानकारियां जुटाने की कोसिस की और मुझे ये पता लगा kbpe.org बिलकुल सही है और इसका मैंने कैसे पता लगाया है और इसको सही बताने के पीछे मेरे पास कोनसे facts और proofs है जिसको आधार मानते हुए मैं ऐसा कह रहा हु उसमे के बारे में निचे आप को बता रहा हु |KBPE.ORG Homepage
जब इस website को मैंने ओपन किया तो सब से पहले screen पर ये popup show हुआ |
इसके बाद मैंने सोचा की कही ये website भी तो नकली नहीं है, क्योंकि कई बार ऐसा होता है की attention पाने के लिए इस तरह के संदेश fake website के द्वारा भी popup करवा दिए जाते है | लेकिन इसके बाद मैंने पूरी website को check किया और किसी भी official website के original होने के जो proofs होते है वो सभी मुझे kbpe.org website के भी मिले है |Dear students for Kerala Board of Public Examinations, Kerala , www.kbpe.org is the only official website . www.kbpe.org.in ,www.kbpe.in ,www.kbpe.co.in all are fake websites running, Kerala Board of Public Examinations is not responsible if any kind of credentials issued on the name of board.
सब से पहले मैंने इस website के about us page पर visit किया जिसमे सभी तरह की जानकारियां थी जो की होनी चाहिए लेकिन कई बार ये जानकारी भी fake website पर मिल जाती है | इसके बाद मैंने इस website के contact us page पर visit किया जहाँ पर address और फ़ोन नंबर भी लिखे हुए थे | इसके अलावा इस पेज में email address भी दिए हुए थे जो की बिलकुल सही थे |
इसके बाद बहुत से पहलुओं पर गौर किया जहाँ पर मैंने पाया की ये वेबसाइट पूरी तरह से सही और आधिकारिक है | लेकिन ये तो सिर्फ मैंने इस website पर visit कर के ही देखा था | इसके अलावा इसको और confirm करने के लिए मैंने और भी छानबीन की |
Kbpe.org Mentioned in many official news websites
अब ये अंतिम चरण था जहाँ से मुझे इस website के बारे में सही जानकारी मिल सकती और वह ये की क्या इस website को news websites ने mention किया हुआ है | क्यों की जब भी भी किसी आधिकारिक website से related कोई न्यूज़ होती है तो उसको news article में mention किया जाता है |kbpe.org website की असली और नकली की पहचान करने के लिए इस website पर news feed में show हो रहे links पर क्लिक किया जो की news websites के थे | इसके बाद मैंने लगभग 4 या 5 news articles भी पढ़े जो की इस websites से related article थे जिसमे से एक Kerala SSLC result 2018 के बारे में था जिसमे की इस website का link दिया हुआ था | इसके अलावा मैंने और भी जानकारियां जुटाई जो की बिलकुल सही थी |
Mya kbpe.org asli website hai
ReplyDeleteYes , kbpe.org genuine official website of Kerala board
Deletecould u plz tell me kbpe. orgis fake or not bcuz from last 10 days kbpe. org not rechable .. plzrply me
Delete