MSMEs क्या है Online Registration कैसे करे : नमस्कार दोस्तों, आज मै आप को भारत सरकार द्वारा चलायी जा रही एक योजना के बारे में बता रहा हु जिसको MSME कहा जाता है यह एक Micro Small Medium Enterprises योजना है जिसको सरकार से अति लघु, लघु एवं मध्यम श्रेणी में आने वाले व्यापारिक प्रतिष्ठानों को बढ़ावा देने के लिए शुरू किया है | इस योजना के तहत आप को online loan दिए जाने की व्यवस्था की गयी है | यह भारत सरकार का एक online loan provider scheme है जिसके द्वारा आप घर बैठे अपने business के लिए loan ले सकते है | loan लेने के लिए आप को MSME पर Online or Offline Registration करवाना अनिवार्य है |
जैसा की मैंने शुरुआत में बताया है यह भारत सरकार द्वारा चलायी जा रही एक योजना है जिसके तहत अति लघु, लघु एवं सीमांत वर्ग के उद्मियों को loan दिए जाने का प्रयास किया जा रहा है जिस से कि वे अपने व्यापार को आगे बढ़ा सकते है | MSMEs का full form है Micro, Small & Medium Enterprises ( सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग )| शुरुआत में इस योजना को बहुत ही बेहतरीन ढंग से लागू किया गया था लेकिन बाद में ये योजना ठंडे बस्ते में नजर आने लगी | हालाँकि की अभी भी यह योजना चल रही है और आप भी इससे लाभ उठा सकते है |
इस पोस्ट में मैंने यही बताने के प्रयास किया है अगर आप का लधु या सीमांत उद्योग है तो आप MSMEs scheme के द्वारा online load लेने के लिए Registration कैसे कर सकते है और इस की पूरी Process क्या है | अगर आप को कोई परेशानी आती है तो आप comment के माध्यम से पूछ सकते है |
अपना नाम, Mobile No. और ईमेल address डाले इसके बाद आप के फ़ोन पर एक OTP आएगा उसको Enter करे
Source
प्रिय पाठकों, इस post के सम्बंध में आप का कोई सवाल है तो आप कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है ऐसी ही useful जानकारियां पढ़ने के लिए Blog को subscribe करना ना भूले।
धन्यवाद।
MSMEs क्या है What is the meaning of MSMEs..?
जैसा की मैंने शुरुआत में बताया है यह भारत सरकार द्वारा चलायी जा रही एक योजना है जिसके तहत अति लघु, लघु एवं सीमांत वर्ग के उद्मियों को loan दिए जाने का प्रयास किया जा रहा है जिस से कि वे अपने व्यापार को आगे बढ़ा सकते है | MSMEs का full form है Micro, Small & Medium Enterprises ( सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग )| शुरुआत में इस योजना को बहुत ही बेहतरीन ढंग से लागू किया गया था लेकिन बाद में ये योजना ठंडे बस्ते में नजर आने लगी | हालाँकि की अभी भी यह योजना चल रही है और आप भी इससे लाभ उठा सकते है |
इस पोस्ट में मैंने यही बताने के प्रयास किया है अगर आप का लधु या सीमांत उद्योग है तो आप MSMEs scheme के द्वारा online load लेने के लिए Registration कैसे कर सकते है और इस की पूरी Process क्या है | अगर आप को कोई परेशानी आती है तो आप comment के माध्यम से पूछ सकते है |
Necessary Documents for Online Registration on MSMEs
अगर आप MSMEs पर sign कर रहे है और इस से loan लेना चाहते है तो आप के पास कुछ जरुरी कागजात भी होने चाहिए जिस से आप को आसानी होगी, जिनके बारे में आप को निचे बता हु |- आप किसी भी registered bank में account होना चाहिए |
- आप का किसी भी प्रकार का कोई व्यापार है तो वो भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त होना चाहिए एवं इसका प्रमाण पत्र भी आप के पास होना चाहिए |
- PAN Card होना चाहिए |
- ADHAR Card भी होना जरुरी है इसके अलावा कोई भी पहचान पत्र जो भारत सरकार या राज्य सरकार द्वारा जारी किया गया हो |
- Passport size photos भी होने चाहिए |
- शपथ पत्र |
- घोसना दस्तावेज |
- साक्षी के रूप दो व्यक्ति |
- चल अचल सम्पति का ब्यौरा |
- आप के पास Debit Card या Credit Card भी होना चाहिए ( Paying for online registration fee for sign up the web portal of MSMEs )
Online Registration
सब से पहले आप को MSME की official website पर विजिट करना होगा जो की psbloansin59minutes.com है यहाँ से आप इस योजना के बारे में पूरी जानकारी ले सकते है साथ ही online registration करने के लिए यहाँ से sign up करे | अब निचे बताये जा रहे step by step tips को follow करते रहे |अपना नाम, Mobile No. और ईमेल address डाले इसके बाद आप के फ़ोन पर एक OTP आएगा उसको Enter करे
4 Questions के उत्तर दे
ये step बहुत ही आसान है और यहाँ पर आप को simple से चार सवालो के जवाब देने है उसके बाद next step आएगा | यहाँ पर आप को GST से Related सवाल पूछे जायेंगे और इसके अलावा क्या आप ने कभी loan लिया है और उसको न लौटाया हो यानी की आप कहीं defaulter तो नहीं। ... इस प्रकार के सवाल होंगे जिनके जवाब आप आसानी से दे सकते है |अपनी GST Details Provide करे
यहाँ आप को Goods and services tax की details provide करनी है अगर आप GST Pay का रहे है तो details दे अन्यथा रहने देTax Information Provide करे
अगर आप tax pay कर रहे है तो details fill करे | इसके लिए आप को सभी details को xml format में तैयार कर के send करना होगा या आप अपने PAN Card से सभी details दे सकते हैबैंक अकाउंट information दे
इस पेज में आप को अपने बैंक खाते की details भरनी है या आप net banking का उपयोग कर रहे है तो उन details से login कर सकते है |Company Directors की जानकारी दे
यहाँ पर आप को कंपनी के directors की सूचना देना आवश्यक है जिस से ये prove हो सके कि यह कंपनी पूर्णत legal है और आप ने जो आवेदन किया है वो बिलकुल सही है।
Loan Information Provide करे
यहाँ पर आप को loan से related जो भी requirement की जा रही है उनको fill करना है।
Bank Select करे
आप जिस से बैंक से loan लेना चाहते है उसको select करे। यहाँ पर मै सलाह देना चाहूँगा की आप का जिस बैंक में खाता है उसी को ही select करे इस से थोड़ी आसानी रहेगी।
Fee Pay करे
आवेदन करने के लिए एक निर्धारित शुल्क तय किया गया है इसलिए शुल्क online जमा करवाये इसके लिए आप debit card या credit card का उपयोग कर सकते है।
Approval Letter Download करे
अब से सब से अंत मे आप को एक Approval Letter मिलेगा इसको download कर ले और अपने पास save रखे। इसमें आप को loan से सम्बंधित सभी जानकारीयां मिलेंगी।
ऊपर बताये हुए steps से आप आसानी से MSMEs पर sign कर के online registration कर सकते है और इस योजना के माध्यम से लाभ उठा सकते है | इसके अलावा आप MSME पर ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन भी कर सकते है जिसके बारे में भी मैं आप को निचे बता रहा हूँ |Offline Registration on MSME
एमएसएमई में आप ऑफलाइन पंजीकरण भी कर सकते है |- सब से पहले ये तय करे की आप ने किस विभाग के लिए उद्योग स्थापित किया है, इसके बाद संबंधित विभाग से एक आवेदन पत्र प्राप्त करे एवं उसमे सभी जरुरी जानकारियां भरे, इसके बाद आवश्यक दस्तावेज के साथ एमएसएमई ऑफिस में पंजीकृत करवा ले |
- यहाँ पर ध्यान देने वाली यह है की आवेदन जमा करवाने से पहले उसकी अच्छे तरीके से जांच कर ले एवं किसी Expert से प्रमाणित करवा ले, इसके बाद आप जिस जिले से Belong करते है उसके उद्योग केंद्र कार्यालय में जाकर आवेदन जमा करवा दे |
- इसके बाद संबंधित विभाग आप के आवदेन को एमएसएमई रजिस्टर के साथ फाइल करेगा ,फिर उसका verification होगा और हो जाने के बाद में आप को एमएसएमई प्रमाण पत्र जारी किया जायेगा, इसके बाद आप को notify कर दिया जायेगा |
MSMEs Business Loan Criteria
आप के द्वारा शुरू किया गया उद्योग किस श्रेणी में आता है और आप को MSMEs से online registration करने पर कितना loan मिल सकता है इसके बारे में भी आप को संक्षिप्त में बता रहा हु जो आप की जानकारी के लिए जरुरी है |Micro ( सूक्ष्म उद्योग )
इस श्रेणी में वे सभी उद्योग शामिल है जिनमे कम से कम 25 लाख रुपये तक की लागत की मशीने हो या इतनी ही राशी का इन्वेस्टमेंट हो। इसमें आप को 10 लाख रुपये तक ऋण मिल सकता है।Small Business ( लघु उद्योग )
इस श्रेणी में 25 लाख रुपये 5 करोड़ तक का इन्वेस्टमेंट होना जरूरी है और इतनी ही धन राशि का ऋण प्राप्त हो सकता है।Medium Business ( मध्यम उद्योग )
इसमें 5 करोड़ रुपये से लेकर 25 करोड़ रु तक की धनराशि का उपयोग या investment शामिल है। इतना ही आप को business loan मिल सकेगा।Source
प्रिय पाठकों, इस post के सम्बंध में आप का कोई सवाल है तो आप कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है ऐसी ही useful जानकारियां पढ़ने के लिए Blog को subscribe करना ना भूले।
धन्यवाद।
No comments:
Write commentsWe will remove spam comments instantly. Do not try to add any link into comments.